| Love Quotes and Shayari in Hindi |
जिस 🌞दिन भी तेरा दीदार हो जाता है,
🧝🏼♂️मेरे लिए वो 🌞दिन त्योहार हो जाता है।
कितना 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार है 🙅🏼तुमसे ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना पता है कि 🙅🏼तुम्हारे बिना हम रह नहीं पाते।
हमारा टकराना, एक हो जाना कोई इत्तेफाक नहीं,
हमें कोई अलग कर दे इतनी किसी की औकात नहीं।
देखा उसे तो रंगीन हो गए,
बेज़ार ख्वाब भी हसीन हो गए।
कुछ अदाओं का था असर,
कुछ उसकी कशिश भरी आंखों का
कि दबे-कुचले अरमां भी आसमानी हो गए।
जिंदगी के मुश्किल में तेरा ✋हाथ न छोड़ूंगा,
चाहे आए कितने भी तूफान तेरा साथ न छोड़ूंगा।
🙅🏼तुम्हारी आंखे हसीन ख़्वाब दिखाती हैं,
इस बंजर रेगिस्तान में आब दिखाती है,
इन्हें अल्फ़ाज़ों में समेटना मुमकिन नहीं,
सोचते ही ख्यालों का सैलाब बनाती है।
आपकी क्या तारीफ करूं शब्द नहीं मिलते,
आप वो फूल हो जो डाल पे नहीं खिलते।
हर वक्त 🙅🏼तुम ऐसे ही खिलखिलाया करो,
हर 🌞दिन हमसे यूं ही मिला करो,
हमसे न कोई गिला करो,
हमारे साथ मुहब्बत ऐसे ही निभाया करो।
तेरी खूबसूरती को निहारने का 💗दिल करता है,
तेरी सादगी में डूब जाने का 💗दिल करता है,
खुदा का बनाया वो करिश्मा है तू,
जिसे सबसे छुपाकर रखने का 💗दिल करता है।
तेरे एक हां का है इंतज़ार मुझे,
जाने क्यों तुझसे इतना 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार है मुझे,
जाने कब आएगा वो 🌞दिन,
जब 🙅🏼तुम खुद कहोगी, 🙅🏼तुमसे इश्क है मुझे।
मुहब्बत होने लगी है 🙅🏼तुमसे,
अब क्या किया जाए,
रोक लें खुद को या कर ले ये गुनाह,
यही सवाल कर रहे हैं हम हर वक्त खुद से।
🙅🏼तुम्हारे लिए मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
🌞दिन बदलेंगे साल बदलेगा,
लेकिन आपके लिए हमारा 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार नहीं बदलेगा।
कभी अपने शब्द भूल जाऊं,
कभी अपने ख्याल भूल जाऊं,
तुझे इस तरह टूटकर चाहूं कि सांस लेना भूल जाऊं,
तुझसे दूर भी रहूं, तो तेरे पास खुद को भूल जाऊं।
एक बार सीने से लगा लो मुझे,
मेरी हर धड़कन में तेरा ही नाम सुनाई देगा तुझे।
ये तेरी चाहत का ही असर था
जो लोग मुझे पागल समझते रहे,
और मैं खुद को तेरा आशिक।
ये मुहब्बत आम न हो जाए,
औरों की तरह सरेआम न हो जाए,
इन अफसानों को मुझ तक ही रहने दो,
कहीं ये बात चर्चा-ए- बाजार न हो जाए।
कोई पूछे कि इश्क का चेहरा कैसा है,
हमारा यही जवाब होगा,
देख लो 🧝🏼♂️मेरे यार की तस्वीर, क्योंकि वो 🧝🏼♂️मेरे यार जैसा है।
ए सुबह, 🧝🏼♂️मेरे 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार को पैगाम देना
खूबसूरत 🌞दिन, हसीं शाम देना,
जब भी वो देखे 🧝🏼♂️मेरे मैसेज को,
उनके लबों पे खूबसूरत मुस्कान देना।
खुद का खास ख्याल रखा करो,
सांसे बेशक 🙅🏼तुम्हारी हैं,
लेकिन 🙅🏼तुम्हारे अंदर बसने वाली जान हमारी है,
खुद को संभालकर रखा करो।
हमें पता न था तुझसे मुहब्बत हो जाएगी,
तुझे खुश देखना हमारी आदत बन जाएगी।






If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks