कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र खुदा ने मरना हराम किया लोगो ने जीना - life motivational shayari | लाइफ मोटिवेशनल शायरी - Shayari Khajana365

Deepak Kumar Bind


life motivational shayari | लाइफ मोटिवेशनल शायरी - 


कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र खुदा ने मरना हराम किया लोगो ने जीना - life motivational shayari | लाइफ मोटिवेशनल शायरी - Shayari Khajana365


कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,

खुदा ने मरना हराम किया लोगो ने जीना।



खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,

ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !




ऐ जिन्दगी तुझ पर मेरा जोर क्यों नहीं चलता,

क्यों हर चीज पराई दी है तूने मुझे।



न बदली वक्त की गर्दिश न जमाना बदला,

जब सूख गई पेड़ की डाली तो परिंदों ने ठिकाना बदला।


कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र खुदा ने मरना हराम किया लोगो ने जीना - life motivational shayari | लाइफ मोटिवेशनल शायरी - Shayari Khajana365


रखा करो नजदीकियॉ जिन्दगी का कुछ भरोसा नही

फिर मत कहना चले भी गऐ और बताया भी नही!



←💘→



मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो,

कई अपने 🧝🏼‍♂️मेरे बदल गये अब तो,

करते थे बात आँधियों में साथ देने की.

हवा चली और सब मुकर गये अब तो।




हमने इंसानो को अपनी औकात भूलते देखा है,

जब हमने रोटी को कूड़े में फेंकते देखा है।



←💘→



जाना कहा था और कहां आ गए,

दुनिया में बन कर मेहमान आ गए,

अभी तो 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार की किताब खोली थी,

और न जाने कितने इम्तिहान आ गए।




ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते ले कर आती है,

ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे दे कर जाती है।


←💘→


कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र खुदा ने मरना हराम किया लोगो ने जीना - life motivational shayari | लाइफ मोटिवेशनल शायरी - Shayari Khajana365


फुर्सत में करेंगे तुझसे हिसाब-ए-ज़िन्दगी ,

अभी तो उलझे है खुद को सुलझाने में



←💘→साथ रहते यूँ ही वक़्त गुज़र जायेगा,

दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,

जी लो ये पल जब हम साथ हैं,

कल क्या पता वक़्त कहाँ ले जायेगा।


←💘→



मैंने जिन्दगी से पूछा..सबको इतना दर्द क्यों देती हो..??

जिन्दगी ने हंसकर जवाब दिया..

मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हुँ..

पर एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है !!




अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,

मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,

मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना !!

मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो !!




हम तो यूँ ही किसी को मतलबी कहा नही करते है,

क्योंकि हम खुद ही उपर वाले को दुःख में याद करते है।



बहुत ख़ामोशी से कहीं खो जायेंगे, फिर लौट के नहीं आएंगे, 🙅🏼तुम देते रहोगे

आवाज़, और हम चुपके से सो जायेंगे, जब चले जायेंगे तो याद बहुत आयेंगे, फिर

ढूंढना, तलाशना हमें फिर हम लौट के कभी नहीं आएंगे !


कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र खुदा ने मरना हराम किया लोगो ने जीना - life motivational shayari | लाइफ मोटिवेशनल शायरी - Shayari Khajana365


अपने वजूद पर इतना न इतरा, ऐ ज़िन्दगी.

वो तो मौत है जो तुझे मोहलत दिए जा रही है।



ये कशमकश है कैसे बसर ज़िंदगी करें,

पैरों को काट फेंके या चादर बड़ी करें।




ज़िन्दगी वो जो ख्वाबों-ख्यालों में है,

वो तो शायद मयस्सर न होगी कभी,

ये जो लिक्खी हुई इन लकीरों में है,

अब इसी ज़िन्दगानी के हो जाएँ क्या।


कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र खुदा ने मरना हराम किया लोगो ने जीना - life motivational shayari | लाइफ मोटिवेशनल शायरी - Shayari Khajana365



यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों

रहना जरा संभाल के,

बेचने वाले हवा भी बेच देते है

गुब्बारों में डाल के।



जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,

थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है,

खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना,

क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है !










Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !