[ इमोशनल शायरी हिंदी | Emotional Sad Shayari in Hindi ] - Best Emotional Shayari For Gilrs & Boys poerty in hindi so Hurt Feeling Collection Wallpapers images download with Share Friendly Status Painful Status in English So Keep Coming Back For Latest Emotional Shayari and Sad Shayari.
तमन्ना हो अगर मिलने की तो हाथ,
रखो ❤️दिल पर, हम धड़कनों में मिल जायेंगे.
हर चीज़ "हद" में अच्छी लगती हैं,
मगर 🧖🏾तुम हो के "बे-हद" अच्छे लगते हो.
🧖🏾तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम 'जान' तो दे देते हैं, मगर 'जाने' नहीं देते
हम अपनी ❤️दिलपसंद पनाहों में आ गए,
जब हम सिमट के आपकी बाहों में आ गए
चलो सिक्का उछाल के कर लेते हैं फैसला आज,
चित आये तो 🧖🏾तुम मेरे और पट आये तो हम तेरे
एक शर्त पर खेलूँगा ये 👩🏽❤️👩🏼प्यार की बाज़ी,
🙅मैं जीतू तो तुझे पाऊँ, और हारूँ तो तेरा हो जाऊ
छुपा लूंगा तुझे इस तरह से मेरी बाहों में,
हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे,
हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह,
कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे
खुद को खुद की खबर न लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर न लगे,
आपको देखा है उस नजर से,
जिस नजर से आपको नजर न लगे.
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
❤️दिल मेरा था और धडक रहा था वो,
👩🏽❤️👩🏼प्यार का ताल्लुक अजीब होता है,
प्यास मेरी थी और सिसक रहा था वो.
मेरा बस चले तो तेरी अदाँए खरीद लुँ,
अपने जीने के वास्ते, तेरी वफाँए खरीद लुँ,
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा,
सब कुछ लुटा के वो निगाँहें खरीद लुँ.
नदी को सागर से मिलने से ना रोको,
बारिस की बूंदों को धरती से मिलने से ना रोको,
जिन्दा रहने के लिए 🧖🏾तुमको देखना जरुरी है,
🙍मुझे 🧖🏾तुम्हारा दीदार करने से ना रोको
ग़ज़ल लिखी हमने उनके 👄होंठों को चूम कर,
वो ज़िद्द कर के बोले… 'फिर से सुनाओ'…
👀आँखों में ना हमको ढूंढो सनम,
❤️दिल में हम बस जाएंगे,
तमन्ना है अगर मिलने की तो,
बंद 👀आँखों में भी हम नज़र आएंगे
❤️दिल में है जो बात किसी भी तरह कह डालिए,
ज़िन्दगी ही ना बीत जाए कहीं बताने मे…
वो बार बार पूछती है कि क्या है मौहब्बत,
अब क्या बताऊं उसे,
कि उसका पूछना और मेरा न बता पाना ही मौहब्बत है.





If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks