Hindi romantic shayari | हिंदी रोमांटिक शायरी | Gf-Bf Romantic Shayari -
बरकत होने लगी है
चुपचाप रहता था 💗दिल,अब
हरकत होने लगी है
बहुत होंगे दुनिया में 🙅🏼तुम्हे चाहने वाले
मगर इस पागल कि तो दुनिया ही 🙅🏼तुम हो
तेरी यादें, तेरी बातें बस तेरे ही
फ़साने है, हा कुबूल है की हम
तेरे 🧑🏾❤️💋🧑🏼दीवाने है.
कुछ तो सोचा होगा कायनात ने
तेरे-🧝🏼♂️मेरे रिश्ते पर
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुझसे
ही बात क्यों होती।
झगड़ते है
और नाराजगी भी रखते हैं।
U 🙅🏼तुम्हारे बिना जीने का,
ख्याल नहीं रखते।
जो जितना दूर होता है नज़रो से,
उतना ही वो 💗दिल के पास होता है,
मुस्किल से भी जिसकी एक जलक देखने को ना मिले
वही जिंदगी मे सबसे खास होता है
Hindi romantic shayari
औरत का दिमाग़ इतना
औरत का दिमाग़ इतना तेज़
होता है कि
एक ही नज़र में मर्द की
“नज़र और नियत” पहचान लेती है
परन्तु उस वक़्त धोखा खाती है
जब वह एक मर्द को
ख़ुद से ज्यादा चाहने लगती है
हक जो आपको दिया है अब
किसी और को ना देंगे
हम आपके थे, आपके हैं, और हमेशा
आपके ही रहेंगे
क्यूँ एक 💗दिल की
दूसरे 💗दिल को ख़बर न हो..!!
वो दर्द ए इश्क़ क्या
जो इधर हो, उधर न हो..!!!
जब मोहब्बत कर ही ली
🙅🏼तुमसे तोशिकवा क्या करना,
अब चाहे 💗दिल तोडो, दर्द दो, जान लो या
अपना मान लो।
क्या कहें कुछ कहा नहीं जाता
दर्द मीठा है पर रहा नहीं जाता….
🤝दोस्ती हो गई है आपसे इस कदर की
याद किए बिना अब रहा नहीं जाता।
आंखोंकीगहराई को समझ
आंखोंकीगहराई को समझ नहीं सकते
होठों से हम कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करे हम आपको ये 💗दिल-ए-हाल
के 🙅🏼तुम्ही हो जिसके बगैर हम
रह नहीं सकते
बहुत दूर है…. 🧝🏼♂️मेरे शहर से..तेरा
शहर फिर भी हवा के हर झोंके से
हम तेरा हाल पूछते हैं
इतना 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार मत करो की बिगड़ जाऊ मैं।
थोड़ा डांट के रखो की सुधर जाऊ मैं।
अगर कोई गलती करू तो रूठ जाना।
मगर इतना भी न रूठना की
मर जाऊ मैं।
🧑🏽❤️💋🧑🏻प्रेम का मतलब तब समझ नहीं आता
जब कोई आप के लिए तड़प रहा हो…
🧑🏽❤️💋🧑🏻प्रेम का मतलब तो तब समझ आता है
जब आप किसी के लिए तड़प रहे हो
इंसान चाहे जितना भी खुद को “व्यस्त”
रख ले मगर जिससे उसने “🧑🏽❤️💋🧑🏻प्रेम” किया है उसकी
“यादों” से नहीं बच सकता
✋हाथ थामा है तो इतना
जरूर याद रखना ऐ 🧝🏼♂️मेरे
हमसफ़र…हम खुद डूब
जाएंगे पर 🙅🏼तुम्हे नहीं डूबने
सच्चे साथ देने वालो की बस एक ही
निसानी होती है…
वो जिक्र नहीं करते हमेशा फ़िक्र ही
किया करते है…!!
जा SMS जा 🧝🏼♂️मेरे sweetheart
के पास, धीरे से जाना
शोर न मचाना,
busy हो तो चुप रहना, free
हो तो आई मिस यू कहना
उदास हो :कभी तो मेरी हंसी मांग लेना
गम हो: तो मेरी ख़ुशी मांग लेना
रब तुझे लम्बी उम्र दे
एक पल भी कम.. पडे तो मेरी
जिन्दगी मांग लेना





If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks