भाई हम तो छोटे है अदब से सर झुका लेंगे बड़े से तय कर ले कि उनमें बड़प्पन कितना है - Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी स्टेटस | Attitude Status in Hindi - ShayariKhajana365

Deepak Kumar Bind

आज हमलोग इस शायरी discussion में Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी स्टेटस | Attitude Status in Hindi  से संबंधित कुछ बेहतरीन शायरीयाँ आपके लिए लाए हैं।इस शायरी में जोश, जुनून से भर देने वाले शायरी का पूरा संग्रह हैं।यदि आप शायरी सुनने और शेयर करने के शौकीन हैं हैं तो आप attitude shayari सुनने के भी शौकीन होंगे।


भाई हम तो छोटे है अदब से सर झुका लेंगे बड़े से तय कर ले कि उनमें बड़प्पन कितना है - Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी स्टेटस | Attitude Status in Hindi - ShayariKhajana365


Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी स्टेटस | Attitude Status in Hindi -


भाई हम तो छोटे है अदब से सर झुका लेंगे,

बड़े से तय कर ले कि उनमें बड़प्पन कितना है.



नादान लोग ही जीवन का आनंद लेते है,

हमने ज्यादा समझदारों को मुश्किलों में ही देखा है.



जब दुनिया कहती है की अब कुछ नहीं हो सकता,

वहीँ सही समय होता हैं, कुछ कर दिखने का!


भाई हम तो छोटे है अदब से सर झुका लेंगे बड़े से तय कर ले कि उनमें बड़प्पन कितना है - Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी स्टेटस | Attitude Status in Hindi - ShayariKhajana365


घमंड ना करना जिंदगी में तक़दीर बदलती रहती है,

शीशा वहीँ रहता है. बस तस्वीर बदलती रहती है.



गुणों के सहारे ही व्यक्ति सफल हो पाता है,

मगर विनय और विवेक साथ हो तो शिखर छू जाता है.



आज कल की जनता सीबीआई और 

सुप्रीम कोर्ट पर भी भरोसा नहीं करती.

एक हमारा बचपन था जब हम “आधा पादा कौन 

पादा” करके ही आधे मामले निपटा लेते थे.


भाई हम तो छोटे है अदब से सर झुका लेंगे बड़े से तय कर ले कि उनमें बड़प्पन कितना है - Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी स्टेटस | Attitude Status in Hindi - ShayariKhajana365


अच्छे लोगों का स्वभाव गिनती के शून्य जैसा होता है, 

जैसे शून्य की कोई कीमत नहीं होती,

परन्तु शून्य जिसके साथ होती है, उसकी कीमत बढ़ जाती है.



जिंदगी एक अभिलाषा है , अजब इसकी परिभाषा है

जिंदगी क्या है मत पूछो यारो,

सवर गयी तो जन्नत और बिखर गयी तो तमाशा है



जिंदगी समझ में आ गयी तो अकेले में मेला ,

और ना समझ में आयी तो मेले में अकेला!!


भाई हम तो छोटे है अदब से सर झुका लेंगे बड़े से तय कर ले कि उनमें बड़प्पन कितना है - Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी स्टेटस | Attitude Status in Hindi - ShayariKhajana365


जरुरी नहीं कि जिंदगी में हमेशा दूसरा मौका मिले,

पहले मौके को हाथ से ना जाने दें.



सब कुछ चाहने से हासिल हो जाए ये मुमकिन नहीं जनाब,

ये जिंदगी है पिता का घर नहीं.



तकदीरें बदल जाती है जब जिंदगी का कोई मकसद हो,

वरना जिंदगी तो कट ही जाती है तकदीर को इल्जाम देते देते.






Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !