हँसना उनकी आदत है और उन्हें देखना मेरी आदत है - Love Couple Shayari | लव कपल शायरी इन हिंदी - Shayari Khajana365

Deepak Kumar Bind

Love Couple Shayari | लव कपल शायरी इन हिंदी - 


हँसना उनकी आदत है और उन्हें देखना मेरी आदत है - Love Couple Shayari | लव कपल शायरी इन हिंदी - Shayari Khajana365



हँसना उनकी आदत है,

और उन्हें देखना मेरी आदत है।



मैंने इतनी वफाओं का इम्तिहान दिया,

तब जाके कहीं नतीजे में वो मेरे हुए।




दुआए मेरी उस खुदा से बार-बार है,

कि तुम मेरे ही रहो

इस दिल को जो तुम्हारी दरकार है।



खबर ही नहीं हुई

कि कब तुम मेरे दिल में आ गए

मेरी आँखों मे बसकर मेरी नींद उड़ा गए।



Love Couple Shayari


बहुत बुरे हो तुम, मगर तुमसे अच्छा

मुझे कोई लगता भी नहीं है।


हँसना उनकी आदत है और उन्हें देखना मेरी आदत है - Love Couple Shayari | लव कपल शायरी इन हिंदी - Shayari Khajana365


तुम्हारी फ़िक्र है मुझे कोई शक नहीं

तुम्हे कोई और देखते किसी को हक़ नहीं।



Couple Shayari In Hindi 



शफक हो, फूल हो, शबनम हो

माहताब हो तुम नहीं जवाब तुम्हारा

कि लाजवाब हो तुम।



कुछ लिखा नही उसके नाम के बाद,

सोया ही नही मैं उस शाम के बाद!



उसका खयाल रखना कान्हा,

जिसका खयाल मुझे हर वक्त आता है।




दिन हुआ है तो रात भी होगी

मत हो उदास कभी बात भी होगी,

इतने प्यार से दोस्ती की है

खुदा की कसम ज़िंदगी रही

तो मुलाकात भी होगी।



Romantic Couple Shayari


हँसना उनकी आदत है और उन्हें देखना मेरी आदत है - Love Couple Shayari | लव कपल शायरी इन हिंदी - Shayari Khajana365


पता नहीं कौन-सी नेकी की थी मैंने,

जो मुझे तुम मिल गयी।




लिपट के तेरी जुल्फों में बादलों में खो जाना

फिर से तेरी आंखों में डूब के पार हो जाना।।




मेरे दिन भर की थकान दूर हो जाती है

जब आपसे रात को अच्छे से बात हो जाती है।




मुझे वो रिश्ते चाहिए जिसमे

मैं या तुम नहीं बस हम हो।



Couple Pic Shayari 



हस तो कभी भी लेंगे लेकिन दिल को

खुसी सिर्फ तुम्हारे साथ मिलती है जान।


हँसना उनकी आदत है और उन्हें देखना मेरी आदत है - Love Couple Shayari | लव कपल शायरी इन हिंदी - Shayari Khajana365


बदगुमान की उम्र में ये तूने क्या कर दिया

खुद भी तन्हा हो गए मुझ को भी तनहा कर दिया.



प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं,

इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए,

हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था,

शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए!



किसी को चाहो तो इतना चाहो की

किसी और को चाहने की चाहत न हो।



क्यों किसी पर जान लुटा देते है लोग

मुझे ये मल्लों हुआ तेरे आने के बाद।




सुनो प्यार तो तुमसे करते हैं

लड़ाई करने और कही थोड़ी जायेंगे।


हँसना उनकी आदत है और उन्हें देखना मेरी आदत है - Love Couple Shayari | लव कपल शायरी इन हिंदी - Shayari Khajana365


सिर्फ 2 ही वक़्त पे तेरा साथ चहिये,

एक तो अभी और एक आने वाले कल में।



Couple Pic Shayari 



अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,

यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,

मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,

प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।




तुम ढल गए हो मुझमे कुछ इस कदर,

कि आईने में जब खुद को देखता हूँ

तो नज़र तुम आ जाते हो।



खबर ही नहीं हुई

कि कब तुम मेरे दिल में आ गए

मेरी आँखों मे बसकर

मेरी नींद उड़ा गए।




प्यार के लिए दिल और दिल के लिए आप

आपके लिए हम और हमारे लिए हमारी

जान हो आप।


हँसना उनकी आदत है और उन्हें देखना मेरी आदत है - Love Couple Shayari | लव कपल शायरी इन हिंदी - Shayari Khajana365


जिंदगी के सफर में तेरा साथ चाहिए

खाली है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए।




तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गयी,

कि कुछ भी नहीं था मेरे पास

और ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गयी।




खुदा से मांगते तो मुद्दते गुज़र जाती,

तो सोचा आज तुम्ही से तुम्ही को मांग लू।




प्यार का मतलब साथ रहना ही नहीं होता

बल्कि प्यार की खुशी के लिए

दूर जाना भी होता है।



Shayari For Couple



प्यार के लिए दिल और दिल के लिए आप

आपके लिए हम और हमारे लिए हमारी

जान हो आप।



Love Couple Pic With Shayari



हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें

बन के रूह बिछड़ ना जायें

भूलना मुमकिन नहीं है आपको

मरने से पहले कही मर ना जायें


हँसना उनकी आदत है और उन्हें देखना मेरी आदत है - Love Couple Shayari | लव कपल शायरी इन हिंदी - Shayari Khajana365


बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी,

इन्हें बना दो किस्मत हमारी,

हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,

अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।



क्या आपकी लाइफ में भी कोई ऐसा है 

जिस पर आप ओनली में की प्राइवेसी 

लगाना चाहते हो। 




पसंद है मुझे तेरा प्यार से मानना 

इसलिए अच्छा लगता है बात बात पर 

रूत जाना। 



जिस फूल में खुसबो न हो इससे हार बना

कर क्या करना जिस दोस्त मैं वफा न हो

उसे यार बना कर क्या करना.



तुम्हारी एक झलक एक मैसेज मेरा 

मूड sec. में ठीक कर देता है।


हँसना उनकी आदत है और उन्हें देखना मेरी आदत है - Love Couple Shayari | लव कपल शायरी इन हिंदी - Shayari Khajana365


ज़िन्दगी चाहे कितने भी पल की 

मिले बस दुआ है आपके साथ में। 



इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,

कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।

Iss Se Zyada Tujhe Aur Kitna Qareeb Laaun Main,

Ki Tujhe Dil Mein Rakh Kar Bhi Mera Dil Nahi Bharta.




तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,

प्यार कितना है तुमसे पता चलता है।

Tum Nahi Hote Ho To Bahut Khalta Hai,

Pyar Kitna Hai Tumse Pata Chalta Hai.



उम्र निसार दूँ तेरी उस एक नज़र पे,

जो तू मुझे देखे और मैं तेरा हो जाऊं।

Umra Nisaar Doon Teri Uss Ek Nazar Pe,

Jo Tu Mujhe Dekhe Aur Main Tera Ho Jaaun.



तुझ में बात ही कुछ ऐसी है,

दिल न दिया तुझे तो जान चली जाएगी।

Tujh Mein Baat Hi Kuchh Aisi Hai,

Dil Na Diya Tujhe To Jaan Chali Jayegi.



तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है

कि दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहें।



हँसना उनकी आदत है और उन्हें देखना मेरी आदत है - Love Couple Shayari | लव कपल शायरी इन हिंदी - Shayari Khajana365


बहुत बुरे हो तुम, मगर तुमसे अच्छा

मुझे कोई लगता भी नहीं है।




माहताब हो तुम

नहीं जवाब तुम्हारा

कि लाजवाब हो तुम।




बेखबर से रहते हो

और खबर भी रखते हो

बात भी नहीं करते

और प्यार भी करते हो।



इंतज़ार तो बस उस दिन का है,

जिस दिन तेरे नाम के आगे

मेरा नाम होगा।



तेरे कहानी में, तेरे किस्से में,

मुझे रहना है बस तेरे हिस्से में!


Romantic Couple Shayari 


हँसना उनकी आदत है और उन्हें देखना मेरी आदत है - Love Couple Shayari | लव कपल शायरी इन हिंदी - Shayari Khajana365


रब ना करे इश्क़ की कमी किसी को

सताये प्यार उसी से करो जो तुम्हे

दिल की हर बात बताये!




इतना प्यार हो गया है मुझे

आपसे एक पल भी अकेले

जीने का दिल नहीं करते।



मोहब्बत ऐसी हो एक दिन बात हो

दूसरे दिन मुलाकात हो और तीसरे

दिन बारात हो









Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !