मेरे प्रिय दोस्तों हम आपके लिए बेहतरीन दो लाइन शायरी ईमेज | Two line Shayari Image with text - पोस्ट की हैं। आप यहां 2 लाइन में गहरे अर्थ वाली छोटी शायरियों का सबसे बड़ा संग्रह पढ़ सकते हैं। दिल को छू लेने वाली सभी नई Two Line Shayari। बहुत ही कम शब्दों में दिल में कई जज़्बातों को समेटे हुए है। तो पढ़िए और इन 2 लाइनर शायरियों के गहरे भावों को महसूस कीजिए। यदि आप इन शायरी को दो पंक्तियों में पसंद करते हैं,तो आप सोशल मिडिया और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ।।
मौत तो नाम से ही बदनाम है
वरना तकलीफ तो जिन्दगी ही देती है।
रोज ढलता हुआ सूरज कहता है मुझसे
आज उसको बेवफा हुए एक दिन और बीत गया.!
हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने।
हम तुम्हे कभी खुदसे जुदा नही होने देंगे.. ❤️
तुम देर से मिले.. इतना नुकसान ही काफी है..😘
मैं जो बहक कर तुम्हारा नाम ले बैठूं... सुनो..
मुस्कुरा कर तुम मुकर सकती हो ....
सुना है तुम्हारी एक निगाह से कत्ल होते हैं लोग..
एक नज़र हमको भी देख लो.. ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती..!!💕
उस खुशी का हिसाब कैसे हो...😘?
तुम जो पूछ लो "जनाब कैसे हो.!!💕
खो गयी है उसके चेहरे की चमक
चाँद निकले तो जरा तलासी लेना.!!💕













nice shayari
ReplyDeleteजाओ माफ किया आज हमने तुम्हें
ReplyDeleteअब खुद को माफ कर सको तो कर लेना!