Love Shayari | Love Image With text Shayari | Love Qoutes - Shayari Khajana365

Deepak Kumar Bind


Love Shayari | Love Image With text Shayari | Love Qoutes - Shayari Khajana365Love Shayari | Love Image With text Shayari | Love Qoutes - Shayari Khajana365Love Shayari | Love Image With text Shayari | Love Qoutes - Shayari Khajana365Love Shayari | Love Image With text Shayari | Love Qoutes - Shayari Khajana365



मेरी जिंदगी में अगर कोई

स्पेशल है…. तो वो….

सिर्फ 🙅🏼तुम हो



🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार उसे करो जो 🙅🏼तुमसे 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार करे,

खुद से भी ज्यादा 🙅🏼तुम पर ऐतबार करे!

🙅🏼तुम बस एक बार कहो कि रुको

“दो पल और वो उन “दो पलो” के लिए

पूरी जिंदगी इंतजार करे!



दुआ है के अल्लाह पाक आप के

जान, माल, ईमान, आबरू, रोजी, इल्म

घर, कारोबार, दसतरखाना, औलाद,

ज़िंदगी, इबादते, खुशियां तक़वा, इखलास

इख़लाक़, आजिज़ी आजिज़ी, इंक़सारी, सादगी,

उम्र, रहमतें, बरकत में अता फरमा 




बन के अजनबी मिले थे

जिन्दगी के सफर में,

इन यादों के लम्हों को मिटायेंगे नही,

अगर याद रखना फितरत है।

आपकी तो वादा है हम भी आपको

कभी भुलायेंगे नही



कभी खफा मत होना हमसे

पता नहीं जिंदगी कब तक

साथ निभायेगी. अगर आप

भी हमसे रूठ जाओगे तो मौत

जिन्दगी से पहले आ जायेगी



Love Shayari | Love Image With text Shayari | Love Qoutes - Shayari Khajana365


हमारी किसी बात से खफा मत होना,

नादानी से हमारी नाराज़ मत होना.

पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना,

चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना..



एक 🙅🏼तुम पर ही तो जान से

ज्यादा भरोसा है

वरना 💗दिल जैसी कीमती चीज

कौन किसको देता है।



नज़रे 🙅🏼तुमे देखना चाहे

ती आँखों का क्या कसूर

हर पल याद 🙅🏼तुम्हारी आये

तो साँसों का क्या कसूर

वैसे तो सपने पुछकर नहीं आते

पर सपने तेरे ही आये

तो हमारा क्या कसूर


लधाहते हैं 💗दिल बड़ा नादान होता है

💗दिल जब भी किसी से 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार करता है

तो अमीर- गरीब, गोरा-काला और उम्र

देखकर 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार नहीं करता है 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार हमेशा

💗दिल से ही होता है जिस पर हमारा बस

नहीं होता है



सारी दुनिया की खुशी एक तरफ

और 🙅🏼तुमसे मिलने की खुशी एक तरफ



Love Shayari | Love Image With text Shayari | Love Qoutes - Shayari Khajana365


तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे

🧝🏼‍♂️मेरे 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार की तकदीर में मुस्कान लिख दे.

ना मिले जिंदगी में कभी भी

दर्द उसको,चाहे उसकी किस्मत में

मेरी जान लिख दे..!!!



हमसे कोई खता हो जाए तो माफ कर देना

हम याद ना कर पाए तो माफ कर देना

💗दिल से तो कभी हम भूलते नहीं आपको पर

याद करने में देर हो जाए तो माफ कर देना



मत पूछना कभी दोबारा,

कि 🙅🏼तुम 🧝🏼‍♂️मेरे क्या लगते हो,

जैसे 💗दिल के लिए धड़कन जरूरी है

वैसे मेरी साँसों के लिए 🙅🏼तुम जरूरी हो..!!



धीरे से आकर हमारे 💗दिल में उतर जाते हो,

खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो,

अब तो 🙅🏼तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,

सोतें जागते बस 🙅🏼तुम ही 🙅🏼तुम नजर आते हो।



तेरी यादों में खोए रहने में भी अलग

ही मजा है कमबख़्त 💗दिल इसी बहाने

मुस्कुराता जो रहता है।




मेरी इस दीवानगी में कुछ कसूर

🙅🏼तुम्हारा भी है…

🙅🏼तुम इतने 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यारे ना होते तो हम भी…

इतने 🧑🏾‍❤️‍💋‍🧑🏼दीवाने ना होते…!



Love Shayari | Love Image With text Shayari | Love Qoutes - Shayari Khajana365Love Shayari | Love Image With text Shayari | Love Qoutes - Shayari Khajana365Love Shayari | Love Image With text Shayari | Love Qoutes - Shayari Khajana365Love Shayari | Love Image With text Shayari | Love Qoutes - Shayari Khajana365Love Shayari | Love Image With text Shayari | Love Qoutes - Shayari Khajana365Love Shayari | Love Image With text Shayari | Love Qoutes - Shayari Khajana365


बहोत दुरीयां है हम दोनों के बिच,

मगर आप से ज्यादा कोई करीब

नही!!



Love Couple Shayari with Image | 



कुछ 🌞दिन और ही सही,

मगर जब भी मिलेंगे तो

मुलाकात रोमांटिक होगी जान !



उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं

तेरे 💗दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं

झूठ कहूं तो सब कुछ है 🧝🏼‍♂️मेरे पास

और सच कहूं तो तेरे सिवा

कुछ नहीं है खास…



कुछ दोबल पर माज़ करते है,

तो कुछ शोहरत पर नाज़ करते है,

हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है,

इसलिए हम अपनी किस्मत पे

नाज़ करते है।




बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है फिर सोच 🧝🏼‍♂️मेरे लिए

सांसों में रहकर 🙅🏼तुम हमारे मेहमान बन गए

बाते ऐसी की कि हमारी मुस्कान बन गए

लोग पास रहकर हमारे ना बन सके

और आप दूर रहकर भी हमारी जान बन गए

Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !