तुमसे मिले हैं जबसे, जी चाहता है की अब बिछड़ जाएं सबसे - love shayari | Romantic Shayari - Shayarikhajana365

Deepak Kumar Bind

 

*** Romantic Shayari ***


तुमसे मिले हैं जबसे, जी चाहता है की अब बिछड़ जाएं सबसे - love shayari | Romantic Shayari - Shayarikhajana365


काश 🙅🏼तुम पूंछो की हम 🙅🏼तुम्हारे क्या लगते हैं,

और हम 🙅🏼तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ.



🙅🏼तुम ही से डरते हैं, 🙅🏼तुम्ही पे मरते हैं,

🙅🏼तुम ही जिंदगी ही हमारी,

🙅🏼तुम्ही से हम सबसे ज्यादा 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार करते हैं.


*** Romantic Shayari ***


जिक्र करता है ये 💗दिल सुबह शाम तेरा,

बहते हैं आँसू और बनता है नाम तेरा,

किसी और को क्यों देखे ये आँखे मेरी,

जब 💗दिल पर लिखा है 🧝🏼‍♂️मेरे नाम तेरा.



🧝🏼‍♂️मेरे 💗दिल पर उसके 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार का उधार रहता है,

मेरी आंखों में उसके लिये 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार बेशूमार रहता है,

उसके बिना 🌞दिन का चैन गया और रातों की नींद गई,

बस धड़कता इस 💗दिल में वो 💗दिलदार रहता है.



मोहब्बत करना है, फिर से करना है,

बार बार करना, हजार बार करना है,

लेकिन सिर्फ 🙅🏼तुम से ही करना है.



ज़रूरी नही है, इश्क में बाहों के सहारे ही मिले,

किसी को जी भर कर महसूस करना भी मोहब्बत है.

तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,

तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है.


*** Romantic Shayari ***

तुमसे मिले हैं जबसे, जी चाहता है की अब बिछड़ जाएं सबसे - love shayari | Romantic Shayari - Shayarikhajana365


मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,

ये 💗दिलो की दुनिया सज़ा कर तो देखो,

तुझे हो न जाए मोहब्बत तो कहना,

ज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो.



कभी न पीने की कसम खा लुंगा,

साथ जीने मरने की कसम कहा लुंगा,

बस एक बार मुझको अपनी आंखों से पिला दे,

शराफत से जीने की कसम खा लुंगा.


*** Romantic Shayari ***


किसी न किसी बहाने से आपको याद करते हैं,

अपनी रूह में आपको हम महसूस करते हैं,

इतनी बार तो आप सांस भी नही लेते होंगे,

जितनी बार हम आपको याद करते हैं.



गिले शिकवे 🧝🏼‍♂️मेरे 💗दिल से न लगा लेना,

जो कभी रुठू तो मुझे मना लेना,

जिंदगी का क्या पता कल हो न हो,

लेकिन जब भी मिलूँ, मुझे गले से लगा लेना.



इसका एहसास किसी को न होने देना,

की तेरी चाहतों से चलती हैं साँसे मेरी.



मुझे तो न कोई आसमान चाहिये,

मुझे तो न कोई जहाँ चाहिये,

तू तो सितारों की एक महफ़िल है,

बस उस पूरी महफ़िल में से बस एक तू चाहिए.


Love Shayari


हर रात एक धुन गुनगुनाती है,

हर फूल से महक आती है,

हमारा ख्याल आपको आये या न आए,

लेकिन हमे तो बस आपकी ही याद आती है.


तुमसे मिले हैं जबसे, जी चाहता है की अब बिछड़ जाएं सबसे - love shayari | Romantic Shayari - Shayarikhajana365 


जाने क्या मासूमियत है तेरे चहरे में,

आमने सामने ज्यादा छुप छुप के देखने में मज़ा आता है.



*** Romantic Shayari ***



कितना चाहता हूँ तुझे मुझे बताना नही आता,

बस इतना जानता हूँ मुझे तेरे बिन रहना नही आता.



🙅🏼तुमसे मिले हैं जबसे, जी चाहता है,

की अब बिछड़ जाएं सबसे.



मदहोश मत करो मुझे अपना चेहरा दिखा कर,

मोहब्बत अगर चेहरे से होती तो खुदा 💗दिल नही बनाता.



अदा है, ख्वाब है, तकसीम है, तमाशा है,

मेरी इन आंखों में एक शख्श बेतहाशा है.




Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !