कुछ रिश्ते जिस हाल में है उन्हें
वैसे ही छोड़ देना बेहतर होता है
कभी कभी उन्हें ज्यादा संभालने में 🕵🏻हम
खुद भी बिखरने लग जाते हैं।
यहां सच के 🤝🏻साथ झूठ नहीं चलते
ये रिश्ते हैं जनाब
यहां लुका छिपी नहीं खेलते।
साल भर मे रिश्ते कितने बदल जाते है
👩👩👧👧लोग जान से अनजान बन जाते हैं
तू से आप बन जाते है।
काश रिश्ते भी उस धूल की तरह ही होते
जिन्हें 🕵🏻हम सुबह बाहर निकाल भी देते तो
साँझ तक वापिस घर में ही मिलते।
इस चाहत में न जाने कितनों को मिला है दगा
🫅🏼तुमसे जुड़ा है रिश्ता मुझे कभी ऐसा ना लगा।
बहुत नाज़ुक सी है ये रेशम की डोर
🤹🏼तेरे इश्क़ का नशा है बिखरा चहुँ ओर।
रेशमी रिश्तों के ताने बाने बुने 🤹🏼तेरे संग
🤹🏼तेरे 🧑🏻❤️🧑🏼प्यार की स्याही में रंगा है पोर पोर।
मुझसे एक गलती क्या हुई 🫅🏼तुमने तो
अपने रिश्ते को ही गलत साबित किया।
रिश्तों की मौत कुदरती नहीं होती
उनका तो क त्ल किया जाता हैं।
कभी गलतफ🕵🏻हमी से तो कभी धोखे से
रिश्तों के वजूद को मिटाया जाता हैं।
रिश्ते में 🕵🏻हमारे 👩🏻🚀मैं उसे ❤️🔥दिलो जान से चाहता था
मगर वह बेवफा न जाने किस से ❤️🔥दिल लगाता था।
🫡किसी बिखरे हुए को संवारा है क़भी
🫡किसी रूठे हुए को मनाया है क़भी।
रिश्ते किस्मतों से मिला करते है जनाब
तहे ❤️🔥दिल से रिश्तों को निभाया है कभी।
जब भी उदासी भरी शाम आती है
तब अपने रिश्ते की याद काम आती है।
सच्चे रिश्तों की कद्र करना सिखिए
वो बड़ी किस्मतों से मिला करते हैं।
यूं जाया न किजिए वक्त हजारों पर क्यूंकि
मतलबी 👩👩👧👧लोग तो हर मोड़ पर मिला करते हैं।
रिश्ते में 🧑🏻❤️🧑🏼प्यार के न जाने कौनसी कमी थी
❤️🔥दिल में गहरा दर्द और आंखों में नमी थी।
झूठे रिश्ते स्टेटस
तुझे देखे बिन 👰🏻♀️तेरी तस्वीर बना सकता हूँ
तुझसे मिले बिना तेर हाल बता सकता हूँ।
है मेरी 🫱🏻🫲🏽दोस्ती 👩🏻🚀मैं इतना दम
अपनी आंख का आंसून 👰🏻♀️तेरी आंख से गिरा सकता हूँ।
🫱🏻🫲🏽दोस्ती एक साहिल है तुफानों के लिये
🫱🏻🫲🏽दोस्ती एक आइना है अरमानो के लिये।
दोस्त एक मेहफिल है अंजानो के लिये
दोस्त एक खवाहिश है आप जैसे दोस्त को पाने के लिये।
जज्बाते इश्क़ आकाम ना होने देंगे
❤️🔥दिल कि 🌍दुनिया 👩🏻🚀मैं कभी शाम ना होने देंगे।
🫱🏻🫲🏽दोस्ती क हर इल्ज़ाम अप्ने सर पर ले लेंगे
पर दोस्त 🕵🏻हम 🫅🏼तुम्हे बद्नाम ना होने देंगे।
ज़िंदगी नहीं 🕵🏻हमे दोस्तों से 🧑🏻❤️🧑🏼प्यारी
दोस्तो के लिए हाज़िर है जान 🕵🏻हमारी।
आंखो 👩🏻🚀मैं 🕵🏻हमारी आंसू है तो क्या
जान से भी 🧑🏻❤️🧑🏼प्यारी है मुस्कान 🫅🏼तुम्हारी।
🤝🏻साथ रहते रहते यु ही न 🕙वक़्त गुजर जायगा
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा।
जी लो ये पल जब 🕵🏻हम 🤝🏻साथ है
कल का क्या पता 🕙वक़्त कहाँ ले जायेगा।
अनमोल रिश्ते स्टेटस
❤️🔥दिल मे बसी है उल्फत जिस 🧑🏻❤️🧑🏼प्यार की
उस के बिना जिया नहीं जा सकता।
चाहने से हर बात नही होती
थोडे से अंधेरे से रात नही होती।
जिन्हे 🕵🏻हम जान से ज्यादा चहते है
उनसे हर रोज़ मुलकात नही होती।
दुर कही वादि में रहता है वो
हर लम्हा खयाल मे रह्ता है वो।
कैसा है वोह किस हाल मे है वो
❤️🔥दिल के हर सवाल मे रह्ता है वो।
ज़िंदगी सिर्फ 👩🏼❤️👩🏽मोहब्बत ही नहीं कुछ और भी है
ज़ुल्फ़ों रुख्सार कि जन्नत ही नहीं कुछ और भी है।
भूख और प्यास की मारी हुइ इस 🌍दुनियां 👩🏻🚀मैं
इश्क़ एक हक़ीकत नहीं कुछ और भी है।






If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks