Dard Bhari Shayari in Hindi (दर्द भरी शायरी) - दर्द भरी शायरी दिल की दर्द भरी भावनाओं को व्यक्त करने वाली कविता का एक रूप है। हमने हिंदी और अंग्रेजी में अब तक की सर्वश्रेष्ठ दर्द शायरी एकत्र की है। यह सब अधूरे प्यार या जीवन में कुछ बुरी घटनाओं के कारण दिल में उठने वाली भावनाओं के अत्यधिक दर्द के बारे में है।
आये हो जो 👀आँखों में कुछ देर ठहर जाओ,
एक उम्र गुजरती है एक ख्वाब सजाने में
ख़याल आया तो आपका आया,
आँखे बंद की तो ख्वाब आपका आया,
सोचा कि याद क रलूँ खुदा को पल दो पल,
पर 👄होंठ खुले तो नाम आपका आया.
सब कुछ मिला सुकून की दौलत ना मिली,
एक तुझको भूल जाने की मोहलत ना मिली,
करने को बहुत काम थे अपने लिए,
मगर हमको तेरे ख्याल से फुर्सत ना मिली
गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है,
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो 🧖🏾तुम,
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो 🧖🏾तुम.
लोग पूछते हैं की 🧖🏾तुम क्यूँ अपनी
मोहब्बत का इज़हार नहीं करते,
हमने कहा जो लब्जों में बयां हो जाये,
सिर्फ उतना हम किसी से 👩🏽❤️👩🏼प्यार नहीं करते…
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है…
यूँ नज़रें वो नीचे किए चले जा रहें हैं,
पास आशिक़ खड़े यूँ परेशाँ हुए जा रहें हैं,
कोई कहता है ज़ालिम अपनी नज़र तो उठा,
हम तेरे रूख का दीदार करने को मरे जा रहें हैं
खुदा से भी पहले तेरा नाम लिया है 🙅मैंने,
क्या पता तुझे कितना याद किया है 🙅मैंने,
काश सुन सके तू धड़कन मेरी,
हर सांस को तेरे नाम से जिया है 🙅मैंने
हम रूठे ❤️दिलों को मनाने में रह गए,
गैरों को अपना दर्द सुनाने में रह गए,
वो हमारे इतने करीब से गुज़र गयी,
हम दूसरों को रास्ता दिखाने में रह गए…!!
थोड़ी 👨🏼❤️👨🏼मोहब्बत तो तुझे भी होगी मुझसे ••
वरना इतना वक़्त बर्बादना करती सिर्फ एक☞ ????❤️दिल तोड़नेमें…!!
हिचकियां_रूक ???? ही नहीं_रही ???? हैं आज, ☝
पता_नहीं ???? हम ???? किसके ❤️दिल ❤ में अटक_गए हैं ।।





If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks