💗दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं वरना मुलाकात तो रोज हजारों से होती है - Pyar Bhari shayari | Pyar Shayari in Hindi | Yakeen Shayari - Shayarikhajana365

Deepak Kumar Bind

 

💗दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं वरना मुलाकात तो रोज हजारों से होती है - Pyar Bhari shayari | Pyar Shayari in Hindi | Yakeen Shayari - Shayarikhajana365


💗दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं…

वरना मुलाकात तो रोज हजारों से होती है।



मजा तो हमने इंतजार में देखा है,

चाहत का असर 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार में देखा है,

लोग ढूंढते हैं जिसे मंदिर मस्जिद में,

उस खुदा को मैंने अपने यार में देखा है।



क्या मांगू ख़ुदा से 🙅🏼तुम्हे पाने के बाद,

किसका करूं इंतजार तेरे आने के बाद

क्यों इश्क़ में जान लुटा देते हैं लोग

मैंने भी यह जाना 🙅🏼तुमसे इश्क़ करने के बाद!



किसी को पास आने में वक्त लगता है

किसी को अपना बनाने में वक्त लगता है

जब मांगा ख़ुदा से आपको.. उसने कहा

अनमोल चीज पाने में वक्त लगता है।



हमे हजारों से 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार करने की

ख्वाहिश नही..

बल्कि हम तो हजार तरीकों से

🙅🏼तुम्हे ही 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार करना चाहते हैं..



Yakeen Shayari


ऐसा कोई फूल नही जिसमें

खुशबू ना हो, और

🧝🏼‍♂️मेरे 💗दिल में ऐसी कोई जगह नही

जिसमे 🙅🏼तुम ना हो।



कुछ तो सोचा होगा कायनात ने

तेरे 🧝🏼‍♂️मेरे रिश्ते पर

वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुझसे

ही बात क्यों होती.



मोहब्बत की है 🙅🏼तुमसे बे-फिकर रहो,

नाराज़गी हो सकती है, पर नफ़रत कभी नही होगी..!!!

आसमान में सितारे बहुत हैं,

पर चांद सिर्फ़ एक है,

दुनिया में खूबसूरत तो बहुत हैं,

पर इस 💗दिल की पसंद सिर्फ तू एक है!



धड़कनों को थाम कर रखना!

क्योंकि अगर हम पास आ गए,

तो 🙅🏼तुम खुद को भुला दोगे.!



💗दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं वरना मुलाकात तो रोज हजारों से होती है - Pyar Bhari shayari | Pyar Shayari in Hindi | Yakeen Shayari - Shayarikhajana365


उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गई,

उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गई,

एक पल भी ना मिले तो बेचैनी सी रहती है,

🤝दोस्ती निभाते निभाते हमें मोहब्ब्त सी हो गई..



करीब आओ जरा के 🙅🏼तुम्हारे बिना

जीना है मुश्किल,

💗दिल को 🙅🏼तुमसे ही नही 🙅🏼तुम्हारी हर

अदा से मोहब्बत है.!!



तेरी मीठी मीठी यादें भी

बड़ा कमाल करती हैं…

🌞दिन में काम करने नही देती,

रात में तरह तरह के सवाल करती हैं



तेरे दीदार का नशा भी अजीब है,

तू ना दिखे तो 💗दिल तड़पता है, और

तू दिखे तो नशा और चढ़ता है।



थोड़ी खुशी मांगी थी रब से,

रब ने हमें आपसे मिलाकर

खुशनसीब बना दिया…



बहती हवाओं से आवाज़ आयेगी,

हर धड़कन से फरियाद आयेगी,

भर देंगे आपके 💗दिल में 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार इतना की

सांस भी लोगे तो सिर्फ मेरी याद आयेगी.🙅🏼तुम आए तो 🧝🏼‍♂️मेरे इश्क़ में,

अब बरकत होने लगी है,

चुपचाप रहता था 💗दिल मेरा,

अब इस 💗दिल में हलचल होने लगी है…छुपे छुपे से रहते हैं

सरेआम नही हुआ करते,

कुछ रिश्ते बस 💗दिल के होते हैं

उनके नाम नही हुआ करते।



🙅🏼तुम मानो या ना मानो लेकिन

जो मोहब्ब्त 🙅🏼तुमसे की है,

वो ना कभी किसी से की थी

और ना ही कभी किसी से करेंगे।



इतना ऐतबार तो अपनी धड़कनों पर भी 

हमने ना किया जितना आपकी बातों पर करते हैं,

इतना इंतजार तो अपनी सांसों का भी 

ना किया जितना आपसे मिलने का करते हैं।



लाखों चेहरे हैं इस दुनिया में

लेकिन हमे बस एक 🙅🏼तुम्हारा चेहरा ही नजर आता है,

और किसी को देखने की फुर्सत नही,

क्योंकि 🙅🏼तुम्हारी याद में ही ये वक्त गुजर जाता है।



नजरों से ना देखो हमें,

🙅🏼तुम में हम छिप जाएंगे,

अपने 💗दिल पर ✋हाथ रखो 🙅🏼तुम…

हम वहीं 🙅🏼तुम्हे मिल जाएंगे.।



💗दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं वरना मुलाकात तो रोज हजारों से होती है - Pyar Bhari shayari | Pyar Shayari in Hindi | Yakeen Shayari - Shayarikhajana365


एक अधूरे ख्वाब की,

पूरी रात हो 🙅🏼तुम,

🧝🏼‍♂️मेरे पास ना सही पर

जिंदगी जीने का अहसास हो 🙅🏼तुम।



तेरे सिवा और किसी के

हम कैसे हो सकते हैं

तू खुद ही सोच की तेरे जैसा

और कोई कहां है।फिक्र अब अपनी छोड़ दी मैंने,

क्योंकि 🙅🏼तुम जो हो मेरा ख्याल

रखने के लिए.!

चाहत 🙅🏼तुमसे हम अंदर ही अंदर

इस तरह से निभाएंगे

की 🙅🏼तुम हैरान हो जाओगे देखना

🙅🏼तुम्हे किस तरह से चाहेंगे।



जब 🙅🏼तुमसे बात नही होती,

पल पल मरते हैं हम,

🙅🏼तुम्हारी कसम 🙅🏼तुमसे बहुत

🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार करते हैं हम..



शिकायत सब मंजूर है 🙅🏼तुम्हारी,

लेकिन जरा मुस्कुराकर कहो.!



🙅🏼तुम मेरी जिद नही… जो पूरी हो….

🙅🏼तुम मेरी धड़कन हो… जो जरूरी हो…



तेरा नाम लेते ही चेहरे पर

मुस्कान आ जाती है

सोच तुझे देख कर 💗दिल का

क्या हाल होता होगा।



तमन्ना है 🧝🏼‍♂️मेरे मन की हर

पल साथ 🙅🏼तुम्हारा हो,

जितनी भी सांसे चलें मेरी

हर सांस पर नाम 🙅🏼तुम्हारा हो।



ज़िंदगी एक लहर थी फिर आप हासिल हुए,  न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,  न भूल पाएंगे कभी उस हंसी पल को,  जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।


ज़िंदगी एक लहर थी फिर आप हासिल हुए,

न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,

न भूल पाएंगे कभी उस हंसी पल को,

जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।



मोहब्बत की इंतिहां न पूछिए,

इस 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार की वजह न पूछिए,

हर सांस में समाए रहते हो,

कहां बसे हो 🙅🏼तुम जगह न पूछिए।



नादान सी मोहब्बत है मेरी निभा लेना,

कभी 🙅🏼तुम नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे

कभी हम नाराज रहे तो 🙅🏼तुम सीने से लगा लेना।



यूं ही नही हम आपके लिए तड़पते हैं…

बस आप ही हो जो हर सांस के साथ इस 💗दिल में धड़कते 

Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !