| love shayari in Hindi |
जो कभी खत्म ना हो
ऐसी मोहब्ब्त हो 🙅🏼तुम मेरी।
ज़िंदगी गुजर जाए पर 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार कम ना हो,
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार का सफ़र,
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी ख़त्म ना हो।
होंगी हजार शिकायते हमको 🙅🏼तुमसे…
पर उससे कहीं ज्यादा इश्क है 🙅🏼तुमसे.!!
ना होगी किसी और से इतनी मोहब्बत,
ये मेरा वादा है,
क्योंकि इस 💗दिल को तेरी
जरूरत हद से ज्यादा है।
💗दिल की धड़कनों में
मोहब्बत की तरह समाए हो..
जब भी सांस ली हमने
🙅🏼तुम बहुत याद आए हो।
हमारी किसी बात से खफा मत होना,
नादानी से हमारी नाराज़ मत होना,
पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना,
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना।
🙅🏼तुम किसी के लिए कुछ भी रहो पर
🧝🏼♂️मेरे लिए मेरी ज़िंदगी और जीने की
जरूरत हो 🙅🏼तुम..!
कैसा 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार है ये तेरा,,
तूने छुआ भी नहीं.. और
महसूस रूह तक हुआ..मै अगर लिखना भी चाहूं,
तो भी शायद लिख ना पाऊं उन लफ़्ज़ों को,
जिन्हें पढ़कर आप समझ सको कि,
मुझे आपसे कितना 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार है!!
ना बांधा कोई बंधन,
ना रस्मो का इकरार किया,
🙅🏼तुम 💗दिल को ऐसे भाए,
बस सीधा सच्चा 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार किया।
तेरा नाम सुनकर अक्सर गुस्से में
हम मुस्कुरा जाते हैं,
जब तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है
तो सोच तुझसे कितनी होगी।
एक बार करीब आकर तो देखो,
🙅🏼तुम्हारी रूह में कुछ ऐसा समा जाएंगे,
चलेगी धड़कन 🙅🏼तुम्हारी जब जब
तब तब हम याद आएंगे…
🙅🏼तुम जिंदगी में आ तो गए हो
मगर ख्याल रखना,
हम जान दे देते हैं मगर
जाने नही देते।
मेरी आंखों से पूछ मोहब्ब्त में
बेबसी का आलम
ये तेरे सिवा किसी और को
देखती ही नहीं..।
इश्क़ की उम्र नही होती…
ना ही दौर होता है…
इश्क़ तो इश्क़ है,,
जब होता है, बेहिसाब होता है।।
कहां से लाऊं वो लब्ज़ जो
सिर्फ तुझे सुनाई दे,
दुनिया देखे चांद को और मुझे
सिर्फ तू दिखाई दे।
💗दिल में ना जाने कैसे
इतनी जगह बन गई…
तेरी एक मुस्कुराहट 🧝🏼♂️मेरे
जीने की वज़ह बन गई.!
ना रूठना 🙅🏼तुम हमसे कभी,
हमे तो मनाना भी नही आता…
चाहत कितनी है 🙅🏼तुम्हारे लिए 💗दिल में
हमे तो यह बताना भी नही आता।
आदत नही है मुझे
सब पे फ़िदा होने की,
पर तुझमें कुछ बात ही ऐसी थी की
💗दिल को समझने का मौका ही ना मिला।
🌞दिन में एक बार उस इंसान से
जरूर बात करो…
जो 🙅🏼तुमसे बात करने के लिए,
पूरा 🌞दिन इंतजार करता है।
सीख लो यह इश्क का पहला सबक होता है,
इश्क में हुक्म नहीं बस हक़ होता है।
रिश्तों को बस इस तरह से बचा लिया करो,
कभी मान जाया करो तो कभी मना लिया करो..
यूँ तो हम अपने आप में गुम थे,
सच तो ये है की वहां भी 🙅🏼तुम थे।।
मुफ़्त में नही मिलती..
जमाने में मोहब्ब्त,,
एक 💗दिल देना पड़ता है,
एक 💗दिल पाने के लिए.!
🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार कोई करने वाली चीज नही
🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार तो वो फीलिंग है जो हर किसी के लिए नही आती
और जिसके लिए एक बार आ जाए
तो फिर जिंदगी भर नही जाती।
रही इंतजार में आंखे और
हम खड़े रहे बरसों वहीं…
न इंतजार खत्म हुआ
न चाहत कम हुई…
तेरी धड़कन से लिपटकर
खो जाऊं मैं,
धीरे से I love you बोलकर
तेरी ही बाहों में सो जाऊं मैं,
🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे,
मगर.. जब 🙅🏼तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले…
इश्क की कोई उम्र नही होती है,
ये वो चीज है जो जितनी पुरानी होती है
उतनी ही नशीली होती है।
शिकायत होगी तो खुद से होगी,
तुझसे तो हमेशा इश्क ही होगा।
💗दिल गया धड़कन से,
हम गए जान से,
होनी थी मोहब्बत तो हो गई,
डरना क्या अंजाम से…
आँखों के पास नहीं तो ना सही,
कसम से 💗दिल के बहुत पास हो 🙅🏼तुम,
I love you…
Ishq Shayari
Khubsurti ki Tareef Shayari
तेरे साथ गुजारे पल के आगे,
जन्नत भी कुछ नहीं!
तेरे साथ के अलावा अब मेरी,
मन्नत भी कुछ नहीं !!
हर रात तेरा इंतजार किया करते हैं,
हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते हैं,
🧑🏾❤️💋🧑🏼दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है।
कुछ तो खास बात है आपमें,
जो दूर रहकर भी आप
हर पल मुझमें धड़कते हो..!!
💗दिल में सबको पाने का अरमान नहीं होता
हर कोई 💗दिल का मेहमान नहीं होता
जो बन जाता है एक बार अपना
फिर उसके बिना रहना आसान नहीं होता।
नहीं जानता क्या रिश्ता है 🙅🏼तुमसे,
फिर भी मन्नतों के धागे में एक गांठ
🙅🏼तुम्हारे नाम की भी बांधता हूँ…
तेरे इश्क़ ने हमें गुमनाम कर दिया
तेरी अदा ने हमें बदनाम कर दिया
हर खुशी से हमें अंजान कर दिया
हमने तो कभी चाहा ही नहीं कि हमें भी मोहब्बत हो
लेकिन आप की तिरछी नज़रो ने हमें नीलाम कर दिया।
शान से हम तेरे 💗दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार तुझे करेंगे…!!
लम्हे सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
आपका 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार हमेशा इस 💗दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो.
इंतजार बहुत किया आपका पर आप
किसी और को इजहार कर चुके थे,
मुझे मेरी मुस्कान ने जिंदा रखा
वरना हम कब के मर चुके थे।





If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks