तेरे चेहरे पर अश्कों की लकीर बन गयी जो न सोचा था तू वो तक़दीर बन गयी - Sad Shayari in Hindi | दुखद शायरी - Shayari Khajana365

Deepak Kumar Bind

Sad Shayari in Hindi | दुखद शायरी: अभी उदास महसूस कर रहे हैं, अपने दुख को अपने दोस्त के साथ साझा करना चाहते हैं, लेकिन नहीं जानते कि कैसे कहें? आह, इसके बारे में चिंता न करें, क्योंकि यहां हम Sad Shayari in Hindi और Sad Shayari Qoutes, का एक नया ताज़ा संग्रह साझा कर रहे हैं। आप इन शायरियों को अपने दोस्त को भेज सकते हैं ||


तेरे चेहरे पर अश्कों की लकीर बन गयी जो न सोचा था तू वो तक़दीर बन गयी - Sad Shayari in Hindi | दुखद शायरी - Shayari Khajana365


तेरे चेहरे पर अश्कों की लकीर बन गयी,

जो न सोचा था तू वो तक़दीर बन गयी.



हमने तो फिराई थी रेतो पर उंगलिया,

मुड़ कर देखा तो 🧖🏾तुम्हारी "तस्वीर" बन गयी.



खुदा का शुक्र है कि उसने ख्वाब बना दिये वर्ना,

तुझसे मिलने कि तमन्ना कभी पूरी नहीं होती


तेरे चेहरे पर अश्कों की लकीर बन गयी जो न सोचा था तू वो तक़दीर बन गयी - Sad Shayari in Hindi | दुखद शायरी - Shayari Khajana365


जमाने के लिए आज होली है,

🙍मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है.



तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद 🧖🏾तुम्हारी,

वही से शुरू होती है जिंदगी हमारी,

नहीं सोचा था हम चाहेंगे 🧖🏾तुम्हें इस कदर,

पर अब तो बन गए हो 🧖🏾तुम किसमत हमारी



न जाने क्या कशिश है,

उनकी मदहोश 👀आँखों में,

नज़र अंदाज़ जितना करो,

नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है…



वो कहने लगी,

नकाब में भी पहचान लेते हो हजारों के बीच,

में ने मुस्करा के कहा,

तेरी 👀आँखों से ही शुरू हुआ था "इश्क", हज़ारों के बीच


तेरे चेहरे पर अश्कों की लकीर बन गयी जो न सोचा था तू वो तक़दीर बन गयी - Sad Shayari in Hindi | दुखद शायरी - Shayari Khajana365


वो जो हमारे लिए ख़ास होते हैं,

जिनके लिए ❤️दिल में एहसास होते हैं,

चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें,

पर दूर रहकर भी वो ❤️दिल के पास होते हैं



मेरे ❤️दिल के नाज़ुक धड़कनो को,

🧖🏾तुमने धड़कना सिखा दिया,

जब से मिला हैं 👩🏽‍❤️‍👩🏼प्यार तेरा,

ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया



तलब ये कि 🧖🏾तुम मिल जाओ,

हसरत ये कि उम्र भर के लिये.



हर सागर के दो किनारे होते है,

कुछ लोग जान से भी 👩🏽‍❤️‍👩🏼प्यारे होते है,

ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो,

क्योंकी जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है.


तेरे चेहरे पर अश्कों की लकीर बन गयी जो न सोचा था तू वो तक़दीर बन गयी - Sad Shayari in Hindi | दुखद शायरी - Shayari Khajana365


🧖🏾तुम ❤️दिल से हमें यों पुकारा ना करो,

यु 🧖🏾तुम हमें इशारा ना करो,

दूर हैं 🧖🏾तुमसे ये मजबूरी है हमारी,

🧖🏾तुम तन्हाइयों में यूं तड़पाया ना करो




आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है,

❤️दिल मे बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,

दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी,

हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है





Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !