आपका हर पल खुशियों भरा हो
ज़रूरी नहीं कि हम दोनों के फेरे हो,
छोटी सी चाहत है हर जन्म में हम सिर्फ तेरे हो।
करे पैगाम तो एक बहाना था
इरादा तो आपको याद 💗दिलाना था
आप याद करे य न कोई बात नही
पर आपकी याद बस इतना ही आपको
आती है, बताना था
जिंदगी मिलती है हिमम्त वालो को
खुशियाँ मिलती है तकदीर वालो को
🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार मिलता है 💗दिल वालो को
और आप जैसा दोस्त मिलता है
नसीब वालो को कैसे है आप
उदास रहो कभी तो 🙅🏼तुम मेरी हँसी मांग लेना
गम हो तो मेरी खुशी मांग लेना
रब 🙅🏼तुम्हें लम्बी उम्र दे
एक पल भी कम पडे तो 🙅🏼तुम मेरी
जिंदगी मांग लेना
💗दिल के बाजार में दौलत नहीं देखी जाती
🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार हो जाए तो सूरत नहीं देखी जाती
एक ही साथी पर लूटा देना अपना सब कुछ
क्योंकि पसंद हो चीज तो कीमत नहीं देखी जाती
हर लड़की को कम से कम इतना
आत्मनिर्भर जरूर बनना चाहिए कि
कभी उसे जीवन में शादी के बाद ये
ना सुनना पड़े कि अगर मैं 🙅🏼तुम्हें पैसे
ना दूं, तो 🙅🏼तुम कुछ भी नहीं कर सकती
किस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत
जो वक़्त भी दे 🧑🏽❤️💋🧑🏻प्यार भी करे और
ख्याल भी रखे…!
या अल्लाह मजबूर लोगों की
मजबूरियां खत्म करदे और अपनी
रेहमत से हर घर में खुशीयो कि बारिश
आता कर दे आमीन
की दौलत ही क्या जो पानी से गल
जाए और आग से जल जाए
दौलत तो दुआओं की होती है
न पानी से गलती है न आग से
जलती है आनंद लूट ले बंदे,
प्रभु की बंदगी का ना जाने कब
छूट जाए साथ जिंदगी का।
दौलत तो दुआओं की होती है
बिन तेरे मेरी हर खुशी
अधूरी है फिर सोच 🧝🏼♂️मेरे लिए
श्रीकृष्ण भगवान कहते हैं
कभी किसी के चहरे को मत देखो
बल्कि उसके मन को देखो क्योंकि
अगर सफेद रंग में वफा होती
तो नमक जख्मों की दवा होती
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर
दी अपना 💗दिल और दुनिया आप के
नाम कर दी ये भी न सोचा कैसे
गुज़रेगी ज़िंदगी बिना सोचे-समझे
हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
हजारो महफिले हैं और लाखों
मेले हैं, लेकिन जहाँ 🙅🏼तुम नही,
वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
जिंदगी में अगर कुछ खोना पड़े तो,
दो लाइन हमेशा याद रखना जो खोया
है उसका गम नहीं और जो पाया है
वो किसी से कम नहीं जो नहीं है वो
एक ख्वाब है और जो है वो लाज़वाव हैं…
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे!
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे!
दूर से जब इतना याद करते है आपको!
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?
“तमन्ना है 🧝🏼♂️मेरे मन की हर पल साथ
🙅🏼तुम्हारा हो जितनी भी सांसें चलें मेरी
हर सांस पर नाम 🙅🏼तुम्हारा हो!!



If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks