[ life shayari in Hindi ]
बख्शा है ठोकरों ने सँभलने का हौसला,
हर हादसा ख्याल को गहराई दे गया।
🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार तब तक रहता है जब तक की वजूद
और मौजूद की बात हो-नहीं तोजरुरी
और मज़बूरी रस्ते ही बदल देते है
कागज़ की कश्ती से पार जाने की ना सोच,
चलते हुए तुफानो को ✋हाथ में लाने की ना सोच,
दुनिया बड़ी बेदर्द है,इस से खिलवाड़ ना कर,
जहाँ तक मुनासिब हो,💗दिल बचाने की सोच।
कुछ लोग रिश्ते मतलब से बनाते है,
लेकिन उसमे लोग कुछ नही पाते है,
पर जो लोग रिश्ते 💗दिल से बनाते है,
वो कुछ न पाकर भी सब कुछ पाते है।
दुनिया का बोझ जरा 💗दिल से उतार दे,
छोटी सी जिंदगी है हँस के गुजार दे.
अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते।
Khubsurti ki Tareef Shayari
मेरी खामोशी थी जो सबकुछ सह गयी,
उसकी यादें ही अब इस 💗दिल में रह गयी,
थी शायद उसकी भी कोई मज़बूरी,
जो मेरी जिंदगी की कहानी अधूरी ही रह गयी!!
🙅🏼तुम सचमुच जुड़े हो गर मेरी जिंदगी के साथ,
तो कुबूल करो मुझको मेरी हर कमी के साथ !!
जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िंदगी थी बस,
उसके बाद तो बस ज़िंदगी ने गुजारा है मुझे।
Jo Teri Chaah Mein Gujri
Wahi Zindagi Thi Bas,
Uske Baad Toh Bas
Zindagi Ne Gujara Hai Mujhe.
एक 🌞दिन जब उम्र ने तलाशी ली,
तो जेब से लम्हे बरामद हुए..कुछ ग़म के थे,
कुछ नम से थे कुछ टूटे हुए थे,
बस कुछ ही सही सलामत मिले.जो बचपन के थे!!
ग़म न कर ज़िन्दगी बहुत बड़ी है
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख
तकदीर खुद तुझसे मिलने बहार खड़ी है
इस उम्मीद से मत फिसलो, कि 🙅🏼तुम्हें कोई उठा लेगा,
सोच कर मत डूबो दरिया में,कि 🙅🏼तुम्हें कोई बचा लेगा…
ये दुनिया तो एक अड्डा है,तमाशबीनों का दोस्तों…
गर देखा 🙅🏼तुम्हें मुसीबत में तो,यहां हर कोई मज़ा लेगा
Bakhsha Hai Thokaron Ne Sambhalne Ka Hausla,
Har Haadsa Khayal Ko Gahraayi De Gaya.
जिस उम्र में इंसान ख्वाहिश रखता है,
उसमें तजुर्बे मिल रहे हैं,
ऐ खुदा क्या ज़िन्दगी में हम इतने गुनाहकर रहे हैं।
मुझसे नाराज है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ज़िन्दगी मुझे रोज रोज तमाशा न बनाया कर।
इस जिंदगी में कहाँ मिलते है समझने वाले,
अक्सर लोग हमे समझा कर चले जाते हैं।
किसी ने क्या खूब लिखा है
कल न हम होंगे न गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा,
जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।
रोने से किसी को पाया नहीं जाता,
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता,
वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए!
Yakeen Shayari
Haath Shayari
हम तो रोज़ खुद को पढ़ते हैं,
और रोज़ छोड़ देते हैं,
हम तो हर रोज़ जिंदगी का एकपन्ना मोड़ देते हैं।
तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ,
ज़िंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूँ,
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ।
किस्मत पर नाज़ है तो वजह तेरी रहमत..
खुशियां जो पास है तो वजह तेरी रहमत..
🧝🏼♂️मेरे अपने 🧝🏼♂️मेरे साथ है तो वजह तेरी रहमत..
मैं तुझसे मोहब्बत की तलब कैसे न करूँ..
चलती जो ये सांस है तो वजह तेरी रहमत..
नही मांगता ए खुदा की जिंदगी साल की दे,
दे भले चंद लम्हो की मगर कमाल की दे।
ज़िन्दगी का अनुभव थोड़ा कच्चा है,
जितना समय गुज़र गया.. अच्छा है,
अपना घरौंदा ख़ुशी से चहके सदा,
हम बड़े हो गए पर 💗दिल तो बच्चा है।
दर्द क्या होता है बताएगे किसी रोज,
इस 💗दिल की गजल सुनाएंगे किसी रोज,
उड़ने दो इन परिंदों को आजाद फिजाओ में,
हमारे हुए तो लौट आएंगे किसी रोज!!
झूठ भी क्या गजब की चीज़ है,
अगर खुद बोलो तो मीठा लगता है,
और कोई दूसरा बोले तो कड़वा लगता है।
तूने तो रुला कर रख दिया ए-ज़िन्दगी
जा कर पूछ मेरी माँ से कितने लाडले थे हम
ज़िन्दगी में एक बात हमेशा याद रखना
हमें तब तक कोई हरा नहीं सकता
जब तक हम खुद सेन हार जाये
जिंदगी के राज है तो राज रहने दो,
अगर हैं कोई एतराज तो रहने दो,
पर जब 💗दिल करे हमें याद करने को,
तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो!
जिंदगी भी कितनी अजीब है,जो कभी सोचा वो कभी मिला नही,
जो पाया कभी सोचा नही,और जो मिला रास आया नही,
जो खोया वो याद आता है,और जो मिला सम्भाला जाता नही।
सब के 💗दिलों का एहसास अलग होता है,
इस दुनिया में सब का व्यवहार अलग होता है,
आँखें तो सब की एक जैसी ही होती है,
पर सब का देखने का अंदाज़ अलग होता है!
सडक कितनी भी साफ क्यों न हो,
लेकिन धूल हो ही जाती है।
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो,
भूल हो ही जाती है।
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।
Pehle Se Un Kadamon Ki Aahat Jaan Lete Hain,
Tujhe Ai Zindagi Hum Dur Se Pehchaan Lete Hain.
उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से..
मैं भुल चुका हूं उड़ना मुझे आजाद न कर!
जिंदगी हमारी युं सितम हो गई
खुशी ना जानें कहा दफन हो गई,
लिखी खुदा ने मुहब्बत सबकी तकदीर में,
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई.
छोटे से 💗दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.
जब भी करीब आता हूँ बताने के लिये,
जिंदगी दूर रखती हैं सताने के लिये,
महफ़िलों की शान न समझना मुझे,
मैं तो अक्सर हँसता हूँ गम छुपाने के लिये।
ज़िन्दगी में कभी किसी की मज़ाक मत बनाना,
क्योंकि जब समय मौका देता है,
फिर उसी तरह से धोखा भी देता है।
खूबसूरती को कभी किसी चेहरे में मत ढूंढना,
खूबशूरती को हमेशा लोगो के 💗दिलो में ढूंढना।
ये सोच कर अपनी हर हँसी बाट दी मेने
कि किसी ख़ुशी पर मेरा भी नाम हो जाए:
मुख़्तसर सा सफर है मेरा कोन जाने कब
🧝🏼♂️मेरे इस सफर की आखरी शाम हो जाए
लब खामोश है 💗दिल भी उदास है,
मुद्दतों से जैसे जिंदगी लापता हो।
हमने तो जिंदगी की बहुत सी
खुशियों को बर्बाद किया है,
तब हमने दर्द में मुस्कुराने
का हुनर आबाद किया है।
हमें न मोहब्बत मिली न 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला!
वक़्त तो अब लफ़्ज़ों में दिया जाता है,
रूबरू तो महज दिखावा किया जाता है।
कल के नौसखिए..सिकंदर हो गए हल्की हवा के झोंके..
बवंडर हो गए! मै लड़ता रहा..उसूलों की पतवार थामें
मै कतरा ही रहा..लोग समन्दर हो गए.
मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है!!
तु कितनी भी खुबसुरत क्यूँ ना हो
एे ज़िंदगी.खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती
बस यही दो मसले,ज़िन्दगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई,ना ख्वाब मुकम्मल हुए,
वक़्त ने कहा…..काश थोड़ा और सब्र होता,
सब्र ने कहा….काश थोड़ा और वक़्त होता !
आज हम हैं,कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे,तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटो गे जिंदगी के ये पन्ने..
तो शायद आप की आँखों से भी बरसातें होंगी।
आहिस्ता चल ऐ ज़िन्दगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं,
कुछ के दर्द मिटाने बाकी हैं कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं।
चलो! थोड़ी मुस्कुराहट बाँटते है..
थोड़ा दुख तकलीफों को डाँटते है..
क्या पता ये साँसे चोर कब तक हैं?
क्या पता ‘जिन्दगी की चरखी’ में ड़ोर कब तक हैं?
डरते है आग से कही जल न जाये
डरते है ख्वाब से कहीं टूट न जाये
लेकिन सबसे ज़्यादा डरते है आपसे
कहीं आप हमें भूल न जाये।
अपनी ही तरह से परेशान है हर कोई,
इस तपती धूंप के लिए कोई दरख़्त नहीं है,
किसी के पास खाने के लिये रोटी नहीं है,
और किसी के पास रोटी खाने का वक़्त नहीं है!
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है।
आज कल सच कहो तो इंसान खफा होता है,
और झूठ कहो तो लफ़्ज़ों को दर्द होता है।
कदर कर लो उनकी जो 🙅🏼तुमसे,
बिना मतलब की चाहत करते है,
दुनिया मे ख्याल रखने वाले कम,
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है!
इतनी बदसलूकी ना कर… ऐ ज़िंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं।
ज़िंदगी का हर वो रंग 💗दिलकश लगता है,
जो आपके 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार में हम’पर चढ़ता है …!!!
जिस 🌞दिन बंद कर ली हमने आंखें,
कई आँखों से उस 🌞दिन आंसु बरसेंगे,
जो कहते हैं के बहुत तंग करते है हम,
वही हमारी एक शरारत को तरसेंगे.
मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकदर की बात है !!
हम कोशिश भी ना करेये तो गलत बात है….!!जाने क्या मुझसे ज़माना चाहता है,
मेरा 💗दिल तोड़कर मुझे ही हसाना चाहता है,
जाने क्या बात झलकती है 🧝🏼♂️मेरे इस चेहरे से,
हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है
जिंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों किया जाय,
शौक जीने का है मगर इतना भी नहीं कि मर मर कर जिया जाए।
जब जलेबी की तरह उलझ ही रही है तू ए जिंदगी ,
तो फिर क्यों न तुझे चाशनी में डुबा कर मजा ले ही लिया जाए!
उदासियों की वजह तो बहुत सारी हैं ज़िन्दगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है।
जिंदगी के राज़ को राज़ रहने दो,
अगर है कोई ऐतराज़ तो रहने दो,
पर जब 💗दिल करे हमें याद करने को,
तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो।
जिन्दगी लत है…हर लम्हे से बेपनाह मोहब्बत है,
मुश्किल और सुकून की कशमकश में,जिंदगी यूं ही जिये जाता हूँ।
सफर ज़िन्दगी का बहुत ही हसीन है,
सभी को किसी न किसी की तलाश है,
किसी के पास मंज़िल है तो राह नहीं,
और किसी के पास राह है तो मंज़िल नहीं।
गुस्सा अक्सर बहुत चालाक हुआ करता है,
क्योंकि ये सिर्फ कमजोरो पर ही निकला करता है।
जिंदगी में कभी माँ के पहनावे पर शर्म नही करनी चाहिये,
और जिंदगी में कभी बाप की गरीबी पर शर्म नही करनी चाहिये।
आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,
ज़िन्दगी तू भी कहाँ 💗दिल की बातों में आ गयी।
एक खुबसूरत एहसास है जिंदगी,
एक खुली किताब है जिंदगी,
जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो,
एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में.
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये 💗दिल दुआ बार–बार आपको.
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो 🙅🏼तुम,
बस यही सोच 🙅🏼तुम अपना ख्याल रखना।
जी रहे है तेरी शर्तो के मुताबिक़ ए जिंदगी,
दौर आएगा कभी,हमारी फरमाइशो का भी।
अब तो हम अपनी किस्मत की लकीरो पर यकीन किया नही करते है,
जब यहाँ आज कल लोग बदल जाया करते है,
तो हम अपनी किस्मत क्यों नही बदल लिया करते है।
लोग डूबते हैं तो समंदर को दोष देते हैं,
मंजिल न मिले तो मुकद्दर को दोष देते हैं,
खुद तो संभल कर चल नहीं सकते लोग,
जब ठोकर लगती है तो पत्थर को दोष देते हैं।
Sach Bikta Hai Jhoothh Bikta Hai
Bikti Hai Har Kahani,
Teeno Lok Mein Faila Hai Phir Bhi
Bikta Hai Botal Mein Paani.
सच बिकता है झूठ बिकता है
बिकती है हर कहानी,
तीनों लोक में फैला है फिर भी
बिकता है बोतल में पानी
ज़िन्दगी में जिन 💗दिलो में दरारें पड़ जाया करती हैं,
उन 💗दिलो में कभी दोबारा 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार नही बसा करता है,
और चाहे कितना भी सजा लो कब्रो को,
वहाँ कब्रिश्तान कहाँ बसा करता है।






If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks