*** Love Couple Shayari ***
🙅🏼तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुआ,
हर शिकायत ने जैसे खुद ख़ुशी कर ली.
तेरे ही 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार से मेरा ये 💗दिल धड़कता है,
तेरे ही नाम से मेरा ये 💗दिल बहकता है,
🧝🏼♂️मेरे इस 💗दिल की वेबफाई को तो देखो,
मेरा है पर तेरे लिये ही धड़कता है.
किसी मोड़ पर उसका दीदार हो जाये,
काश उसे भी मुझ पर एतवार हो जाये,
उसकी पलके झुकें और इकरार हो जाये,
काश उसे भी मुझ से 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार हो जाये.
तुझ पर एतवार करना हैं,
💗दिल जान से 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार करना है,
मेरी ख्वाइश ज्यादा नही बस इतनी हैं,
तुझे हर लम्हे में अपना बना कर रखना है.
*** Love Couple Shayari ***
कभी कभी अपने सनम से ये 💗दिल रुठ जाता है,
फिर उसकी याद में ये 💗दिल टूट जाता है,
गलत फैमियों को जल्दी मिटाना ज़रूरी है,
वरना ये रिश्ता हमेशा के लिये टूट जाता है.
वहाँ मोहब्बत में पनाह मिले भी तो कैसे,
जहाँ मोहब्बत बेपनाह हो.
मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
साँसे खत्म हो सकती हैं, पर मोहब्बत नही.
कहता है पल पल 🙅🏼तुमसे हो कर 💗दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना.
🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार तो जिंदगी का अफसाना है,
🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार का तो अपना ही एक तराना है,
सबको पता है की इश्क में सिर्फ मिलते आंसू ही हैं,
फिर भी ये ज़माना इसका दीवाना है.
*** Love Couple Shayari ***
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं.
मोहब्बत के बाजार में हुस्न वालों की ज़रूरत नही होती,
जिस पर 💗दिल आ जाए वही खास होता है.
चाहता हूँ उसका नाम लिख दूँ,
अपनी हर शायरी के साथ,
लेकिन फिर सोचता हूँ,
बहुत भोली है मेरी जान,
कहीं बदनाम न हो जाए.
इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग,
💗दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग.
आँखों के सामने हमने हर पल आपको ही पाया है,
हमने तो हर पल इस 💗दिल में बस आपको ही बसाया है,
हम आपके बिना जिए भी तो कैसे,
क्या कोई अपनी जान के बिना भी जी पाया है.
*** Love Couple Shayari ***
नजरो से क्यों जलाती हो आग चाहत की,
जलाकर क्यों बुझाती हो आग चाहत की,
सर्द रातों में भी कराती हो तपन का एहसास,
हवा देकर क्यों बढ़ाती हो आग चाहत की.
तेरे इश्क से मिली है 🧝🏼♂️मेरे बजूद को शोहरत,
वरना मेरा ज़िक्र ही कहाँ था तेरी दास्तां से पहले.
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के 💗दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है.
न कर मेरी मोहब्बत पर शक पगली,
अगर सबूत देने पर आया तो तू बदनाम हो जायेगी.
बस एक छोटी सी हां कर दो,
और बस इस तरह 🧝🏼♂️मेरे नाम सारा जहाँ कर दो,
देते हैं हम ये गुलाब आपको,
बस अब ये अपनी मोहब्बत हमारे नाम कर दो.
*** Love Couple Shayari ***
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच 🧝🏼♂️मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है.
तुझको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा,
🌞दिन बदलेंगे,साल बदलेगा,
लेकिन 💗दिल का हाल नही बदलेगा.





If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks