जिंदगी में सबसे अच्छे बनो ज़िन्दगी में सबसे सच्चे बनो - Zindagi Ke Liye Shayari | जिंदगी के लिए शायरी - Shayarikhajana365

Deepak Kumar Bind


{ Zindagi Ke Liye Shayari }

जिंदगी में सबसे अच्छे बनो ज़िन्दगी में सबसे सच्चे बनो - Zindagi Ke Liye Shayari | जिंदगी के लिए शायरी - Shayarikhajana365जिंदगी में सबसे अच्छे बनो ज़िन्दगी में सबसे सच्चे बनो - Zindagi Ke Liye Shayari | जिंदगी के लिए शायरी - Shayarikhajana365

जिंदगी में सबसे अच्छे बनो,

ज़िन्दगी में सबसे सच्चे बनो।



वही रंजिशें वही हसरतें,

न ही दर्द-ए-💗दिल में कमी हुई,

है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी,

न गुज़र सकी न खत्म हुई।



एक अजीब सी दौड़ है ये जिंदगी,

अगर जीत जाओ तो अपने पीछे छूट जाते हैं,

और अगर हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।



💗दिल में 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार का आगाज हुआ करता है,

बातें करने का अंदाज हुआ करता है,

जब तक 💗दिल को ठोकर नहीं लगती,

सबको अपने 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार पर नाज हुआ करता है!



जब मुझमें सांस थी तब हम अकेले चला करते थे,

और जब सांस न रही तब सब साथ में चला करते थे।



अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,

हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।



आँखों को अश्क का पता न चलता,

💗दिल को दर्द का एहसास न होता,

कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र,

अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता।



ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है,

क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम।



Le De Ke Apne Paas Faqat Ek Najar Toh Hai,

Kyun Dekhein Zindagi Ko Kisi Ki Najar Se Hum.



जिंदगी में सबसे अच्छे बनो ज़िन्दगी में सबसे सच्चे बनो - Zindagi Ke Liye Shayari | जिंदगी के लिए शायरी - Shayarikhajana365


नन्हे से 💗दिल में अरमान कोइ रखना,

दुनिया की भीड़ में पहचान कोइ रखना,

अच्छे नहीं लगते जब 🙅🏼तुम रहते हो उदास,

इन होठों पे सदा मुस्कान कोइ रखना!



जिसके पास अपनी ज़रूरत से ज़्यादा हो वो उसका नसीब कहलाता है,

जिसके पास सब कुछ है फिर भी दुखी रहता है वो बदनसीब कहलाता है,

और जिसके पास कम है फिर भी बहुत सुखी रहता है वो खुशनसीब कहलाता है।



कहने वालों का कुछ नहीं जाता,

सहने वाले कमाल करते हैं,

कौन ढूंढें जवाब दर्दों के,

लोग तो बस सवाल करते हैं…लाजवाब है मेरी जिंदगी का फसाना,

कोई सीखे मुझसे हर पल मुस्कुराना,

पर कोई मेरी हंसी को नजर न लगाना,

बहुत दर्द सहकर सीखा है हम ने मुस्कुराना।



रिश्ते को हमेशा सम्भाल कर रखना होता है,

क्योंकि रिश्ता मौके का मोहताज़ नही होता है,

रिश्ता तो भरोसे का मोहताज़ होता है।



क्या है ज़िन्दगी देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी

पढो तो किताब है ज़िन्दगी ,सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी



खुल कर तारीफ़ भी किया करो,

💗दिल खोल हँस भी दिया करो,

क्यूँ बाँध के ख़ुद को रखते हो,

पंछी की तरह भी जिया करो।



अब तो खुशी का गम है न गम की खुशी मुझे,

बे-हिज बना चुकी है बहुत ज़िन्दगी मुझे,

वो वक्त भी खुदा न दिखाए कभी मुझे,

के उनकी नादाम्तों पे हो शर्मिंदगी मुझे।सुन ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के सदा हल दे,

थक न सके हम फुर्सत के कुछ पल दे,

दुआ है 💗दिल से सबको सुखद आज,

और एक बेहतर कल दे




ऐ जिंदगी तेरे भी कितने रूप है,

कभी छाव है तो कभी धूप है,

कितने रंग बदलती है जिंदगी,

हर रंग का मजा जिंदगी का क्या खूब है।



सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करना ,

मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था!



जिंदगी में सबसे अच्छे बनो ज़िन्दगी में सबसे सच्चे बनो - Zindagi Ke Liye Shayari | जिंदगी के लिए शायरी - Shayarikhajana365


सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,

🌞दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,

जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,

खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको .



आज फिर ए तन्हाई लग जा गले,

के तुझसे लिपट के रोने का बहुत 💗दिल है,

एक तू ही तो है हमसाया जिंदगी का मेरी.

वरना यहां तो हर रिश्ता,मेरी रूह का कातिल है!ज़िंदगी जीने के लिए मुझे दुआ चाहिए,

उस पर किस्मत की भी वफ़ा चाहिए,

खुदा के रहम से सब कुछ है 🧝🏼‍♂️मेरे पास,

बस 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार करने के लिए आप जैसा कोई महबूब चाहिए



चाहे कितनी भी मुसीबत आये जिंदगी में,

मैं गर्व से फूल जाता हूँ।

और जब हँसती है मेरी माँ मुझे देख कर,

तब मैं सारे गम भूल जाता हूँ।



ज्यादा नादान इंसान ही जिंदगी का मज़ा ले सकता है,

वरना ज्यादा होशियार इंसान तो अपनी जिंदगी में ही उलझा रहता है।



कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया,

मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया,

ना शक्ल बदली ना अक्ल बदली,

बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया।



सो सुख पा कर भी सुखी न हो पर एक ग़म का दुःख मनाता है,

तभी तो कैसी करामात है कुदरत की,

लाश तो तैर जाती है पानी में पर जिन्दा आदमी डूब जाता है



ऐ ज़िंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझ से,

ये रूठे हुए लोग मुझ से मनाये नहीं जाते।



आज कल जिन लोगो पर सिर्फ दौलत हुआ करती है,

उन लोगो पर दुनिया में सबसे ज़्यादा गरीबी हुआ करती है।



लगे है फोन जबसे​ ​तार भी नहीं आते​​,​

बूढी आँखों के अब मददगार भी नहीं आते​​,

​​गए है जबसे शहर में कमाने को लड़के​​,

​​हमारे गाँव में त्यौहार भी नहीं आते।



जिंदगी में सबसे अच्छे बनो ज़िन्दगी में सबसे सच्चे बनो - Zindagi Ke Liye Shayari | जिंदगी के लिए शायरी - Shayarikhajana365


लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी,

ज़िन्दगी शम्मा की सूरत हो खुदाया मेरी।



फ़िज़ा में ज़हर भरा है जरा संभल कर चलो,

मुखालिफ आज हवा है जरा संभल कर चलो,

कोई देखे न देखे बुराइयां अपनी..

खुदा तो देख रहा है जरा संभल कर चलो।



एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,

एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,

ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,

एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख बना देती है…



नदी जब किनारा छोड देती हैं,

राह की चट्टान तक तोड देती हैं,

बात छोटी सी अगर चुभ जाए 💗दिल में तो,

जिंदगी के रास्तों को भी मोर देती हैं।



जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आए,

जब पंडित को मंदिर में रहमान नजर आए,

सुरत ही बदल जाए इस दुनिया की गर

इंसान को इंसान में इंसान नजर आए….।।



लोग मुन्तज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें,

और हम थे कि सहते-सहते पत्थर के हो गए।



ज़िन्दगी में कभी नफरत से नफरत कम हुआ नही करती है,

नफरत तो सिर्फ मोहब्बत से ही कम हुआ करती है।



गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर,

तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर,

जो होगा वो होकर रहेगा,

तु कल की फिकर में अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर!



ज़िन्दगी कभी आसान नही होती

इसे आसान बनाना पड़ता हे

कुछ नज़र अंदाज करके,

कुछ को बर्दाश्त करके..!!

जिंदगी में सबसे अच्छे बनो ज़िन्दगी में सबसे सच्चे बनो - Zindagi Ke Liye Shayari | जिंदगी के लिए शायरी - Shayarikhajana365


बहुत आसान है जमाने में जनम लेना,

बड़ी मुश्किल है एक उम्र तक जीवन जीना,

हम तो खामोश हैं तेरी ही खामोशी से,

🙅🏼तुमसे ही सीखा है हमने आंसू पीना..



अगर कोई चीज़ तक़दीर में नही भी लिखी है,

तो भी दुआ जरूर करनी चाहिए,

क्योंकि तक़दीर के सामने हम बेबस हैं,

लेकिन तक़दीर लिखने वाला नही!



जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हँसते हुए ,

तो यकीन आ जाता है की खुशियो का ताल्लुक दौलत से नहीं होता..



परेशान हूँ मैं और दर्द का है नाम ज़िन्दगी,

अच्छा या बुरा मैं हूँ पर बदनाम ज़िन्दगी,

स्याह रातें,मायूस,आँसू,लाचारी,तन्हाई,

मोहब्बत दे या कर मौत का इंतजाम ज़िन्दगी।



ज़रा सी ज़िंदगी है,अरमान बहुत हैं,

हमदर्द नहीं कोई,इंसान बहुत हैं,

💗दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,

जो 💗दिल के करीब है,वो अनजान बहुत हैं।हो क मायूस न यु शाम की तरह ढलते रहिये

ज़िन्दगी एक भोर है सूरज की तरह निकलते रहिये



जिंदगी में सबसे अच्छे बनो ज़िन्दगी में सबसे सच्चे बनो - Zindagi Ke Liye Shayari | जिंदगी के लिए शायरी - Shayarikhajana365


जो मिला कोई न कोई सबक दे गया,

अपनी ज़िन्दगी में हर कोई गुरु निकला



मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,

मंजिल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !