[ दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी में ] -
तुझसे लाख शिकायते हो..मुझे
पर तू जरा सा हाल पूछ ले तो…
हम सब भूल जाते है..!!
miss you ji
Heart touching shayari in hindi |
मेरी इस दीवानगी में कुछ कसूर
🙅🏼तुम्हारा भी है…
🙅🏼तुम इतने 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यारे ना होते तो हम भी…
इतने 🧑🏾❤️💋🧑🏼दीवाने ना होते…!
💗दिल है ही बड़ी अजीब सी चीज़,
हज़ारों से लड़ जाता है और किसी
एक से हार जाता है !!!
तेरी खुशियों से नहीं गम से भी रिश्ता है मेरा
तू जिंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत सिर्फ लफ्जों की मोहताज नहीं
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा
वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे!
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे!
दूर से जब इतना याद करते है
आपको! जब आप हमारे करीब होंगे? क्या होगा
कभी भुला देते हो कभी याद कर लेते हो,
कभी रुला देते हो कभी हँसा देते हो,
पर सच कहू जब आप 💗दिल से याद करते हो,
तो ज़िन्दगी का एक पल बढ़ा देते हो
4 Line Heart Touching Shayari in Hindi
Oyy अपना ध्यान रखा कर
जानता हूं जिंदगी तेरी हैं
पर जान तो मेरि हैं ना
हमेशा के लिए रख लो ना मुझे पास अपने,
कोई पूछे तो बता देना के किरायेदार
है 💗दिल का,
ये किस्सा 💗दिल का है जो बड़ी
ख़ामोशी से कहता है
🧝🏼♂️मेरे लफ़्ज़ों की आईने में सिर्फ तेरा
ही चेहरा रहता है
बात इतनी सी थी,
की 🙅🏼तुम अच्छे लगते थे,
अब बात इतनी बढ़ गयी है कि
🙅🏼तुम बिन कुछ अच्छा
ही नहीं लगता
🙅🏼तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही
मैं ख़ुशनुमा हूँ
🙅🏼तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है…
🌞दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
जन्नत की तलाश उन्हे होती है
जिन्हे जन्नत की परवाह होती है
मेरी जन्नत तो 🙅🏼तुमसे शुरू और….
🙅🏼तुम पर ही खतम होती है
बरस बरस के सावन समझे
कि प्यास बुझा दी मैंने,
ये बारिश क्या जाने दीवाना
तो जलतें हैं इसी मौसम में,
इश्क न कीजिए इश्क की बातें तो
कीजिए अंजाम कौन जाने,
आप शुरूवात तो कीजिए
खुदा से जब पूछा की कीमत क्या है 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार
की !! खुदा हंसकर बोला !!
आँसू भरी निगाहे और एक उम्र इन्तजार की !!





If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks