मेरे प्रिय दोस्तों हम आपके लिए बेहतरीन 55+ लव शायरी इमेज हिंदी ( Love Shayari Image with Text ) - लेके आए है। Love Shayari for Girlfriend , Love is the most powerful feeling of all emotions. और कुछ भी हमें वह खुशी नहीं दे सकता जो हम प्यार में महसूस करते हैं। दोस्तों यदि आप भी #Relation में हो और आप अपनी Girlfriend या Boyfriend को लव शायरी भेजना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट पर आये हैं । यहाँ पर आपको (Best love Shayari Love Shayari image Romantic Love Shayari love shayari for girlfriend) आदि देखने को मिलेंगी जिनको आप सोशल मिडिया और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं
चाहो तो 💘दिल से मिटा देना
चाहो तो भुला देना
पर ये वादा करो कि
कभी मेरी याद आये तो
रोना मत, बस मुस्कुरा देना।💗💗💗
मर के मिट्टी में मिलूंगा, खाद हो जाऊंगा मैं
फिर खिलूँगा शाख़ पर, आबाद हो जाऊंगा मैं
अपनी ज़ुल्फों को हवा के सामने मत खोलना
वरना ख़ुश्बू की तरह आज़ाद हो जाऊंगा मैं
तेरे जाने से खंडर हो जाएगा 💘दिल का महल
छोड़ के मत जा मुझे, बरबाद हो जाऊंगा मैं💗💗💗
कितने अजीब होते हैं ये
💏मोहब्बत के रिवाज,
लोग आप से तुम, तुम से जान
और जान से अनजान बन जाते हैं।
आंसू निकल पड़े ख्वाब में
उसे दूर जाते देख कर,
आंख खुली तो एहसास हुआ
💏मोहब्बत सोते हुए भी रुला देती है।
इस दिल को तेरे आने की आस रहती है,
निगाहों को तेरी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नहीं,
पर तेरे बगैर 💏ज़िन्दगी बड़ी उदास रहती है।
हम तो शायर हैं 💏सनम
अपना अंदाज़ जुदा रखते हैं,
लोग मंदिर मस्जिद में जाते हैं
हम दिल में खुदा रखते हैं।
रास्ते अलग कर लेने से
एहसास नहीं मिटते साहब,
💏हम तब भी महकेंगे जब
पतझड़ का मौसम होगा।
मुस्कुराने से शुरू
और रुलाने पे खत्म,
ये वो ज़ुल्म है जिसे
लोग 💏मोहब्बत कहते हैं।
लगा कर इश्क़ की बाज़ी
सुना है दिल दे बैठी हो,
💏मोहब्बत मार डालेगी
अभी तुम फूल जैसी हो।
तेरे एहसास की खुशबू
मेरे रग-रग में समाई है,
अब तू ही बता 💏दिलबर
क्या इसकी भी कोई दवाई है।
कितना अलग है उनकी फितरत में
अंदाज़-ए-💏मोहब्बत,
रोज़ एक ज़ख्म दे के कहते हैं
अपना ख्याल रखना।
इतना करीब आओ की
सांसो में समा जाओ,
सुनो तुम सुन रहे हो ना
मुझे तुम से 💏मोहब्बत है।
सच्ची 💏मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती है,
जिसमें उम्र बीत भी जाए तो सज़ा पूरी नहीं होती।
थोड़े 👩नादान, थोड़े बदमाश हो तुम,
मगर जैसे भी हो, मेरे लिए बहुत खास हो तुम।
चलो फिर से इशारों में कुछ बात हो जाए,
दो पल की ही सही, एक मुकम्मल 👩मुलाकात हो जाए।
उसने कहा दिखाओ अपनी हथेली
मैं किस लकीर में हूं,
मैंने कहा छोटी सी लकीर में नहीं
तुम मेरी हर 💔धड़कन में हो।
आँखे खोलू तो चेहरा सामने तुम्हारा हो
बंद करू तो सपना तुम्हारा हो
मर जाऊं तो भी कोई गम नही
अगर कफ़न के बदले आँचल तुम्हारा हो।💗💗💗
प्यार करना सीखा है, नफरतो का कोई ठौर नही
बस तु ही तु है इस 💘दिल मे, दूसरा कोई और नही।💗💗💗
कैसे बयां करुं मैं सादगी मेरे महबूब की,
पर्दा हम ही से था और नजर हम पर ही थी।💗💗💗
मौत पार भी है यकीन
और मुझे उन पार भी इतबार है,
देखते है पहले कौन आती है मेरे पास
अब मुझे दोनो का इंतजार है।💗💗💗
💘दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते हैं
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते हैं
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी में साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते हैं।💗💗💗
एक पल उनके बिना बिताना मुश्किल हुआ
कहा तो बहुत पर दूर जाना मुश्किल हुआ
कक्यों हो गए वो इस कदर अपने की
उनकी ग़लती पर रुठ जाना भी मुश्किल हुआ।💗💗💗
कितना बेबस है इंसान किस्मत के आगे
हर सपना टूट जाता है हक़ीकत के आगे
जिसने कभी दुनिया मैं झुकना नही सीखा,
वो भी झुक जाते है मोहब्बत के आगे।💗💗💗
प्यार ने प्यार को दूर से देखा,
प्यार ही प्यार को करीब लाया,
प्यार भी प्यार में समा गया,
मगर अफ़सोस ,प्यार ही प्यार को समझ ना पाया।💗💗💗



.png)
.png)
.png)


If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks