जिंदगी में एक दूसरे के जैसा होना जरुरी नहीं होता एक दूसरे के लिए होना जरुरी होता है - Attitude Shayari in Hindi | ऐटिटूड शायरी हिंदी - Shayari Khajana365

Deepak Kumar Bind


Attitude Shayari in Hindi | ऐटिटूड शायरी हिंदी -  दोस्तों क्या आप भी अपना ऐटिटूड दिखाना चाहते हो किसी को तो हम आज आपके लिए Attitude Shayari in Hindi लाये हैं । वैसे तो हर इंसान के अंदर ऐटिटूड होता है लेकिन हर कोई किसी को बताना नही चाहता लेकिन जब बात आती है Attitude की तो फिर अपना ऐटिटूड दिखाना पढता है । नही तो लोग आपको निचे दबाने की कोशिस करते हैं ।


जिंदगी में एक दूसरे के जैसा होना जरुरी नहीं होता एक दूसरे के लिए होना जरुरी होता है - Attitude Shayari in Hindi | ऐटिटूड शायरी हिंदी - Shayari Khajana365


जिंदगी में एक दूसरे के जैसा होना जरुरी नहीं होता,

एक दूसरे के लिए होना जरुरी होता है.

बड़े ही गजब की बात है!

मन कपडा नहीं फिर भी मैला हो जाता है,

और ❤️दिल काँच नहीं फिर भी टूट जाता है.



 उसने कहा स्टेटस ख़त्म हो जायेंगे फिर कया करोगे,

🙅मैंने भी कह दिया की पगली तब तक तू पट जायेगी !!



गुलजार ने क्या खूब कहा हैं, जो जाहिर हो जाये वह दर्द कैसा

और जो दर्द को महसूस न कर सका वह हमदर्द कैसा



सब जानता था लेकिन 🧖🏾तुम्हारी चालाकी

देखने के लिए खामोश रह गया।



वक्त से हारा या जीता नही जाता

केवल सीखा जाता हैं।



जिंदगी में एक दूसरे के जैसा होना जरुरी नहीं होता एक दूसरे के लिए होना जरुरी होता है - Attitude Shayari in Hindi | ऐटिटूड शायरी हिंदी - Shayari Khajana365


हैसियत की बात मत कर तू,

तेरी दोलत से बड़ा मेरा ❤️दिल है।



जिंदगी एक खेल की तरह है,

यदि 🧖🏾तुम इसे खिलाडी की तरह खेलते हो,

तो इसे जीत सकते हो, और

यदि 🧖🏾तुम इसे दर्शक की तरह देखते हो तो,

सिर्फ ताली बजा सकते हो या दुखी हो सकते हो,

पर कभी जीत नहीं सकते।



जिंदगी यूँ इतनी भी आसान नहीं होती,

दशकों बीत जाते है इसे बनाते बनाते।



किसी ने पूछा जीवन कैसे जिओ,

🙅मैंने कहा बस ऐसे जियो कि,

हर पल और हर सांस आखरी हो,

फिर देखो नज़ारे जीवन के।



जिंदगी लम्बी हो या ना हो,

पर जिंदगी में गहराई होनी चाहिए।

हर एक चीज़ में खूबसूरती होती है,

लेकिन हर कोई उसे देख नहीं सकता.



जिंदगी में एक दूसरे के जैसा होना जरुरी नहीं होता एक दूसरे के लिए होना जरुरी होता है - Attitude Shayari in Hindi | ऐटिटूड शायरी हिंदी - Shayari Khajana365


दौड़ने दो खुले मैदानों में इन नन्हें कदमों को साहब.!

जिंदगी बहुत तेज़ भागती है, बचपन गुजर जाने के बाद.



दो पल की जिंदगी है इसे जीने के सिर्फ दो उसूल बना लो

रहो तो 🌺फूलों की तरह और बिखरों तो खुशबू की तरह.



पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी डाल हिलने पर नहीं घब🌆राता,

क्योंकि पंछी को डाल पर नहीं, अपने पंखो पर भरोसा करता है.



गुरु और सड़क दोनों एक सामान होते है

खुद वहीँ रहते है.

पर दूसरों को मंजिल तक पहुंचा देते है.



🌇सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता, यह सृष्टि की खुबसुरत घटना हैं

जहाँ अंधकार को मिटाकर सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है.


जिंदगी में एक दूसरे के जैसा होना जरुरी नहीं होता एक दूसरे के लिए होना जरुरी होता है - Attitude Shayari in Hindi | ऐटिटूड शायरी हिंदी - Shayari Khajana365


सार्वजनिक रूप से की गई आलोचना अपमान में बदल जाती है,

और एकांत में बताने पर सलाह बन जाती है.




उम्र में चाहे कोई बड़ा हो या छोटा लेकिन वास्तव में बड़ा तो वहीँ है,

जिसके ❤️दिल में सभी के लिए प्रेम, स्नेह और सम्मान है.



फूंक मर कर दिये को बुझा सकते है… अगरबत्ती को नहीं …

क्योंकि जो सुगंध फेलता है उसे कोई बुझा नहीं सकता.


जिंदगी में एक दूसरे के जैसा होना जरुरी नहीं होता एक दूसरे के लिए होना जरुरी होता है - Attitude Shayari in Hindi | ऐटिटूड शायरी हिंदी - Shayari Khajana365


उम्र को हराना हो तो शौक सदा जिंदा रखिए,

घुटने चले न चलें मन उड़ता परिंदा रखिए.







Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !