51+ रोमांटिक शायरी हिंदी में (Romantic Shayari in Hindi ) - काश कि आज फिर बेवक्त बारिश हो जाए - Shayari Khajana365

Deepak Kumar Bind

मेरे प्रिय दोस्तों हम आपके लिए बेहतरीन (Romantic Shayari in Hindi ) - रोमांटिक शायरी हिंदी में  लेके आए है। Romantic Shayari for Girlfriend – दोस्तों यदि आप भी Relation में हो और आप अपनी Girlfriend या Boyfriend को रोमांटिक शायरी भेजना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट पर आये हैं । यहाँ पर आपको Romantic Shayari Hindi And Romantic Shayari for Girlfriend Romantic Shayari for Boyfriend Romantic Shayari in Hindi आदि देखने को मिलेंगी जिनको आप सोशल मिडिया और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ।


51+ रोमांटिक शायरी हिंदी में (Romantic Shayari in Hindi ) - काश कि आज फिर  बेवक्त बारिश हो जाए - Shayari Khajana365


[ Best Romantic Shayari in Hindi ]



काश कि आज फिर

बेवक्त बारिश हो जाए...



करता नही ख्याल तेरा इस ख्याल से

तंग आ गया अगर तू मेरी देखभाल से



चल मेरे साथ और तबियत की फिकर छोड़

दो मील दूर है मेरा घर हस्पताल से




ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं

बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं



खुशबु तेरी मुझे महका जाती है

तेरी हर बात मुझे बहका जाती है

सांस को बहुत देर लगती है आने में

हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है




तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम

बस यही एक वादा निभा पायेगें हम

मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन

तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम.


51+ रोमांटिक शायरी हिंदी में (Romantic Shayari in Hindi ) - काश कि आज फिर  बेवक्त बारिश हो जाए - Shayari Khajana365





सितारों से आगे जहाँ और भी हैं 

अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं 




तुमको याद रखने में मैं क्या-क्या भूल जाता हूँ

जो दिल में बात हैं तुमको बताना भूल जाता हूँ

तुम्हारे लब को छूने का इरादा रोज करता हूँ

नजर तुमसे जो मिल जाये ज़माना भूल जाता हूँ।




छुप के रहना है जो सबसे तो मुश्किल क्या है

तुम मेरे दिल में रहो दिल की तमन्ना हो कर।




कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं

तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं

कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ

जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।




हमसे बेइंतेहा

प्यार की गुज़ारिश हो जाए...




हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो

भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।




समेट लेते हम उनके होठों से

चाहत की बूंदों को...



[ Best Romantic Shayari in Hindi ]

 


कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम

आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी ।


 


चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है

ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है


51+ रोमांटिक शायरी हिंदी में (Romantic Shayari in Hindi ) - काश कि आज फिर  बेवक्त बारिश हो जाए - Shayari Khajana365

 


तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए

तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए

एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये

मर जायेंगे आपको मनाने के लिए




रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड

बताने की बात तो नही है

पर बताने दोगे क्या इश्क बेपनाह है तुमसे

मुझे हक जताने दोगे क्या Love You.




आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम

चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम

धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में

फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम




दिल के समुन्दर में एक गहराई है

उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है

जिस दिन हम भूल जाये आपको

समझ लेना हमारी मोत आई है



वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर

आदत इस की भी आदमी सी है




वो तुझे भूलें हैं तो तुझपे भी लाज़िम है 'मीर'

ख़ाक डाल, आग लगा, नाम न ले, याद न कर




तू ने क्या क़िंदील जला दी शहज़ादी

सुर्ख़ हुई जाती है वादी शहज़ादी




जब से उसने खींचा है खिड़की का पर्दा एक तरफ़

उसका कमरा एक तरफ़ है बाक़ी दुनिया एक तरफ़




तेरा चुप रहना मेरे ज़हन में क्या बैठ गया

इतनी आवाज़ें तुझे दीं कि गला बैठ गया


51+ रोमांटिक शायरी हिंदी में (Romantic Shayari in Hindi ) - काश कि आज फिर  बेवक्त बारिश हो जाए - Shayari Khajana365



रातें किसी याद में कटती हैं और दिन दफतर खा जाता है

दिल जीने पर माइल होता है तो मौत का डर खा जाता है




जैसे तुमने वक़्त को हाथ में रोका हो

सच तो ये है तुम आँखों का धोख़ा हो




बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह

हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं

ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक

कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते 




अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है

यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है

मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी

प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।




इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं

कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।



काश कि उनकी नजरों से

ऐसी कोई सिफारिश हो जाए।



हर ख़ुशी से खूबसूरत तेरी शाम करूँ

अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करूँ

मिल जाए अगर दोबारा ये ज़िंदगी

हर बार मैं ये ज़िंदगी तेरे नाम करूँ।



सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है 

देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है 



प्यार से नाम नहीं लेते की सुन न ले कोई

दिल ही दिल में हम तुम्हें बहुत याद करते हैं.




ये दुक्ख अलग है कि उससे मैं दूर हो रहा हूँ

ये ग़म जुदा है वो ख़ुद मुझे दूर कर रहा है




नहीं लगेगा उसे देख कर मगर ख़ुश है

मैं ख़ुश नहीं हूँ मगर देख कर लगेगा नहीं


51+ रोमांटिक शायरी हिंदी में (Romantic Shayari in Hindi ) - काश कि आज फिर  बेवक्त बारिश हो जाए - Shayari Khajana365



हमको दिल से भी निकाला गया, फिर शहर से भी

हमको पत्थर से भी मारा गया, फिर ज़हर से भी

 



तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है

प्यार कितना है तुमसे पता चलता है


 


कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले

वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले



[ Romantic Shayari ]


 


सबको प्यारी है अपनी ज़िन्दगी पर

तुम मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारे हो




रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी

सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे

बस एक तेरा खामोश रहना तकलीफ देता है मुझे



[ Romantic Shayari ]


 


दिल के पास आपका घर बना लिया

ख्वाबों में आपको बसा लिया

मत पूछो कितना चाहते हैं आपको

आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया।


 


चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन

क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन

खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से

फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन


 


खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं

जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं

दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता

वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है


 


तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा

तू जिंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा

मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है

तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा ।



51+ रोमांटिक शायरी हिंदी में (Romantic Shayari in Hindi ) - काश कि आज फिर  बेवक्त बारिश हो जाए - Shayari Khajana365


 


लबों को अपने खामोश रख कर

ये जो तुम शरारत कर जाते हो

दिल मेरा घायल हो जाता है

जब अपनी आँखों से तुम कह जाते हो



शायरी लव रोमांटिक



मत समझना हम बस कहने को हैं तुम्हारे

आजमा के देख लो जान जाओगे मेरी जान

हम तो हैं बस तुम्हारे हैं


 


काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर

वो आ कर गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर


Best Romantic Shayari Hindi


 


मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी

और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी


 


तुम कहती हो तेरी नियत में खोट है

अब मैं क्या करू मेरी जान

मेरी महबूबा ही इतनी Hot है


 


जितना प्यार है आपसे उससे और

ज्यादा पाने को जी चाहता है

जाने वो कौन सी खूबी है आपमें कि

हर रिश्ता आपसे बनाने को जी चाहता है ।




हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे

बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे

भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना

वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे.


51+ रोमांटिक शायरी हिंदी में (Romantic Shayari in Hindi ) - काश कि आज फिर  बेवक्त बारिश हो जाए - Shayari Khajana365



Post a Comment

4Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

  1. मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर
    लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया

    ReplyDelete
  2. "सफल होने के लिए असफल होना बहुत ज़रूरी है I"

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !