2 line shayari on life in hindi | 2 Line Life Shayari - Shayari Khajana365

Deepak Kumar Bind

2 line shayari on life in hindi | 2 Line Life Shayari -


2 line shayari on life in hindi | 2 Line Life Shayari - Shayari Khajana365


तूझसे एक मुलाकात की ख्वाईश है.. 

यूं तो 🧝🏼‍♂️मेरे फोन में तेरी तस्वीर बहुत सी हैं..

 


एक अजीब सी दौड़ है ये जिंदगी,

अगर जीत जाओ तो अपने पीछे छूट जाते हैं,

और अगर हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।



🌞दिन कुछ ऐसे गुजारता है कोई, जैसे ऐहसान उतारता है कोई,

आईना देखकर तसल्ली हुई,हमको इस घर मे जानता है कोई,

पक गया है सजर मे फल शायद,फिर से पत्थर उछालता है कोई,

दूर तक गूंजते है सन्नाटे,जैसे हमको पुकारता है कोई!



2 line shayari on life in hindi | 2 Line Life Shayari - Shayari Khajana365


जवाब उसका बंद है,मेरा सवाल बंद है,

कई 🌞दिनों से ज़िंदगी से बोल-चाल बंद है!


←💘→



जिस 🌞दिन हम तेरी जिंदगी से जाएंगे, 

इतनी खुशी और 🧑🏽‍❤️‍💋‍🧑🏻प्यार छोड़ जाएंगे, जब भी याद

करोगे इस पागल को तो, हंसती आंखों से भी आंसू निकल आएंगे।




आज फिर ए तन्हाई लग जा गले,

के तुझसे लिपट के रोने का बहुत 💗दिल है,

एक तू ही तो है हमसाया जिंदगी का मेरी.

वरना यहां तो हर रिश्ता,मेरी रूह का कातिल है!




मत सताओ हमे हम सताए हुए है,

अकेला रहने का ग़म उठाये हुए है,

खिलौना समज के ना खेलो हम से,

हम भी उसी खुदा के बनाये हुए है…




जिंदगी मे कोई खास है,

तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,

पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी,

पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है।



2 line shayari on life in hindi | 2 Line Life Shayari - Shayari Khajana365



किसी की आदत लगने में वक़्त नहीं लगता, 

मगर आदत को ख़तम करने में जिंदगी गुजर जाती है



ज़िन्दगी हर पल ढलती है,

जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है,

शिकवे कितने भी हो किसी से,

फिर भी मुस्कराते रहना,

क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है,

बस एक ही बार मिलती है।




हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,

हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।


←💘→


2 line shayari on life in hindi | 2 Line Life Shayari - Shayari Khajana365



फुर्सत मिले जब भी तो रंजिशे भुला देना,

कौन जाने साँसों की मोहलतें कहाँ तक हैं।



जिंदगी में अक्सर कुछ लोग ऐसे भी मिल 

जाते हैं जिनको बस चाहा जा सकता है पाया

नहीं क्योंकि वो किसी और की किस्मत में होते हैं


←💘→


2 line shayari on life in hindi | 2 Line Life Shayari - Shayari Khajana365



हमारी ज़िन्दगी में हर फैसला हमारा नही होता 

कुछ फैसले वक़्त और हालात भी करते हैं



छुपी है अन-गिनत चिंगारियाँ लफ़्ज़ों के दामन में,

ज़रा पढ़ना ग़ज़ल की ये किताब आहिस्ता आहिस्ता,

मुकम्मल हो ही गयी आखिर,आज ज़िन्दगी की ग़ज़ल,

🧝🏼‍♂️मेरे महबूब ने भी उसको पढ़कर,वाह-वाह बोला है।



जीत किसके लिए,हार किसके लिए,

ज़िंदगी भर ये तकरार किसके लिए ,

जो भी आया है वो जायेगा एक 🌞दिन,

फिर ये इतना अहंकार किसके लिए..








Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !