एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो, ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई - Zindagi Status Shayari in Hindi | Status Shayari - Shayarikhajana365

Deepak Kumar Bind

 

[ Zindagi Status Shayari in Hindi ]


एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो,  ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई - Zindagi Status Shayari in Hindi | Status Shayari - Shayarikhajana365



एक उम्र गुस्ताखियों के लिए भी नसीब हो,

ये सफलता तो बस अदब में ही गुजरी।



जिंदगी की तजुर्बे शायरी

हंसकर जीना टास्क है आजीविका का,

यही किस्सा काम करने लायक है,

बीता हुआ पल कभी लौट कर नहीं आता,

यही सबसे बड़ा कसूर है।



अब तो अपनी तबीयत भी जुदा लगती है,

सांस लेता हूं तो जहर को हवा लगती है,

कभी रज़ी तो कभी मुझसे ख़फ़ा लगती है,

ज़िंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है।



अब तो अपनी तबीयत भी जुदा उभयलिंगी है,

सांस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा कंपन करती है,

कभी राजी तो कभी मुझसे खफा कंपन है,

जीवन तू ही बताता है तू मेरी क्या महसूस करता है।



जहां जहां कोई ठोकर है मेरी किस्मत में,

वहीं वहीं लिए फिरती है मेरी जिंदगी मुझको।



जहाँ जा नो ठोकर है मेरी किस्मत में,

उसी समय फिरती है मेरी ज़िंदगी मुको।



रोज दिल में हसरतों को जलता देख कर,

ठक चुका हूं जिंदगी का ये रवैया देख कर।



रोज 💗दिल में हसरतों को जलता देख कर,

असफल रहने का ये रवैया देख रहा हूं।



ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,

कुछ उम्मीद, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,

वन्य जीवन का इतना ही सामान बचा पाया हूँ।



जिंदगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,

जुल्फ-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,

भूख और प्यार की मारी हुई इस दुनिया में,

इश्क ही एक हकीकत नहीं कुछ और भी है।




थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूं,

ये क्या काम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूं,

कुछ उम्मिदीन, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,

जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूं।



जिसका पूरा नाम काम करता है मैंने पाया है,

एक कमजोर सी हुंकृति के सिवा कुछ भी नहीं।



कुछ इस तरह से जीने वालों ने जीने का उदाहरण दिया है,

धूल में धूल और हवा में बज गया।



एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो,  ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई - Zindagi Status Shayari in Hindi | Status Shayari - Shayarikhajana365


जिंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हम ने,

एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं।



ये कशमकश है कैसे बेहतर प्रदर्शन करें,

संदेशों को काटे या शीट को बड़ा करें।



ये कश्मीर काश है कैसे बसर जिंदगी करें,

पायरों को काट फेंके या चादर बड़ी करें।



खुशी में भी आंखें आंसू बहती रही,

जरा सी बात देर तक रुलाती रही,

कोई खो के मिल गया तो कोई मिल की खो गया,

ज़िंदगी हमको बस ऐसे ही आज़ादी रही।



खुशी में भी नींद भरी बहाती रही,

जरा सी बात देर तक रुलाती रही,

कोई मिल गया तो कोई मिल खो गया,

हम ऐसे ही नौकरी कर रहे हैं।



ज्यादा ख्वाहिशें नहीं ऐ जिंदगी तुझसे,

बस अगला कदम पिछले से बहरीन हो।



ज्यादा धुवेशें नहीं काम करने वाला,

बस अगला कदम पिछले से सबसे बढ़िया।



ये सब कुछ बिकता है दोस्तो

रहना जरा संभल के,

बेचने वाले हवा भी बेचते हैं

गुब्बरों में दाल के।



यहां सब कुछ बिकता है दोस्तों

जरा जरा संभाल के,

बेचने वाले भी हवा में बेचते हैं

गुब्बरों में डाल के।



सबक वो हमको पर हैं हैं जिंदगी ने के हम,

हुआ था जो इल्म किताब से वो भी भूल गए।



सब वो हमको पढ़ाई कर रहे हैं सीखने ने कि हम,

हुआ था जो इल्म किताबों से वो भी भूल गए।



हर एक चेहरे हो ज़खमो का आयना ना कहो,

ये जिंदगी तो है रहमत इसे सजा ना कहो।



हर एक चेहरे को ज़ख़्मों का आईना न कहें,

ये जीविका तो है रहमत इसे सज़ा न कहो।



देखा है जिंदगी को कुछ इतना करिब से,

चेहरे तमाम लगाने लगे हैं अब तो अजीब से।



एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो,  ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई - Zindagi Status Shayari in Hindi | Status Shayari - Shayarikhajana365

मेहनत को इतने करीब से देखा है,

चेहरे पर सब लगने लगे हैं अब तो अजीब से।



छोड़ ये बात के मिले ज़ख्म कहाँ से मुझको,

जिंदगी इतना बता कितना सफर बाकी है।



छोड़ो ये बात कि मिले ज़ख़्म पाँ से मुझको,

इतना बता दें कि कितनी यात्रा करना बाकी है।



ऐ जिंदगी, तोडकर हमको ऐसे बिखेरो इस बार,

ना फिर से टूट पाए हम, और ना फिर से जुड़ पाए तू।



ऐ मेहनत, तोड़ कर हमको ऐसे बिखेरो इस बार,

न फिर से टूटे पायें हम, और न फिर से जुड़ पाए तू।



कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं जीने में ऐ दोस्त,

इंसान बच जाता है मगर ज़िंदा नहीं रहता।



कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं जिंदगी में ऐ दोस्त,

इंसान बच तो जाता है मगर जिंदा नहीं रहता।



जब भी सुलझना चाहा जिंदगी के सवालों को मैंने,

हर एक सवाल में जिंदगी मेरी उलझती चली गई।



जब भी सुलझाना चाहना संतुष्टि के सवालों को मैंने,

हर एक सवाल में मेरी ज़िंदगी उलझ गई।



मंजिल मुझे छोड़ गई रस्टन ने संभल लिया

जिंदगी तेरी जरात नहीं मुझे हडसों ने पल लिया।



मंजिलें मुझे छोड़ें विस्तृत ने संभाल लिया,

जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।



जिंदगी लोग जैसे मरहम-ए-गम जानते हैं,

जिस तरह हम ने गुजरी है वो हम जानते हैं।



जीवित लोग जिसे समान-ए-गम जानते हैं,

जिस तरह हम ने गुज़ारी है वो हम जानते हैं।



कितना और बदलो खुद को जिंदगी जीने के लिए,

ऐ जिंदगी मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे।



एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो,  ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई - Zindagi Status Shayari in Hindi | Status Shayari - Shayarikhajana365


कितना और बदलो खुद को जीने के लिए जीने के लिए,

ऐ मेहनत, मुझको थोड़ा सामु में बाकी रह गया।



नाराज है तो छोड़ दे तन्हामुको,

ऐ रोज़ मुझे रोज़ तमाशा न बनाया जाए।



मुझसे नाराज है तो छोड़ दे तनहा मुझको,

ऐ ज़िंदगी मुझे रोज़ रोज़ तमाशा ना बनाया कर।



धूप में निकलो घाटों में नहा कर देखो,

जिंदगी क्या है किताब को हटाकर देखो।



धूप में निकलो घटाओं में नहाकर देखें,

नौकरी छोड़ना क्या है, इस पर ध्यान दें।



कभी खोले तो कभी जुल्फ को बिखरे हैं,

जिंदगी शाम है और शाम ढली जाए।



कभी लाइन तो कभी ज़ुल्फ़ को अलगाए है,

जीवंतता है और शामें ढलती रहती हैं।



जिंदगी से पूछिए ये क्या चाहता है,

बस एक आपकी वफ़ा चाहती है,

कितनी मासूम और नादान है ये,

खुद बेवफा है और वफा चाहता है।



प्रेमिका से पूछने वाले ये क्या चाहते हैं,

बस एक आपकी वफा चाहता है,

कितना मासूम और नादान है ये,

खुद बेवफा है और वफ़ा चाहती है।



जिंदगी तू कोई दरिया है के सागर है कोई,

मुझको मलूम तो हो कौन से पानी में हूं मैं।



सफलता की कोई दरिया नहीं है कि सागर है कोई,

मुझको आसान तो हो कौन से पानी में हूँ।



वो जिंदगी जिसे समझा था कहकहा सबने,

हमारे पास खड़ी थी तो रो राही थी अभी।



वो हासिल जो समझा था कहकहा सबने,

हमारे पास खड़ी थी तो रो रही थी अभी।



दौड़ी भगती जिंदगी का

यही तोफा है,

खूब लूटते रहे अपनापन

फिर भी लोग खफा हैं।



एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो,  ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई - Zindagi Status Shayari in Hindi | Status Shayari - Shayarikhajana365



दौड़ती भागती जिंदगी का यही तो है,

खूब लुटाते रहे अपनापन

फिर भी लोग खफा हैं।



जीवन सिर्फ मोहब्बत कुछ और भी है,

ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत कुछ और भी नहीं है,

भूख और पत्तों की मारी हुई इस दुनिया में,

इश्क़ ही इसमें शामिल नहीं है और कुछ भी है।



जीवन ने हमें बहुत कुछ सिखाया है,

कभी हंसाया है तो कभी रुलाया है,

लेकिन जो हर हाल में खुश हो कर गुजारा करते हैं

अपना जीवन, तो जीवन ने उसके आगे अपना सर झुकाया है।



लडाया है जीतना वो संभल जाएगा,

देर आने पर वो भी जाहिर बदल जाएगा,

आज कहें हो ये क्या-क्या लिखें हो

🙅🏼तुम दृश्य सागरना 🧝🏼‍♂️मेरे गीत जब कलेगा गाय।



न कर शुमार के हर शाय गिनी नहीं जाति,

ये जिंदगी है हिसाबों से जी नहीं जाती।



न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,

ये उपलब्धि है होश से जी नहीं पाएंगे।



ये ज़िन्दगानी तो बहुत रोशनी करती है,

दम तो हमारी ख्वाइशें निकाल दिया करती हैं।



हासिल-ए-ज़िंदगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,

ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो नहीं हो रहा।



एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो,  ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई - Zindagi Status Shayari in Hindi | Status Shayari - Shayarikhajana365

हासिल-ए-जिंदगी हसरतो

के सिवा और कुछ भी नहीं,

ये किया नहीं, वो हुआ नहीं,

ये मिला नहीं, वो रहा नहीं।



सिखा न शक जो उम्र भर सभी किताबे मुझे करीब से

कुछ पढ़े और न जाने कितने सबक सीखने के लिए।



सब हमसे शिकायत करते हैं..की हम पत्थर होते जा रहे हैं,

कोई इन हालात से भी तो पूछें, जो खराब से बदतर होते जा रहे हैं।



Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !