2 line true love shayari in hindi | सच्चा प्यार शायरी हिंदी में - Love is the most powerful feeling of all emotions. प्यार सभी भावनाओं का सबसे शक्तिशाली एहसास है। Nothing else can give us the happiness that we feel in love. But it is very difficult to describe love in words So we have brought love shayari here for you. Here you will get all types of love Shayari. (Best love Shayari Love Shayari image Romantic Love Shayari love shayari for girlfriend) which you can send to your favorite people.
आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है,
भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है.
पहले तो यूँ ही गुजर जाती थी,
🧖🏾तुमसे 👨🏼❤️👨🏼मोहब्बत हुई तो 🌆रातों का एहसास हुआ……
मेरे दुश्मन भी, मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुज़रते हैं छुपा के खंजर,
रु-ब-रु होने पर सलाम किया करते हैं.
ना तेरे आने कि खुशी ना तेरे जाने का गम,
गुजर गया वो जमाना जब तेरे दीवाने थे हम
वो मोबाइल के एक फोल्डर में तेरी तस्वीरें इकठ्ठा की है 🙅मैंने,
बस इसके सिवा और ख़ास कुछ जायदाद नहीं है मेरी.
दुआ करते हैं हम सर झुका के,
आप अपनी मंज़िल को पाए,
अगर आपकी राहों मे कभी अंधेरा आए,
तो रोशनी के लिए खुदा हमको जलाए
इश्क़ महसूस करना भी इबादत से कम नहीं,
ज़रा बताइये, छू कर खुदा को किसी ने देखा हैं
मेरे ❤️दिल में ज्यादा देर तक रुकता नहीं कोई,
लोग कहते हैं मेरे ❤️दिल में साया है तेरा….
गुजर जायेगा ये दौर भी, जरा सा इत्मिनान तो रख,
जब खुशिया ही नहीं ठहरी, तो गम की क्या बिसात
पगली तेरी 👨🏼❤️👨🏼मोहब्बत ने मेरा ये हाल कर दिया है,
🙅मैं नहीं रोता, लोग 🙍मुझे देख कर रोते हैं….
करती है बार बार फोन, वो ये कहने के लिए,
कि जाओ, 🙍मुझे 🧖🏾तुमसे बात नही करनी…
दिए हैं ज़ख़्म तो मरहम का तकल्लुफ न करो,
कुछ तो रहने दो, मुझ पे एहसान अपना…
कोई ठुकरा दे तो हँसकर जी लेना,
क्यूँकि 👨🏼❤️👨🏼मोहब्बत की दुनिया में जबरदस्ती नहीं होती
सजा मेरे हिस्से की उनको बस इतनी ही देना मेरे मौला,
तारे मै गिनता रहु और वो 🌆रात-भर करवटे बदलती रहे.
ना करूं तुझको याद तो खुदकी साँसों में उलझ जाता हूँ 🙅मैं,
समझ नहीं आता की ज़िन्दगी साँसों से हे या तेरी यादों से.
जिनके आँगन में अमीरी का पेड लगता है,
उनका हर ऐब ज़माने को हुनर लगता है










If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks