अब कुछ रोमांटिक लव कोट्स लड़कों के लिए। अपने व्यस्त वक्त से थोड़े पल निकालकर अपनी 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्रेमिका के लिए लिख भेजें नीचे लिखे गए लव मैसेज में से आपका फेवरेट लव मैसेज।
क्यों न गुरूर हो खुद पर, मुझे उसने अपनाया,
जिसे अपनाने वाले लाखों थे।
होली के हर गुलाल में तेरा रंग है
तू साथ न होकर भी 🧝🏼♂️मेरे संग है।
जब नहीं करना है इज़हार, तो क्यों करते हो 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार,
बहुत हो गई नैनों की लुका-छिपी अब लबों से करो इकरार।
तेरे 💗दिल की धड़कन बनकर तेरे साथ रहने का इरादा है,
इश्क़ में मरते तो सब हैं, लेकिन हमारा तेरे साथ जीने का वादा है।
एक 🌞दिन 🙅🏼तुमसे बात न हो, तो पल-पल मरते हैं हम,
कसम 🙅🏼तुम्हारी 🙅🏼तुमसे बहुत इश्क करते हैं हम।
अगर 💗दिल में आए कभी सवाल
कि मुझे कितनी जरूरत है 🙅🏼तुम्हारी,
एक बार सांस रोककर देख लेना
जीने के लिए सांसों की जितनी तलब है,
उतनी ही मुझे जरूरत है 🙅🏼तुम्हारी।
Love Quotes and Shayari in HindiSave
मुहब्बत 🙅🏼तुमसे करती हूं ज़िन्दगी से ज्यादा,
आजमाकर देख ले मुझे किसी और से ज़्यादा,
तू भी जान जाएगा मेरी ज़िन्दगी में कुछ भी नहीं है तेरे 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार से ज़्यादा।
कैसे कहूं 💗दिल में क्या भूचाल है,
मन में कितने उलझे से सवाल हैं,
सबकी तरह 🙅🏼तुमने भी पूछा मेरा हाल,
नजरे चुराकर हमने भी कह दिया सही है हाल-चाल।
खुदा से हर वक्त आपकी खुशियां मांगते हैं,
हर वक्त आपके चेहरे पर मुस्कान मांगते हैं,
खुद के लिए क्या मांगें खुदा से,
सोचा अपने लिए आपकी मुहब्बत मांगते हैं।
सब कहते थे ज़िन्दगी खूबसूरत है,
जब आपसे मिले तो यकीन हो गया।
न खाना न पीना, न जागना न सोना,
जानू बस आप ही 🧝🏼♂️मेरे होना।
लाखों महफ़िल हैं, हजारों मेले हैं,
पर जहां नहीं हो आप हम वहां बिल्कुल अकेले हैं।
इश्क वो नहीं जो हर वक्त जताया जाए,
ये वो ख़ुशी है, जिसे ख़ूबसूरती से निभाया जाए।
न है चांद-सितारों की चाहत,
न है हीरे-ज़ेवर की फरमाइश,
पहचान जाऊं तेरी हर आहट,
हर पल रहे तू साथ बस यही है ख्वाहिश।
हमसे हमारी सारी खुशियां मांग लो,
हमारे 💗दिल के सारे राज़ मांग लो,
बस इतनी इल्तज़ा है कि कभी धोखा न देना,
चाहे हंसकर हमारी जान मांग लो।
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीं शाम के साथ,
वैसा ही लगता है तेरा नाम 🧝🏼♂️मेरे नाम के साथ।
🙅🏼तुम्हें पता ही नहीं कि कितना 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार है 🙅🏼तुमसे
हर रोज जाने-अनजाने में और ज्यादा जुड़ जाते हैं 🙅🏼तुमसे।
अच्छा लगता है जब 🙅🏼तुम मेरी ख़ामोशी को पढ़ लेते हो,
ताज्जुब होता है आखिर 🙅🏼तुम ऐसा कैसे कर लेते हो।
🙅🏼तुम्हें पाना हमारी मंजिल है,
🙅🏼तुम्हारा 💗दिल है हमारा घर,
अब नहीं है किसी का डर,
क्योंकि हमारे पास आपका 💗दिल है।
आपके लिए न गुस्सा है न गुरूर है,
बस आपको ही पाने का सुरूर है,
अगर इश्क करना गुनाह है,
तो आपके लिए यह गुनाह भी मंजूर है।






If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks