{ True love shayari And True love Qoutes }
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी..!!
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है…!!
दूरियों से रिश्तों में फर्क नहीं पड़ता,
बात तो 💗दिल की नजदीकियों की होती है,
पास रहने से भी रिश्ते नही बन पाते,
वरना मुलाकात तो रोज कितनो से होती है।
अच्छा लगता हैं तेरा नाम 🧝🏼♂️मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
मोहब्बत की कहूँ देवी या 🙅🏼तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो 🙅🏼तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
मैं बन जाऊं रेत सनम,,
🙅🏼तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
मेरी जिंदगी की किताब में,
हर अध्याय 🙅🏼तुम्हारा है,
कहानी तो मेरी है,
हर पन्ने पे नाम 🙅🏼तुम्हारा है..!!
सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं मैं
तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ
मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस 💗दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे,
🧝🏼♂️मेरे इन नैनो में नशा तेरे 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार का है…
तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है.!
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है…
🌞दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है ||
Romantic Shayari
मेरी आंखों के ख्वाब, 💗दिल के अरमान हो 🙅🏼तुम,
🙅🏼तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो 🙅🏼तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो 🧝🏼♂️मेरे आसमान हो 🙅🏼तुम,
सच मानो 🧝🏼♂️मेरे लिए तो सारा जहान हो 🙅🏼तुम।
अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा।
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर।
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।
अगर अपनी किस्मत लिखने का
जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं..!!
तेरी ओर जाती हर हवा से कहते हैं हम,
जरा 🙅🏼तुमसे कह दे कि..
🙅🏼तुम्हे बहुत याद करते हैं हम।
एक 🌞दिन जब मेरी सांस रुक जाएगी
मत सोचना कि मेरी चाहत कम हो जाएगी
फर्क सिर्फ इतना होगा कि आज हम आपको
याद करते हैं कल हमारी याद आपको आएगी
खास हो इसलिए तो लड़ते हैं,
वरना गैरों की तरफ तो
हम देखते भी नही हैं।
लोग सूरत पर मरते हैं जनाब,
मुझे तो आपकी आवाज से भी
इश्क़ है.।।
zahar shayari
मैने पूछा रब से, 🙅🏼तुमने दुनिया को
🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार का दुश्मन क्यों बना दिया,
रब ने हंसकर कहा:
तूने भी तो मुझे छोड़कर अपने
🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार को ही रब बना लिया।।
तेरा एक फोन आने से जो
खुशी मुझे मिलती है वह मुझे
दुनिया की सबसे बड़ी खुशी लगती है
जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,
ऐ ख़ुदा उसको खुशियां तमाम देना,
जिसने अपने 💗दिल में हमे जगह दी है।






If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks