| Zindagi Status Qoutes |
गम नहीं किसी बात का
जो जिंदगी में लिखा है वही होगा.!
“बहुत ख़ामोशी से कहीं खो जायेंगे,
फिर लौट के नहीं आएंगे, 🙅🏼तुम देते रहोगे
आवाज़, और हम चुपके से सो जायेंगे,
जब चले जायेंगे तो याद बहुत आयेंगे, फिर
ढूंढना, तलाशना हमें फिर हम लौट के कभी नहीं आएंगे !”
“हमारी ज़िन्दगी में हर फैसला हमारा
नही होता कुछ फैसले वक़्त और हालात भी करते हैं”
“जिंदगी में अक्सर कुछ लोग ऐसे भी मिल जाते हैं
जिनको बस चाहा जा सकता है पाया
नहीं क्योंकि वो किसी और की किस्मत में होते हैं”
जिंदगी में यादें बनाओ,
यादों को ज़िन्दगी नही!!
नराजगियां तो हिस्सा हैं जिन्दगी का,
मना लो या खुद मान जाओ।
थोड़ी सी रोशनी मांगी थी जिंदगी से,
कमबख़्त ने आग ही लगा दी..!!
“लोग कितना आसानी से कह देते हैं
रात गई बात गई उनको कौन बताए. 💗दिल पर लगने
वाली बातों को मिटाने में
रात नहीं जिन्दगी छोटी पड़ जाती है”
ज़िन्दगी अपनी है तो जीने का
अंदाज भी अपना ही होना चाहिए।
कम लोग हों पर अपने हों ज़िन्दगी
तमाशा थोड़ी है कि भीड़ चाहिए
.
🙅🏼तुम्हें पाना मेरी मंजिल नहीं 🙅🏼तुम्हें
पूरी ज़िन्दगी ख़ुश देखना मेरा ख्वाब है
Best Shayari
Life Shayari
मुझे घमंड नहीं है किसी भी बात का क्यूँकि
मैं जानता हूँ की एक रात ज़िंदगी
में ऐसी भी होगी जिसके बाद कोई सुबह नहीं होगी
मुझे नफ़रत सी हो गयी है
अपनी जिन्दगी से,
और तू ज्यादा खुश ना हो,
क्योंकि तू ही मेरी जिन्दगी है।
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजेले रहे हैं,
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है।
Motivational Shayari
Self Respect Quotes in Hindi
हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।
रोज रोज गिर कर भी मुक़म्मल खड़े हैं,
ऐ ज़िंदगी देख 🧝🏼♂️मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं।
अपने वजूद पर इतना न इतरा, ऐ ज़िन्दगी.
वो तो मौत है जो तुझे मोहलत दिए जा रही है।
←💘→
Fursat Mile Jab Bhi Toh Ranjishen Bhula Dena,
Kaun Jaane Saanso Ki Mohlatein Kahan Tak Hain.
फुर्सत मिले जब भी तो रंजिशे भुला देना,
कौन जाने साँसों की मोहलतें कहाँ तक हैं।
Zindagi Har Pal Dhalti Hai,
Jaise Ret MutThi Se Fisalti Hai,
Shikwe Kitne Bhi Ho Kisi Se,
Fir Bhi Muskurate Rahna,
Kyunki Yeh Zindagi Jaisi Bhi Hai,
Bas Ek Hi Baar Milti Hai.
ज़िन्दगी हर पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है,
शिकवे कितने भी हो किसी से,
फिर भी मुस्कराते रहना,
क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है।
jindgi ko behter bnana hai to rona nhi
mehnat karna Padega
जिंदगी को बेहतर बनाना है तो
रोना नहीं मेहनत करना पडेगा
Zindagi Woh Jo Khwabo-Khayalon Mein Hai,
Woh Toh Shayad Mayassar Na Hogi Kabhi,
Yeh Jo Likhi Hui Inn Lakeeron Mein Hain,
Ab Isee Zindgaani Ke Ho Jayein Kya.
ज़िन्दगी वो जो ख्वाबों-ख्यालों में है,
वो तो शायद मयस्सर न होगी कभी,
ये जो लिक्खी हुई इन लकीरों में है,
अब इसी ज़िन्दगानी के हो जाएँ क्या।
Hans Kar Jeena Dastoor Hai Zindgi Ka,
Ek Yehi Kissa MashHoor Hai Zindgi Ka,
Beete Huye Pal Kabhi Laut Kar Nahi Aate,
Yehi Sabse Bada Kasoor Hai Zindgi Ka.






If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks