*** Mother Day Quotes ***
वो लिखा के लायी है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है।।
जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए,
कि मेरी माँ दिए से मेरे लिए काजल बनाती है
सीधा साधा भोला भाला 🙅मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ
यूँ तो 🙅मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।।
अपनी माँ को कभी न देखूँ तो चैन नहीं आता है,
❤️दिल न जाने क्यूँ माँ का नाम लेते ही बहल जाता है।।
*** Mother Day Quotes ***
कभी मुस्कुरा दे तो लगता है जिंदगी मिल गयी मुझको,
माँ दुखी हो तो ❤️दिल मेरा भी दुखी हो जाता है।।
गिन लेती है 🌄दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।।
तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक 🌄दिन,
माँ के 👄होंठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।
*** Mother Day Quotes ***
सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते
बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती है
अपना गंदा बच्चा भी माँ दूध का धुला कहती है।।
नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी भी माँ से ए खुदा,
तू जिसे 🕵🏽आदमी बनाता है, वो उसे इन्सान बनाती है।।
*** Mother Day Quotes ***




If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks