151+ लव शायरी हिंदी में (Love Shayari in Hindi) - मेरे सीने में एक दिल है उस दिल की धड़कन हो तुम - Shayari Khajana365

Deepak Kumar Bind

 मेरे प्रिय दोस्तों हम आपके लिए बेहतरीन Love Shayari (लव शायरी): लेके आए है। Love Shayari for Girlfriend , Love is the most powerful feeling of all emotions. और कुछ भी हमें वह खुशी नहीं दे सकता जो हम प्यार में महसूस करते हैं। दोस्तों यदि आप भी Relation में हो और आप अपनी Girlfriend या Boyfriend को लव शायरी भेजना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट पर आये हैं । यहाँ पर आपको (Best love Shayari Love Shayari image Romantic Love Shayari love shayari for girlfriend) आदि देखने को मिलेंगी जिनको आप सोशल मिडिया और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ।


151+ लव शायरी हिंदी में (Love Shayari in Hindi) - मेरे सीने में एक दिल है उस दिल की धड़कन हो तुम - [भक्तिलोक]


[ 151+ लव शायरी हिंदी में (Love Shayari in Hindi) ] -



मेरे सीने में एक दिल है 

उस दिल की धड़कन हो तुम




ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी

तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी

की बाहों में मिलता है।




जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर

तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर।




अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा

तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा

न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा

कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा।




मेरी आंखों के ख्वाब दिल के अरमान हो तुम

तुम से ही तो मै हूं मेरी पहचान हो तुम

मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम

सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।




इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है…

दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है


{ लव शायरी हिंदी में } 


आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए

एहसास हुआ तब जब वो जुदा हुए

करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके

लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।




किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है

एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है

खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा

किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।




माना की हम लड़ते बहुत है

मगर प्यार भी बहुत करते है

हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना

क्योंकि गुस्सा ऊपर से और

प्यार दिल से करते है।




[ Love Shayari Hindi ]






हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं

लेकिन जहाँ तुम नही

वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।



[ love shayari hindi for girlfriend ]


151+ लव शायरी हिंदी में (Love Shayari in Hindi) - मेरे सीने में एक दिल है उस दिल की धड़कन हो तुम - Shayari Khajana365


मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए

बल्कि जब तक तू साथ है

तब तक ज़िन्दगी चाहिए।



[ लव शायरी हिंदी में ]



सफर वही तक जहाँ तक तुम हो

नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो

वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर

खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।




[ दर्द शायरी लव ]



कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है

कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है

पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से

तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।




 [ गजब लव शायरी ] 


एक शुक्रिया जिंदगी में आने के लिए

एक शुक्रिया जिंदगी को जिंदगी बनाने के लिए

कर्ज़दार रहेंगे हम जन्मो जन्म

एक शुक्रिया प्यार को इतने प्यार से निभाने के लिए।




[ शायरी लव रोमांटिक]


कितना प्यार करते हैं तुमसे

यह कहना नहीं आता

बस इतना जानते हैं कि बिना

तुम्हारे रहना नहीं आता।




माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये

एक बार जी के तो देखो हमारे लिये

दिल की क्या औकात आपके सामने

हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!




तालाब ये की तुम मिल जाओ

हसरत ये की उम्र भर के लिए।




[ Love Shayari ]


कलम लिख नहीं सकती

मेरे दिल के फ़साने

मुझे तुझसे मोहब्बत है

तेरे दिल की खुदा जाने।।



[ लव शायरी ] -



तुमसे मिले है जबसे जी चाहता है

की अब बिछड़ जाये सबसे।



[ Love Shayari Hindi ]



हम इश्क़ के उस मुकाम पर खड़े है जहाँ

दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है।




[ हिंदी लव शायरी ] 




ना वो हमसे कहते है

ना हम उनसे कहते है

पर दोनों के दिलो में

दोनों रहते है…।



[ Beautiful Love Shayari ]

151+ लव शायरी हिंदी में (Love Shayari in Hindi) - मेरे सीने में एक दिल है उस दिल की धड़कन हो तुम - Shayari Khajana365


इश्क़ में कहा कोई उसूल होता है

यार चाहे जैसा भी हो क़ुबूल होता है।




मेरी बेपनाह मोहब्बत का

एक ही उसूल है

मिले या ना मिले

तू हर हाल में क़ुबूल है।




आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए

एहसास हुआ तब जब वो जुदा हुए

करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके

लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।




किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है

एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है

खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा

किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।



[ Love Shayari In Hindi ]


दिल का हाल बताना नही आता

हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता

सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को

पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।




इश्क वो नहीं जो तुझे

मेरा कर दे

इश्क वो है जो तुझे किसी

और का ना होने दे।




[ Love Shayari in Hindi for Girlfriend ]



ना कोई परी चाहिए

ना कोई मिस वर्ल्ड चाहिए

मुझे तो पगली तेरे जैसे दिल में बसाने वाली

सिंपल सी क़्वीन चाहिए।




[ best love shayari ]


काश खुशियों की कहीं दुकान होती

और हमारी वहाँ पहचान होती

आपका हर पल खुशियों से भर देता

कीमत उसकी चाहे मेरी जान होती।




{ लव शायरी हिंदी में } 




तेरी धड़कन ही ‪ज़िंदगी‬ का किस्सा है मेरा

तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा

मेरी ‪‎मोहब्बत‬ तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है

तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।



{ लव शायरी हिंदी में } 




मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है

प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं।




151+ लव शायरी हिंदी में (Love Shayari in Hindi) - मेरे सीने में एक दिल है उस दिल की धड़कन हो तुम - Shayari Khajana365


ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है

पर सिर्फ तब तक जब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है।



उस चांद को बहुत गुरूर है

कि उसके पास नूर है।

अब मैं उसे कैसे समझाऊं

मेरे पास कोहिनूर है।




हम तुम्हें पाकर खोना नहीं चाहते

जुदाई में आपके रोना नहीं चाहते

आप हमारे ही रहना हमेशा प्यार बनकर

हम भी किसी और के होना नहीं चाहते।




दिल से आपका ख्याल जाता नहीं

आपके सिवा कोई याद आता नहीं

जी चाहता है कि आप को रोज़ देखु

वह वक्त कभी आता नहीं।




धड़कते हुए दिल का करार हो तुम

सजी हुई महफिलों कि बहार हो तुम

तरसती हुई निगाहों का इंतजार हो तुम

मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी प्यार हो तुम।



[ love shayari hindi ]


नजरे-करम मुझ पर इतना न कर

कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं

मुझे इतना न पीला इश्क़-ये-जाम की

मैं इश्क़ के जहर का आदी हो जाऊं।



 

हस्ती तुम हो खुशी मेरे दिल को होती है

तकलीफ़ में तुम होती है तो आँखें मेरी रोती है

दूर तुम जाओ बेचैनी मुझे होती है

कभी आजमा कर देखो मोहब्बत ऐसे होती हैं।




दिल का हाल बताना नही आता

हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता

सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को

पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।


{ लव शायरी हिंदी में } 


मेरे चेहरे की हँसी हो तुम

मेरे दिल की हर खुशी हो तुम

मेरे होठों की मुस्कान हो तुम

धड़कता है मेरा यह दिल जिसके लिए

वह मेरी जान हो तुम।




प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए 

प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।




151+ लव शायरी हिंदी में (Love Shayari in Hindi) - मेरे सीने में एक दिल है उस दिल की धड़कन हो तुम - Shayari Khajana365


जरूरत नहीं फिक्र हो तुम

कही कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम।




मेरी यादो मे तुम हो या मुझ मे ही तुम हो

मेरे खयालो मे तुम हो या मेरा खयाल ही तुम हो

दिल मेरा धडक के पूछे बार बार एक ही बात

मेरी जान मे तुम हो या मेरी जान ही तुम हो।




जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से

रिश्ते शुरू होते है प्यार से

प्यार शुरू होता है अपनों से

और अपने शुरू होते है आप से।



[ shayari love ]



इन आंखों में जो तस्वीर है वो तेरी है

दिल की हर धड़कन बस तेरी है

नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियां मुझे

खुदा करे तुझे मिल जाए

वह सारी खुशियां जो मेरी है।





ख्वाहिश इतनी है कि कुछ

ऐसा मेरे नसीब में हो

वक्त चाहे जैसा भी हो

बस तू मेरे करीब हो।



[ romantic love shayari ]



मेरे आँखों के ख्वाब दिल के अरमान हो तुम

तुम से ही तो मैं हूँ मेरी पहचान हो तुम

मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम

सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।




मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से है

आधी तुझे सताने से है

आधी तुझे मनाने से है।




तेरे साथ से संवर गई जिंदगी हमारी

हमारे लिए सबसे बढ़कर है खुशियाँ तुम्हारी

और ना कोई तमन्ना है ना चाहत है

बस तुम साथ रहो यह ख्वाहिश है हमारी।



{ लव शायरी हिंदी में } 



आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो

जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप

दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता

कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो।






मैं दिल हूँ और तुम साँसे हो मेरी

मैं जिस्म हूँ और तुम जान हो मेरी

मैं चाहत हूँ तुम इबादत हो मेरी

मैं नशा हूँ और तुम आदत हो मेरी।




जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता

जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना

क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।




बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है

वो हजारो रातों में वो एक रात होती है

जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ

तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।




[ Love Shayari in Hindi ]



151+ लव शायरी हिंदी में (Love Shayari in Hindi) - मेरे सीने में एक दिल है उस दिल की धड़कन हो तुम - Shayari Khajana365



मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना

तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।।




ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो

ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो

हम नही जानते हमें बस इतना बता दो

हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो।




ना मैं तुम्हारी आदत

ना मैं तुम्हारी जरुरत होना चाहूं

बस जिंदगी की भाग दौड़ में कभी जो याद आऊं

मुस्कुराहट की तेरी वजह होना चाहूं..!!




आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी

साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी

पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा

जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।



[ Love Shayari in Hindi ]




बे इख्तियार मेरी जिंदगी का तुम्हें इख्तियार दिया था

तुम भूल जाओ मगर मुझे याद है मैंने तुम्हें प्यार किया था.!



{ लव शायरी हिंदी में } 



दिल उदास हो तो बात कर लेना

दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना

हम रहते हैं आपके दिल में

वक्त मिले तो तलाश कर लेना।।




[ Love Shayari in Hindi ]



होठों ने तेरा जिक्र न किया

पर तेरी आंखे मुझे पैगाम देती हैं

हम तो शायर हैं दुनिया से तुझे छुपाएं कैसे

मेरी हर शायरी तेरा ही नाम लेती है.!




नशा जो चढ़ा मेरा उतार नही पाओगी

मोहब्बत को कभी मेरी मार नही पाओगी

आशिक मेरी जान फिर भी सुधर जाते हैं

शायर जो बिगड़ा सुधार नही पाओगी।।




[ Best Love Shayari ]


अगर अपनी किस्मत लिखने का

जरा सा भी हक हो मुझे

तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं..!!




[ लव शायरी हिंदी में ]




खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है

जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है

कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे

जिससे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।




[ बेहतरीन लव शायरी इन हिंदी ]






इश्क की उम्र नहीं होती

ना ही दौर होता है

इश्क तो इश्क है

जब होता है बेहिसाब होता है।



151+ लव शायरी हिंदी में (Love Shayari in Hindi) - मेरे सीने में एक दिल है उस दिल की धड़कन हो तुम - Shayari Khajana365



होठों पर नाम हे तेरा

दिल में याद हे तेरी

ज़माने से हमें क्या लेना

जब तुझमे बसी है जान मेरी।




खुदा प्यार सबको देता है

दिल भी सबको देता है

दिल में बसाने वाला भी सबको देता

लेकिन दिल को समझने वाला

सिर्फ नसीब वालों को देता है।




मैं बन जाऊं रेत सनम

तुम लहर बन जाना…

भरना मुझे अपनी बाहों में

अपने संग ले जाना..!!




मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ

बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।❤




अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ

जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।




जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर

दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।



ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत

सब फ़रेब के आईने हैं

हाथों में तेरा हाथ होने से ही

मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।



जब तलक तेरा सहारा है मुझे

गहरा पानी भी किनारा है मुझे

ना भी चमके तो कोई बात नही

तू तो वैसे भी सितारा है मुझे।



[ Love Shayari ]





मुसाफर इश्क़ का हूं मैं

मेरी मंज़िल मुहब्बत है

तेरे दिल में ठहर जाऊं

अगर तेरी इजाज़त है।




कर दे नजरे करम मुझ पर

मैं तुझपे ऐतबार कर दूं

दीवाना हूं तेरा ऐसा

कि दीवानगी की हद को पार कर दूं।



151+ लव शायरी हिंदी में (Love Shayari in Hindi) - मेरे सीने में एक दिल है उस दिल की धड़कन हो तुम - Shayari Khajana365



मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से

उजाले में सवेरा हो जाऊं

बस जाओ मुझ में रूह बन

कर में सुनहरा हो जाऊं।।




मेरी आंखों में यही हद से

ज्यादा बेशुमार है

तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द

तेरा ही इंतजार है।




मेरी इबादत का कोई वक्त

मुकर्रर नही होता…

तुम ख्यालों में आते हो..

हम सजदे में बैठ जाते हैं..!!!




अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है

यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है

मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी

प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।



[ Beautiful Love Shayari ]


हमेशा के लिए रख लो ना पास मुझे अपने

कोई पूछे तो बता देना किरायेदार है दिल का!!




कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम

कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।



वो लम्हा बना दो मुझे…

जो गुजर कर भी… तुम्हारे साथ रहे…!!




मेरे सीने में एक दिल है❤

उस दिल की धड़कन हो तुम…



पाना और खोना तो किस्मत की बात है

मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।



[ Love Shayari In Hindi ]


होते तुम पास तो कोई शरारत करते…

लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते…



151+ लव शायरी हिंदी में (Love Shayari in Hindi) - मेरे सीने में एक दिल है उस दिल की धड़कन हो तुम - Shayari Khajana365



अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना

जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना…




क्या क्या तेरे नाम लिखूं

दिल लिखूं की जान लिखूं

आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से

अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं




बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी

दिन रात इसी पर हम मरते रहें

खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी

हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ॥




वक्त कितना भी बदल जाए….

मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी..!!❤️




{ लव शायरी हिंदी में } 



वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है

उसे जुबान पर लाओ और बयां कर दो

आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ

हम बस सुने ऐसे बे-जुबान कर दो।




तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है

अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।




चाहत बन गए हो तुम

कि आदत बन गए हो तुम

हर सांस में यूं आते जाते हो

जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।




हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं

उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं

उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को

कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं।




नशा था तेरे प्यार का जिसमे

हम खो गए हमें भी नही

पता चला कब हम तेरे हो गए।




{ लव शायरी हिंदी में } 






मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा

मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।



151+ लव शायरी हिंदी में (Love Shayari in Hindi) - मेरे सीने में एक दिल है उस दिल की धड़कन हो तुम - Shayari Khajana365



जहां से तेरा दिल चाहे

वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले

पन्ना चाहे कोई भी खुले

हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा




मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत किरदार हो तुम

वो जो आखिरी में मिल जाता है न

हां वही वाला प्यार हो तुम…




तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है

दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है

तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम

मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।




एक नाम एक जिक्र एक तुम और

एक तुम्हारी फिक्र बस यही है

छोटी सी जिन्दगी मेरी.।





{ लव शायरी हिंदी में } 


तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नही है

अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है

तुम मत पूछो मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे

इतना ही जानो मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही है।




मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नही होता

तू दूर रहकर भी यूं मेरे पास नही होता

इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है

एक लम्हा भी तुझ बिन खास नही होता।




मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूं

अपने जीने के वास्ते तेरी वफाएं खरीद लूं

कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा

सब कुछ लुटाके वो निगाहें खरीद लूं❤️




जीने की उसने हमे नई अदा दी है

खुश रहने की उसने हमे दुआ दी है

ऐ खुदा उसको खुशियां तमाम देना

जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।




तुम्हे देखा तुम्हे चाहा तुम्ही को दिल भी दे डाला

अब अरमान है इतना कि तुम मेरे सामने आओ

कुछ तुम कहो कुछ हम कहें इकरार हो जाए

मिट जाएं सारी दूरियां और प्यार हो जाए❤️



{ लव शायरी हिंदी में } 


151+ लव शायरी हिंदी में (Love Shayari in Hindi) - मेरे सीने में एक दिल है उस दिल की धड़कन हो तुम - Shayari Khajana365


नज़ाकत तुम में है इबादत तुम में है

शरारत तुम में है कशिश भी तुम में है

मुझ में भी मैं कहां जो कुछ भी है तुम में है।




शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में

मेरी लिखी हर कहानी में

कभी होठों की हंसी में

तो कभी आंखों के पानी में।।




आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो

आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो

अपने इश्क में मुझे कैद कर लो

आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो।




इस लफ्जे-मोहब्बत का इतना सा फसाना है

सिमटे तो दिले-आशिक फैले तो जमाना है

ये इश्क नही आसान इतना तो समझ लीजिए

एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।




तुझे मोहब्बत करना नही आता

मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता

जिंदगी गुजारने के दो तरीके होते हैं

एक तुझे नही आता और एक मुझे नही आता।




{ लव शायरी हिंदी में } 


थाम लूं तेरा हाथ और तुझे इस

दुनिया से दूर ले जाऊं

जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा

कोई और ना हो।




ख्वाब बनकर तेरी आंखों में समाना है

दवा बनकर तेरे हर दर्द को मिटाना है

हासिल हैं मुझे जमाने भर की खुशियां

मेरी हर खुशी को बस तुझ पर लुटाना है।




वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे

तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे

रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बनकर

वो बात और है अगर जिंदगी वफा ना करे।।




नजर से दूर है फिर भी फिज़ा में शामिल है

की तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल है

हम चाह कर भी तेरे पास आ नही सकते

की दूर रहना भी मेरी वफा में शामिल है।



{ लव शायरी हिंदी में } 


दिल में राज छुपा है दिखाऊं कैसे

हो गया है प्यार आपसे बताऊं कैसे

दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर

जो नाम है दिल में उसे मिटाऊं कैसे।





दिल में कुछ नही आज यादों के सिवा

आंखों में कुछ नही आपकी तस्वीर के सिवा

मत साथ छोड़ना हमारा

जिंदगी में कुछ नही आपके प्यार के सिवा।




मेरी रूह को अपनी रूह में मिलाकर

मुझे गुमनाम कर दो

तुम्हे देख कर लोग मुझे पहचाने यूं

खुद को मेरा हमनाम कर दो।।



151+ लव शायरी हिंदी में (Love Shayari in Hindi) - मेरे सीने में एक दिल है उस दिल की धड़कन हो तुम - Shayari Khajana365


ना दुआ मांगी ना कोई गुज़ारिश की

ना कोई फ़रियाद ना कोई नुमाइश की

जब भी झुका सर खुदा के आगे

हमने ऐ जान बस आपकी खुशी की ख्वाहिश की।



{ लव शायरी हिंदी में } 



कुछ दौलत पे नाज करते हैं

तो कुछ शौहरत पर नाज़ करते हैं

हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है

इसलिए हम अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं।




मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है

मेरे जीने का अरमान तू ही तो है

कैसे बयां करें हाल इस दिल का

मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है।




मेरे दिल का दर्द भी तुम ही हो

और दवा भी तुम ही हो

और चाहत भी तुम ही हो

और चाहत की राहत भी तुम ही हो।



{ लव शायरी हिंदी में } 


करूं तेरा ज़िक्र या एहसासों में रहने दूं

करूं तुझे महसूस या धड़कन में बहने दूं

तुझे लफ्जों में करूं बयां

या इबादत में रहने दूं.




रोज साहिल से समंदर का नज़ारा न करो

अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो

आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को

आईना हूं मैं तेरा मुझसे किनारा न करो।




हो जाऊं तुमसे दूर फिर मोहब्बत किससे करूं

तुम हो जाओ नाराज़ फिर शिकायत किससे करूं

इस दिल में कुछ भी नही तुम्हारी चाहतों के सिवा

अगर तुम्हे भी भुला दूं तो फिर प्यार किससे करूं।



{ लव शायरी हिंदी में } 



अंदाजा मेरी मोहब्बत का

सब लगा लेते हैं

जब तुम्हारा नाम सुनकर

हम मुस्कुरा देते हैं।




कभी हंसाता है ये प्यार

कभी रुलाता है ये प्यार

हर पल की याद दिलाता है ये प्यार

चाहो या न चाहो पर आपके होने का

एहसास दिलाता है ये प्यार।








एक सपने की तरह सजा कर रखूं

अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखूं

मेरी तकदीर मेरे साथ नही वरना

जिंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखूं।



{ लव शायरी हिंदी में } 


बस यूँ ही मेरे मुस्कुराने की

तुम वजह बने रहना

जिंदगी में न सही

मगर मेरी जिंदगी बने रहना।



151+ लव शायरी हिंदी में (Love Shayari in Hindi) - मेरे सीने में एक दिल है उस दिल की धड़कन हो तुम - Shayari Khajana365



मीठी मीठी यादें पलकों पे सजा लेना

एक साथ गुजारे पल को दिल में बसा लेना

नजर न आऊं हकीकत में अगर

मुस्कुराकर मुझे सपनो में बुला लेना।




काश मैं पानी होता और तू प्यास होती

न मैं खफा होता और न तू उदास होती

जब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होते

मैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती।



{ लव शायरी हिंदी में } 



याद नही कुछ पर याद जैसा कुछ तो है

दरम्यान तेरे मेरे प्यार कैसा कुछ तो है।




वो मेरे हाल पर रोया भी मुस्कुराया भी

अजीब शख्स है अपना भी है पराया भी.!




आपकी परछाई हमारे दिल में है

आपकी यादें हमारी आँखों में हैं

आपको हम भुलाएं भी कैसे

आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं




ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत

सब फ़रेब के आईनें हैं

हाथों में तेरा हाथ होने से ही

मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं




मोहब्बत की ये इप्तिदा चाहता है

मेरा इश्क तुझसे वफ़ा चाहता है

ये आँखों के दरिया नशीले-नशीले

इन आँखों में दिल डूबना चाहता है




तेरे प्यार में दो पल की ज़िन्दगी बहुत है

एक पल की हँसी और एक पल की ख़ुशी बहुत है

ये दुनिया मुझे जाने या न जाने

तेरी आँखें मुझे पहचाने मेरे लिए यही बहुत है




 आँखों में ना हमको ढूंढो सनम

दिल में हम बस जाएंगे

तमन्ना है अगर मिलने की तो

बंद आँखों में भी हम नज़र आएंगे






तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है

दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है

तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम

मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है




ख्वाहिश इतनी है कि कुछ

ऐसा मेरे नसीब में हो

वक्त चाहे जैसा भी हो

बस तू मेरे करीब हो



मेरी हर खुशी हर बात तेरी है

मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है

इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे

धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है...




मेरे बाकी उँगलियाँ भी 

उस ऊँगली से जलती है

जिस ऊँगली को पकड़ कर 

मेरी जान चलती है...

चाय-सा इश्क किया है तुमसे

सुबह-शाम ना मिले तो

सर दर्द रहता है 



सच्ची मोहब्बत बातों से 

नहीं अपनी प्यार की 

कदर करने से होती है

किस्मत तो हमारी भी 

खास है तभी तो आप जैसे 

हमसफ़र हमारे पास है 


  

151+ लव शायरी हिंदी में (Love Shayari in Hindi) - मेरे सीने में एक दिल है उस दिल की धड़कन हो तुम - Shayari Khajana365



क्या क्या तेरे नाम लिखूं

दिल लिखूं की जान लिखूं

आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से

अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं


 


ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत

सब फ़रेब के आईने हैं

हाथों में तेरा हाथ होने से ही

मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं




जन्म-जन्म जो साथ निभाए

तुम ऐसा बंधन बंध जाओ

मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल

तुम दिल की धड़कन बन जाओ

  



मेरे दिल का कहा मानो एक काम कर दो

एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो

मेरे ऊपर एक छोटा सा एहसान कर दो

एक दिन सुबह को मिलो और शाम कर दो 




चाहत से फतह कर लो 

नज़रों से करम फ़रमाओ

इश्क़ इबादत है मेरी सनम

हर दुआ में तुम नज़र आओ

 



गजब की मोहब्बत है वो

जिसमे साथ रहने की उम्मीद

बिलकुल भी ना हो

फिर भी प्यार बेशुमार हो




तू मोहब्बत नहीं इबादत है मेरी

तू जरुरत नहीं जीने की आदत है मेरी

बन गया हूँ तेरी यादों का कैदी

अब तो बस तू ही जमानत है मेरी




किसी को प्यार इतना देना की हद ना रहे

पर ऐतबार भी इतना करना की शक ना रहे

वफ़ा इतना करना की बेवफाई ना रहे

और दुआ इतना करना की जुदाई ना रहे




खुशबू की शुरुआत बहार से होती है

दिन की शुरुआत तेरे दीदार से होती है

हमे इंतज़ार है तेरा सदा का क्यूंकि

प्यार की शुरुआत इजहार से होती है




खुसनसीब होते है बादल 

जो दूर रहकर भी जमींन पर बरसते है

और एक बदनसीब हम है

जो एक ही दुनिया में रहकर 

भी मिलने को तरसते है






एक सपने की तरह सजा कर रखु

अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु

मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना

ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु



{ लव शायरी हिंदी में } 



151+ लव शायरी हिंदी में (Love Shayari in Hindi) - मेरे सीने में एक दिल है उस दिल की धड़कन हो तुम - Shayari Khajana365



सफर वहीं तक जहाँ तक तुम हो

नजर वहीं तक जहां तक तुम हो

हज़ारों गुल देखें हैं गुलशन में हमने

पर खुशबू वहीं तक जहां तक तुम हो





ना गुलफाम चाहिये, ना कोई सलाम चाहिये

मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये

और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे

हमारे लफ्जो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये




मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता

कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता

वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर

पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता


151+ लव शायरी हिंदी में (Love Shayari in Hindi) - मेरे सीने में एक दिल है उस दिल की धड़कन हो तुम - Shayari Khajana365



Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !