बहुत मजबूत हूं मै ये पूरी 🌍दुनिया जानती है,
बहुत कमज़ोर हूं मै ये सिर्फ 👸🏼तुम जानती हो.!
Alfaaz Shayari DP
👸🏼तुम्हारा हाथ छूटने के बाद
बड़े हल्के से पकड़ता हूं अब 🤵🏻♂️मैं सबकुछ.!
इश्क़ उसी से खामियाँ बेशुमार हों
ये खूबियों से भरे चेहरे इतराते बहुत हैं !!
वो सो जायेंगे 🫡किसी और की बाँहों में,
👸🏼तुम सिर्फ करवटें बदलते !!
जहाँ दूसरों समझाना मुश्किल हो जाये
वहां 🕵🏻♂️🥷🏻खुद को समझा लेना बेहतर होता है !
जिंदगी के सारे मुकाम पहले हासिल कर लो,
कहीं इश्क़ में उलझ गए तो बर्बाद होना तय है।
👮🏼तेरा बदलाअब मै अब दूसरों से लेता हूँ
जो मुझे चाहता है मै उसे छोड़ देता हूँ
जीतता हूँ जिन्हें 💑🏻मोहब्बत से
उनको गुस्से में हार जाता हूँ.!
इतना भी बेहतर न खोजो
कि बेहतरीन को ही खो दो।
पता कैसे मिले उस लापता का
जो गुम रहता हो अपने आप ही में।
रंग खुशबु और मौसम बहाना हो गया,
अपनी ही तस्वीर में 🧔🏻♀️चेहरा पुराना हो गया।
2 Line Alfaaz Shayari images
अगर 💑🏻मोहब्बत करने के काबिल हो
तो पहले 🕵🏻♂️🥷🏻खुद से 💑🏻मोहब्बत करो !
जिन्हें नीड नही आती, उन्ही को है मालूम
सुबह होने में कितने ज़माने लगते हैं
पकड़ी जब नब्ज मेरी, हकीम यूँ बोला
वो जिन्दा है तुझमे, तू मर चुका है जिसमे।
हुआ है तुझसे बिछड़ने के बाद ये मालूम ,
कि तू नहीं था 🙎🏻तेरे 🤝🏻साथ एक 🌍दुनिया थी।
🫠मेरे अपने करने लगे हैं बगावत आजकल,
गैरों को होने लगी है 💑🏻मोहब्बत मुझसे !
🫠मेरे पास ही है मगर ना जाने क्यों
अब वो शख्स गया सा लगता है.!
देखने वाले ने देखा है मुझे 🦹🏼तुमेशा अकेला,
पर 🤝🏻साथ रहती है तन्हाई, खामोशी 🫠मेरे 🦹🏼तुमेशा।
घर 💧जलरहा था मेरा, सब तमाशा देख रहे थे,
जिनसे उम्मीद थी मदद की, वो हाथ सेंक रहे थे.!
कुछ अधूरापन था, जो पूरा हुआ ही नही,
🧖🏾♂️कोई था मेरा, जो मेरा हुआ ही नही.!
ज़माने को नहीं जिसकी जरुरत
🤵🏻♂️मैं शायद वो जरुरी आदमी हूँ।
वक़्त यू रेत की तरह फिसलता रहा,
🧖🏾♂️कोई मिलता रहा तो 🧖🏾♂️कोई बिछड़ता रहा.!!
कुछ उसे भी दूरियां पसंद आने लगी थी,
और कुछ 🤵🏻♂️मैंने भी वक़्त मांगना छोड़ दिया।
जरा जरा सी बात पर 💝दिल तोड़ देते हो,
जब चाहा बात की, जब चाहो छोड़ देते हो.!
मेरी गैर मौजूदगी में तुझे कौन देखेगा,
🤝🏻साथ तो रहेंगे सब मगर 👮🏼तेरा ख्याल कौन रखेगा।
इश्क़ का ये खेल भी अनूठा है,
के आज 🦹🏼तुमारी जगह उसके पास 🧖🏾♂️कोई और बेठा है।
🧖🏾♂️कोई चराग जलाता नहीं सलीके से,
मगर सभी को शिकायत हवा से होती है।
अकेले ही तय करने पड़ते हैं कुछ सफर
जिंदगी के हर सफर में 🦹🏼तुमसफ़र नही होताा
कुछ अजीब सा चल रहा ये वक़्त का सफर,
एक गहरी 😔ख़ामोशी है बस 🕵🏻♂️🥷🏻खुद के अंदर.!
💑🏻मोहब्बत पहली, दूसरी या तीसरी नही होती
💑🏻मोहब्बत वही है जिससे बाद 💑🏻मोहब्बत ना हो.!!
2 Line Alfaaz Shayari images
वो नदी थी वापस मुड़ी नही,
मै समंदर था 🔥आगे बढ़ा नही..
बगैर उसके अब आराम भी नही आता,
वो जिसके लब पर मेरा नाम भी नही आता।
खो देते हैं, फिर खोजा करते हैं,
यही खेल 🦹🏼तुम जिंदगी भर खेला करते हैं.!
हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,
🦹🏼तुम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं।
तुझे सिर्फ 👮🏼अपना गम दिखता है,
पर अफसोस तुझे कितना कम दिखता है।
👮🏼अपना 🧖🏾♂️कोई मिल जाता तो 🦹🏼तुम फूट के रो लेते,
यहां सब गैर हैं तो हंस के गुजर जाएगी..!
दर्द 💑🏻मोहब्बत का ए दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा… ना दिखेगा… बस महसूस होगा..!
स🦹🏼तुमा स🦹🏼तुमा डरा सा रहता है,
ना जाने क्यों जी भरा सा रहता है।
Khamoosh Alfaaz Shayari Images
सफर ए जिंदगी में जब 🧖🏾♂️कोई, मुश्किल मकाम आया,
ना गैरों ने तवज्जो दी, ना 👮🏼अपना 🧖🏾♂️कोई काम आया…!
🦹🏼तुम पढ़कर किताब सीख लेंगे 💑🏻मोहब्बत सारी,
जरूरी नही सब कुछ आजमा कर देखा जाए।
झट से बदल दूँ इतनी न हैसियत, न आदत है मेरी
रिश्ते हों या लिबास मै बरसों…. चलाता हूँ….
यही सोचकर ज्यादा शिकवा नही किया 🤵🏻♂️मैंने,
की अपनी जगह हर 🧖🏾♂️कोई सही होता है..!
Alfaaz Shayari Image for Facebook
इतना साफ मत रख अपने दामन को,
🧑🤝🧑लोग अगर गंगा समझ बैठे तो गंदा कर देंगे!
कहानियां पूरी कैसे हों,
जब किरदार अधूरे हैं.!!
अपने चेहरे से जो जाहिर है छुपाएं कैसे,
💃🏻तेरी मर्जी के मुताबिक नजर आए कैसे.!
एक अजीब सी बेचैनी है 🙎🏻तेरे बिन,
रह भी लेते हैं.. रहा भी नही जाता।।
Alfaaz Shayari Image for Facebook
कैदी हैं सब यहां,
🧖🏾♂️कोई ख्वाबों का, 🧖🏾♂️कोई ख्वाहिशों का..!!
घाट का एक खामोश पत्थर हूं मै,
🤵🏻♂️मैंने नदी के हजार नखरे देखें हैं।
👸🏼तुम्हें पा लेते तो किस्सा खत्म हो जाता,
👸🏼तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी लंबी चलेगी.
जिसका ये ऐलान है कि वो मजे में है
या तो वो फकीर है या फिर नशे में है।
गुरुर उनका कुछ ऐसे तोड़ दिया 🦹🏼तुमने
अब उनको देख कर मुस्कुराना छोड़ दिया 🦹🏼तुमने
तुझे बेहतर बनाने की कोशिश में
तुझे ही 🕙वक़्त नही दे पा रहे 🦹🏼तुम,
माफ़ करना ये जिंदगी
तुझे ही नही जी पा रहे 🦹🏼तुम
कहने को शब्द नही लिखने को भाव नही
दर्द तो हो रहा है पर दिखाने को घाव नही


If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks