मेरे प्रिय दोस्तों हम आपके लिए बेहतरीन Two Line Shayari (दो लाइन शायरी) - पोस्ट की हैं। आप यहां 2 लाइन में गहरे अर्थ वाली छोटी शायरियों का सबसे बड़ा संग्रह पढ़ सकते हैं। दिल को छू लेने वाली सभी नई Two Line Shayari। बहुत ही कम शब्दों में दिल में कई जज़्बातों को समेटे हुए है। तो पढ़िए और इन 2 लाइनर शायरियों के गहरे भावों को महसूस कीजिए। यदि आप इन शायरी को दो पंक्तियों में पसंद करते हैं,तो आप सोशल मिडिया और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ।।
{ 2 Line Shayari in Hindi }
मौत तो नाम से ही बदनाम है
वरना तकलीफ तो जिन्दगी ही देती है।
Bemishal Hai Yun Aapka Shayari Mein Mujhe Likhna
Varna To Sabne Mujhe Sada... Bejubaan Hi Mana Hai.
बेमिशाल है यूँ आपका शायरी में मुझे लिखना
वरना तो सबने मुझे सदा... बेजुबां ही माना है।
Two Line Shayari
Neend Churane Wale Poochhte Hain Sote Kyu Nahi
Itani Hi Fikr Hai To Phir Hamare Hote Kyu Nahi.
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।
Kad Badha Nahin Karte
Kad Badha Nahin Karte Aidiyaan Uthane Se
Oonchaiya To Milti Hain Sar Jhukaane Se.
कद बढ़ा नहीं करते ऐड़ियां उठाने से
ऊंचाईया तो मिलती हैं सर झुकाने से।
Do Shabd Tasalli Ke Nahi Milte Is Shahar Mein
Log Dil Mein Dimaag Liye Ghoomte Hain.
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं।
भरे बाजार से अक्सर मैं खाली हाथ आया हूँ
कभी ख्वाहिश नहीं होती कभी पैसे नहीं होते।
Bhare Bazaar Se Aksar Main Khali Haath Aaya Hoon
Kabhi Khwahish Nahi Hoti Kabhi Paise Nahi Hote.
2 Line Shayari
तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं।
Talab Karein To Main Apni Aankhein Bhi Unhe De Du
Magar Ye Log Meri Aankhon Ke Khwab Maangte Hain.
{ 2 लाइन शायरी }
मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया।
Main Ek Shaam Jo Roshan Deeya Uthha Laya
Tamaam Shahar Kahin Se Hawa Uthha Laya.
चाँद भी झाँकता है खिड़कियों से
मेरी तन्हाईयों की चर्चा अब आसमानों में है!
बेशक नजरों से दूर हो
पर तुम मेरे सबसे करीब हो.!
रोज ढलता हुआ सूरज कहता है मुझसे
आज उसको बेवफा हुए एक दिन और बीत गया.!
लोग धोखा देकर अक्लमंद हो गये साहब
औऱ हम भरोसा कर के गुनेहगार हो गए.!
कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है साहब
बोलने की भी और चुप रहने की भी !
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।
Najron Mein Doston Ki Jo Itna Kharab Hai
Uska Qasoor Ye Hai Ki Wo Kaamyab Hai.
सितम तो ये है कि ज़ालिम सुखन-सनास नहीं
वो एक शख्स जो शायर बना गया मुझको।
Sitam To Ye Hai Ke Zalim Sukhan-Sanaas Nahin
Wo Ek Shakhs Jo Shayar Banaa Gaya Mujhko.
{ 2 लाइन शायरी }
शेर-ओ-सुखन क्या कोई बच्चों का खेल है?
जल जातीं हैं जवानियाँ लफ़्ज़ों की आग में।
Sher-o-Sukhan Kya Koi Bachchon Ka Khel Hai?
Jal Jaati Hain Jawaniyan Lafzon Ki Aag Mein.
चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है
वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है।
Chehre Par Sukoon To Bas Dikhaane Bhar Ka Hai
Varna Bechain To Har Shakhs Zamane Bhar Ka Hai.
फूल बनने की खुशी में मुस्कुरायी थी कली
क्या खबर थी ये तबस्सुम मौत का पैगाम है।
Phool BanNe Ki Khushi Mein Muskurayi Thi Kali
Kya Khabar Thi Ye Tabassum Maut Ka Paigam Hai.
राज़ किसी को ना बताओ तो इक बात कहूँ ..
हम रफ्ता-रफ्ता तेरे होते जा रहे हैं .. !!💕
तेरी मुहब्बत भी किराये के घर की तरह थी ..
कितना भी सजाया .. पर मेरी नहीं हुई .. !!💕
हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने।
मेरा झुकना और तेरा खुदा हो जाना
यार अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना।
Mera Jhukna Aur Tera Khuda Ho Jana
Yaar Achha Nahi Itna Bada Ho Jana.
Najron Mein Doston Ki Jo Itna Kharab Hai
Uska Qasoor Ye Hai Ke Wo Kaamyab Hai.
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।
Hona To Wohi Hai Jo Muqaddar Mein Likha Hai
Lekin Wo Mere Khwaab Mere Khwaab Mere Khwaab.
होना तो वही है जो मुकद्दर में लिखा है
लेकिन वो मेरे ख्वाब मेरे ख्वाब मेरे ख्वाब।
Na Jaane Kaun Se Jhonke Mein Meri Khushboo Ho
Tum Apne Ghar Ka Dareecha Sada Khula Rakhna.
न जाने कौन से झोंके में मेरी खुशबू हो
तुम अपने घर का दरीचा सदा खुला रखना।
2 Liner Shayaris in Hindi and English
Girna Tha Jo Aapko Toh Sau Maqaam The
Ye Kya Kiya Ke Nigaahon Se Gir Gaye.
गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे
ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए।
2 Liner Shayaris in Hindi and English
दर्द जो बेहिसाब दिया है आपने 💕
काश प्यार भी ऐसा ही किया होता.
हल्की सी हो चुकी है नाजुक पलके मेरी �.
मुद्दतो बाद इन नजरो से गिरा है कोई �
हम तुम्हे कभी खुदसे जुदा नही होने देंगे.. ❤️
तुम देर से मिले.. इतना नुकसान ही काफी है..😘
इससे ज्यादा और क्या सबूत दूँ अपने प्यार का
तेरी हर रद्दी से रद्दी Post को भी लाइक किया है
फूल रखिए ना रखिए
किसी की राहों में ...❣
मोहब्बत उसे भी बहुत है मुझसे
जिंदगी सारी इस वहम ने ले ली.!
ज़माना दूरियों का मतलब नहीं जानता
हमारे प्यार की वो ताक़त नहीं जानता.!
रेल की खिड़कियां तो खोल ली थी हमने
मगर रात थी जब तुम्हारा शहर आया था!!
कितने बरसों का सफ़र ख़ाक हुआ
उसने जब पूछा कहो कैसे आना हुआ.!
हां ये अलग बात है हम मिले आज हैं
दिल तुझे जानता एक ज़माने से है !
किसी ने कहा आपकी आँखे बड़ी खूबसूरत है
मैने कह दिया कि बारिश के बाद अक्सर मौसम सुहाना हो जाता है.!
तेरे ना होने से बस इतनी सी कमी रहती है
मै लाख मुस्कुराउ आखो मे नमी सी रहती है.!
पर लबों पे सब के लिए
दुआ जरूर रखिए..!!💕!
मैं जो बहक कर तुम्हारा नाम ले बैठूं... सुनो..
मुस्कुरा कर तुम मुकर सकती हो ....
घड़ी कब से पहनने लग गयी हो..?
यहां कंगन हुआ करते थे पहले..
💕तेरी #आँखों में मेरा #इंतज़ार है तो #जता दो मुझे..
गर तुम्हें भी #इश्क़ है तो #खुलके बता दो मुझे....💞
नींदे उडा रख्खी है मेरी किसी ने......
ये कहकर की....
तुम मुझे अच्छे लगते हो...😘😘
जिसे सोचते ही.... चेहरे पे रंगत-ए-नूर आ जाए कसम से...
इक ऐसा..... खूबसूरत सा ख्याल हो तुम !
हमारे पीर मीर तकी मीर ने कहा था कभी...
मियां..... ये आशिकी इज्जत बिगाड़ देती है...
Zindagi bhi tere naam kar di hai humne..
Bas chand lamhe seene se laga lo mujh ko....
*ख्वाब मत बना मुझे....सच नहीं होते..*
*साया बना लो मुझे...साथ नहीं छोडेंगे*
{ 2 लाइन शायरी }
खुश किस्मत होते है वो.
जो #तलाश बनते है किसी की..
.
वरना #पसंद तो कोई भी..
किसी को भी कर लेता है...
खत्म हो गया है मेरी शायरी का खजाना...!!💕
अब तू मुझे फिर से मिल और फिर बिछड़ जा
तो फिर से सायद वो शायरी बने ...!!💕
सुना है तुम्हारी एक निगाह से कत्ल होते हैं लोग..
एक नज़र हमको भी देख लो.. ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती..!!💕
खुद भी रोता है मुझे भी रुला के जाता है..
ये बारिश का मौसम उसकी याद दिला के जाता हैं।
वो इतना रोई मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए..
मैं मरता ही क्यूँ अगर वो थोडा रो देती मुझे पाने के लिए..!!💕
{ 2 लाइन शायरी }
वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती है
और वक्त के बाद मिली अपना महत्व खो देती है।
{ 2 - लाइन शायरी }
इंसान की सोच अगर तंग हो जाती हैं
तो ये खूबसूरत जिंदगी भी एक जंग हो जाती हैं।
{ 2 - लाइन शायरी }
कोई तराजू नहीं होता रिश्तो को तोलने के लिए
परवाह बताती है की ख्याल का पलड़ा कितना भारी है।
Two Line Shayari
दो-लाइन-हार्ट-टचिंग-शायरी
हजारो महफ़िल है लाखो के मेले हैं
पर जहाँ तू नहीं वहाँ हम बिल्कुल अकेले हैं।
two line heart touching shayari
फिर से बिखरने के लिए ख़ुद को संवारा है
एक कश्ती कागज़ की आज इस समंदर में उतारा है।
Best-Love-Shayari-in-2-Lines
करनी है खुदा से गुजारिश तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा या फिर कभी जिंदगी न मिले।
shayari-in-two-lines
जिंदगी ने बहुत कुछ सहना सिखा दिया
जिंदगी ने ही जीना जिंदगी सिखा दिया।
उनसे कह दो मेरी सजा कुछ कम कर दे
हम पेशे से मुजरिम नहीं बस गलती से इश्क़ हुआ था
उस खुशी का हिसाब कैसे हो...😘?
तुम जो पूछ लो "जनाब कैसे हो.!!💕
मेरे कत्ल को मीठी जुबान है काफी.
अजीब शख्स है खंजर तलाश करता है.!!💕!
इश्क की बात न पूछो इश्क बदनाम करता है
रुलाता है हंसाता है बस यही काम करता है!
ये सोच कर की शायद वो खिड़की से झाँक ले
उसकी गली के बच्चे आपस में लड़ा दिए मैंने.
Ek Arshe Baad Two Line Shayari
Ek Arshe Baad... Unko Hamari Yaad Aayi
Dil Khush To Hua Na Jane Kyun Aankh Bhar Aayi.
एक अर्शे बाद... उनको हमारी याद आयी
दिल खुश तो हुआ न जाने क्यों आँख भर आयी।
Choor Choor Ho Gaya Sarfiri Hawaon Ka Sara Guroor
Ik Diya Khuli Chhat Par Raatbhar Jalta Raha.
चूर चूर हो गया सरफिरी हवाओं का सारा ग़ुरूर
इक दिया खुली छत पर रातभर जलता रहा।
ऐ काश वो एक नया ढंग मेरे कत्ल का ईजाद करे ..
मर जाऊ मैं हिचकियों से वो इतना मुझे याद करे .
बांध कर न रखा करो ज़ुल्फें अपनी
नदी पर का बाँध ढहता हैतबाही मचा देता है
अपने हालात का खुद एहसास नहीं मुझको..
मैंने औरों से सुना है के परेशान हूँ मैं
वो आईने को भी हैरत में डाल देता है
किसी किसी को खुदा ये कमाल देता है
खो गयी है उसके चेहरे की चमक
चाँद निकले तो जरा तलासी लेना.!!💕
आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए
हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी!
तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को
ना कोई काम करता हैना कोई बात सुनता है.
शबाब आप का नशे में खुद चूर चूर है
मेरा दिल मचल गया तो मेरा क्या कसूर है
*इश्क था इसलिए सिर्फ तुझ से किया. ..*
*फ़रेब होता तो सबसे किया होता*
मिली होगी वो किसी को बिन मांगे ही ...😘.
मुझे तो इबादत से भी उसका इंतजार मिला ...😘
वो उम्र भर तो साथ निभा ना सका मेरा लेकिन
याद बनकर उसने मुझे कभी तन्हा ना छोड़ा�
तुम झूठ भी इतने दावे से बोलते थे की ...😘.
साबुत होते हुए भी मानना पड़ता था मुझे ...😘
Tujhe Agar Meri Zindagi Mein Shaamil Hona Hai
To Apnao Mujhe Meri Har Kami Ke Saath.
तुझे अगर मेरी जिंदगी में शामिल होना है
तो अपनाओ मुझे मेरी हर कमी के साथ।
Duniya Fareb Karke HunarMand Ho Gayi
Hum Aitbaar Karke Gunaahgar Ho Gaye.
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।
2 Liner Shayaris in Hindi and English
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर
न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है।
Hua Savera Toh Hum Unke Naam Tak Bhool Gaye
Jo Bujh Gaye Raat Mein Charagon Ki Lau Barhate Huye.
हुआ सवेरा तो हम उनके नाम तक भूल गए
जो बुझ गए रात में चरागों की लौ बढ़ाते हुए।
कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर
एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था�
जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा जख्म देती है
और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है.
सुकून क्या है मैं नहीं जानता
शायद ये वो हैजो तुम्हारे पास आ के मिलता है...😊
Ek Arshe Baad Two Line Shayari
Ek Arshe Baad... Unko Hamari Yaad Aayi
Dil Khush To Hua Na Jane Kyun Aankh Bhar Aayi.
एक अर्शे बाद... उनको हमारी याद आयी
दिल खुश तो हुआ न जाने क्यों आँख भर आयी।
Choor Choor Ho Gaya Sarfiri Hawaon Ka Sara Guroor
Ik Diya Khuli Chhat Par Raatbhar Jalta Raha.
चूर चूर हो गया सरफिरी हवाओं का सारा ग़ुरूर
इक दिया खुली छत पर रातभर जलता रहा।
Jid Mein Aakar Unse Taalluk Tod Liya Hamne
Ab Sukoon Unko Nahin Aur Bekaraar Ham Bhi Hain.
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।
Two Line Shayari
Neend Churane Wale Poochhte Hain Sote Kyu Nahi
Itani Hi Fikr Hai To Phir Hamare Hote Kyu Nahi.
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।
Kad Badha Nahin Karte Aidiyaan Uthane Se
Oonchaiya To Milti Hain Sar Jhukaane Se.
कद बढ़ा नहीं करते ऐड़ियां उठाने से
ऊंचाईया तो मिलती हैं सर झुकाने से।
Do Shabd Tasalli Ke Nahi Milte Is Shahar Mein
Log Dil Mein Dimaag Liye Ghoomte Hain.
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं।
Najron Mein Doston Ki Jo Itna Kharab Hai
Uska Qasoor Ye Hai Ke Wo Kaamyab Hai.
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।
किसी ने मुझसे पूछा ज़िन्दगी कैसे बर्बाद हुई
मैंने ऊँगली उठायी और मोबाइल पर रख दी!
रात सुकूँ है दिल को बेकरार न कर
बिना सोचे किसी पर ऐतबार न कर.!
हम ने दिल के दरवाज़े पर लिखा था अन्दर आना मना है
इश्क़ ने आ के फ़रमाया माफ़ कीजियेगा मैं अँधा हूँ.!
चलो माना दुनियाँ बहुत बुरी है
तुम तो अच्छे बनो तुम्हे किसने रोका है!
सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचुँ
अभी तक इस सोच में हुँ कि औरक्या सोचुँ.!
Naa Jaane Kis Hunar Ko Shayari Kehte Ho Tum
Hum To Woh Likhte Hain Jo Tumse Keh Nahi Paate.
न जाने किस हुनर को शायरी कहते हो तुम
हम तो वो लिखते हैं जो तुमसे कह नहीं पाते।
Wo Ek Raat Jala To Use Chiragh Keh Diya
Hum Barson Se Jal Rahe Hain Koi To Khitaab Do.
वो एक रात जला तो उसे चिराग कह दिया
हम बरसों से जल रहे हैं कोई तो खिताब दो।
2 Liner Shayaris in Hindi and English
Ye Zalzale Yoon Hi Besabab To Nahi Aate
Zaroor Zameen Ke Neeche Koi Deewana Tadapta Hoga.
ये ज़लज़ले यूं ही बेसबब तो नहीं आते
ज़रूर ज़मीन के नीचे कोई दीवाना तड़पता होगा।
Kis Liye Katra Ke Jata Hai Musafir Dum To Le
Aaj Sukha Ped Hoon Kal Tera Saaya Main Hi Tha.
किस लिए कतरा के जाता है मुसाफिर दम तो ले
आज सूखा पेड़ हूँ कल तेरा साया मैं ही था।
2 Liner Shayaris in Hindi and English
Tujhe Agar Meri Zindagi Mein Shaamil Hona Hai
To Apnao Mujhe Meri Har Kami Ke Saath.
तुझे अगर मेरी जिंदगी में शामिल होना है
तो अपनाओ मुझे मेरी हर कमी के साथ।
Jid Mein Aakar Unse Taalluk Tod Liya Hamne
Ab Sukoon Unko Nahin Aur Bekaraar Ham Bhi Hain.
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।
चलो तुम रास्ते ख़ोजो बिछड़ने के
हम माहौल पैदा करते है मिलने के.!
एक ज़लज़ला जो उल्फत-इ-दरिया की कहानी है
एक शाम जो उल्फत में दीवानी है.!
वो मेरा है तो कोई और उसे क्यो देखे
जाने क्यों मुहब्बत मे बच्चा सा हो गया हुँ मैं !!
मत खोलना मेरी किस्मत की किताबों को
हर उस शख्स ने दिल दुखाया है जिस पे नाज़ था!!
जाओ माफ किया आज हमने तुम्हें
अब खुद को माफ कर सको तो कर लेना!














nice bro
ReplyDeletevery good
ReplyDelete