Khubsurti ki Tareef Shayari | Ishq Shayari | zahar shayari | Yakeen Shayari - Shayari khajana365

Deepak Kumar Bind

 

** Khubsurti ki Tareef Shayari **

Khubsurti ki Tareef Shayari | Ishq Shayari | zahar shayari | Yakeen Shayari - Shayari khajana365


एहसास के दामन में आंसू गिरा कर देखो,

🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार कितना है कभी हमे आज़मा कर देखो,

बिछड़ कर 🙅🏼तुमसे क्या होगी 💗दिल की हालत,

कभी किसी आईने पर पत्थर गिरा कर देखो.



💗दिल डूब कर रह जाता है तेरे इन आंखों के प्यालों में,

ये 💗दिल उलझ कर रह जाता है तेरे मासूम सवालों में,

तुझसे बढ़ कर न कोई है और न कोई होगा,

तू सबसे हसीन है सब हुस्न वालों में.



सूखे पत्तो से 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार कर लेंगे हम,

खुद पर फिर से ऐतबार कर लेंगे हम,

सिर्फ एक बार कह दो 🙅🏼तुम 🧝🏼‍♂️मेरे हो सनम,

कसम से तेरा जिंदगी भर इंतज़ार कर लेंगे हम.


** Khubsurti ki Tareef Shayari **


मेरी हर अदा का आइना तुझसे से है,

मेरी हर मंजिल का रास्ता तुझसे है,

कभी दूर न होना मेरी जिंदगी से,

मेरी हर ख़ुशी का वास्ता तुझसे है.



💗दिल का एहसास जानना है तो 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार करके देखो,

अपनी आँखों में किसी को उतार कर तो देखो,

चोट उन्हें लगेगी दर्द 🙅🏼तुम्हे होगा,

जरा अपना 💗दिल एक बार हार कर तो देखो.


Khubsurti ki Tareef Shayari | Ishq Shayari | zahar shayari | Yakeen Shayari - Shayari khajana365


मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की दुआ मांगी है,

मैंने तो सिर्फ हर दुआ में तेरी ही वफ़ा मांगी है,

ये दुनिया लाख जले हमारी मोहब्बत से,

लेकिन मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सज़ा मांगी है.



हाल तो पूछ लू तेरा, पर डरता हूँ,

जब जब सुनता हूँ आवाज़,

तेरी मोहब्बत सी हो जाती है.



किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है,

और एक 💗दिल की चाबी दूसरे के पास होती है.


** Khubsurti ki Tareef Shayari **


मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,

मोहब्बत का कोई चहरा नही फिर भी वो हसीन है.



वो पूँछतें हैं हमसे की क्या हुआ,

अब हम उन्हें कैसे बताएं,

उन्ही से इश्क हुआ.



तेरा ख्याल भी है क्या गजब,

जो न आये तो आफत,

और जो आ जाए तो कयामत.


Khubsurti ki Tareef Shayari | Ishq Shayari | zahar shayari | Yakeen Shayari - Shayari khajana365


बस 🙅🏼तुम ही 🙅🏼तुम हो अब तो मेरी निगाहों में,

हमने तो निगाहें बिछा रखी हैं तेरी राहों में,

जिंदगी भर की बेकरारी को करार आ जाये,

अगर समेट लूँ कभी तुझे अपनी बाँहों में.



काश मेरी जिंदगी में भी वो 🌞दिन आये,

मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये.



आग सूरज में होती है,

पर जलना ज़मी को पड़ता है,

मोहब्बत निगाहों से होती है,

पर तड़पाना 💗दिल को पड़ता है.


** Khubsurti ki Tareef Shayari **



कुर्बान हो जाऊँ,

उस दर्द पर जिसका इलाज सिर्फ 🙅🏼तुम हो.



💗दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता,

हर रास्ते का कोई मुकाम नही होता,

अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ,

कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता.



मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,

क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से.


Khubsurti ki Tareef Shayari | Ishq Shayari | zahar shayari | Yakeen Shayari - Shayari khajana365


इनकार भी करते हैं इकरार के लिए,

नफरत भी करते हैं 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार के लिए,

उल्टी ही चाल चलते है 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार करने बाले,

आँखे बन्द करते हैं दीदार के लिए.



मने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है,

की लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे.


** Khubsurti ki Tareef Shayari **


💗दिल में मोहब्बत हो तो 💗दिलबर सुहाना लगता है,

हो ✋हाथो में ✋हाथ हो तो सफर सुहाना लगता है,

फुर्सत के कुछ पल चुरा कर जिंदगी से,

जब वो घर में रहते हैं तो घर सुहाना लगता है.



🙅🏼तुम्हारे ही 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार में ये मेरा जीवन चहकता है,

🙅🏼तुम्हारे बिना ये मेरा पागल मन बहकता है,

इस 🧝🏼‍♂️मेरे 💗दिल की वेबफाई तो देखो,

मेरा है पर 🙅🏼तुम्हारे लिये धड़कता है.



इश्क के दरिया में डूब के पार उतर जाएंगे,

एक दूजे की बाहों में आकर सवर जाएंगे,

बसाये रखेंगे सदा एक दूजे को इस 💗दिल में,

जो कभी बिछड़े तो हम दोनों ही मर जाएंगे.



मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है,

मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है.


** Khubsurti ki Tareef Shayari **

Khubsurti ki Tareef Shayari | Ishq Shayari | zahar shayari | Yakeen Shayari - Shayari khajana365


🧝🏼‍♂️मेरे 💗दिल में तेरे लिए 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार आज भी है,

माना की तुझे 🧝🏼‍♂️मेरे 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार पर शक आज भी है,

नाव में बैठ कर धोये थे ✋हाथ तालाब के पानी में,

उस तालाब में तेरे ✋हाथो की मेहँदी की खुशबू आज भी है.



मैंने कहा जान है तू मेरी,

मैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरी,

कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत,

क्योंकि पहचान है तू मेरी.



तेरे 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार में एक नशा है,

इसलिये ही ये दुनिया हमसे खफ़ा हैं,

मत करना हमसे इतनी मोहब्बत,

की तेरा 💗दिल ही तुझसे पूंछे की तेरी धड़कन कहाँ है.



कुछ नशा तो आपकी बात है,

कुछ नशा तो ये धीमी बरसात का है,

आप यूँ ही हमे शराबी न कहिए,

क्योंकि कुछ नशा तो आपकी मुलाकात का है.



वो 💗दिल ही क्या जो वफ़ा न करे,

तुझे भूल कर जिए कभी खुदा न करे,

रहेगी तेरी मोहब्बत जिंदगी बन कर,

वो बात और है जिंदगी वफ़ा न करे.


Khubsurti ki Tareef Shayari | Ishq Shayari | zahar shayari | Yakeen Shayari - Shayari khajana365


बन्द आँखों में चले आते हो मेरी अपनों की तरह,

और आंख खुलतें ही चले जाते हो सपनो की तरह.



इश्क के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,

इस्क में लोग कुछ खोते हैं तो कुछ पाते है,

इश्क तो एक गुलाब है जो सब तोडना चाहते हैं,

लेकिन हम तो ये गुलाब आपको देना चाहते हैं


** Khubsurti ki Tareef Shayari **






Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !