life status shayari | लाइफ स्टेटस शायरी
जिंदगी के मजे लेना सीखो वक़्त
तो 🙅🏼तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा !
हमारी खुशियाँ जरा जल्दी में थी इसलिए वो चली गई,
और गम की घड़ी जरा फुर्सत से आया थी इसलिये ठहर गई।
गम ऐसा है की अब सुबह
भी शाम हो गयी है ख़ुशी भी
लगता है अब जैसे गम हो गयी है
ज़िन्दगी जीने का मुझे वजह नही
मिल रहा क्योकि ज़िन्दगी जीने
की ख्वाइश कम हो गयी है !
←💘→
थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ ज़िन्दगी,
मुनासिब होगा के मेरा हिसाब कर दे।
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।
आज कल नज़रो से भी चोट लगा करती है,
जब नज़रे देख कर भी अनदेखा कर दिया करती है।
←💘→ज़िन्दगी कब की खामोश हो गयी,
💗दिल तो बस आदतन धड़कता है.
←💘→
🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार वो हम को बेपनाह कर गये,
फिर ज़िन्दगी में हम को तन्नहा कर गये,
चाहत थी उनके इश्क में फ़नाह होने की,
पर वो लौट कर आने को भी मना कर गये।
हम तो अक्सर इंसान के मुँह सुना करते थे की वक्त बदलता है,
पर जब खुद आजमाइस की तो पता चला
यहाँ वक्त के साथ इंसान भी बदलता है।
←💘→
💗दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है!
जहाँ जहाँ कोई ठोकर है मेरी किस्मत में,
वहीं वहीं लिए फिरती है मेरी ज़िन्दगी मुझको।
←💘→
रोज़ 💗दिल में हसरतों को जलता देख कर,
थक चुका हूँ ज़िंदगी का ये रवैया देख कर।
←💘→
किसी ने क्या खूब लिखा है..!
💗दिल मे चुभ जाती है अपनों की ही बातें, वरना
गैरों में इतना दम कहां जनाब की आंखों में आंसू ला दे..!
←💘→
जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं कि मरने को
💗दिल चाहे, बस कुछ लोग इतना दर्द देते हैं
कि जीने का जी नहीं करता
ज़िन्दगी भी कितना अजीब होता है
जो भी चाहो वो हमसे दूर होता है
हँस लेते हैं सबके सामने हम
वरना 💗दिल में जो दर्द है वो
भी मर मरकर जिंदा होता है !
खुद को इतना भी मत बचाया कर,बारिशें हो तो भीग जाया कर,
चाँद लाकर कोई नहीं देगा,अपने चेहरे से जगमगाया कर,
दर्द आँखों से मत बहाया कर,काम ले कुछ हसीन होंठो से,
बातों-बातों में मुस्कुराया कर!
हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।
←💘→
ठोकरें खा कर भी ना
संभले तो मुसाफ़िर का
नसीब वरना पत्थरों ने तो
अपना फर्ज़ निभा ही दिया !
रोज गिरकर भी मुकम्मल
खड़े है ए जिंदगी देख 🧝🏼♂️मेरे
हौसले तुझसे भी बड़े है !
दुनिया वालो ने तो बहुत
कोशिश की हमे रुलाने की
मगर ऊपर वाले ने जिम्मेदारी
उठा रखी है हमे हँसाने की !
सबने ख़रीदा सोना मैने
इक सुई खरीद ली सपनो को
बुनने जितनी डोरी ख़रीद ली !






If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks