दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी (Heart Touching Shayari Hindi) - Shayari Khajana365

Deepak Kumar Bind

दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी (Heart Touching Shayari Hindi) - Shayari Khajana365


मेरे प्रिय दोस्तों हम आपके लिए बेहतरीन Heart Touching Shayari in Hindi (#दिल को छूने वाली शायरी) लेके आए है। इस तरह के #दिल को छूने वाली Heart Touching Line जो आपको कही नहीं मिलेंगे। heart touching shayari in hindi इंसान के #जिंदगी में एक ऐसा मौका आता है बहुत ही अकेला महसूस करता है उनके लिए Emotional Heart TouchinShayari हमारे पास है। Heart Touching Shayari heart touching shayariheart touching hindi shayariheart touching status heart touching quotes in hindi.


दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी (Heart Touching Shayari Hindi) - Shayari Khajana365




#जिंदगी नहीं रूकती किसी के बगैर

बस उस शख्स की जगह हमेशा खाली रह जाती है।



मुस्कान बन जाता है कोई

#दिल की धड़कन बन जाता है कोई

कैसे जिए एक पल भी उन के बिन

जब ज़िंदगी जीने की वजह बन जाता है कोई।




#जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है

थोड़ा रुलाती थोड़ा हस्ती है

खुद से ज्यादा किसी पर भरोसा मत करना

क्योंकि अँधेरे में परछाई भी साथ छोड़ जाती है।




#मोहब्बत की कहानी में कोई तरमीम मत करना

मुझे तुम तोड़ देना पर मुझे तक़सीम मत करना



दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी (Heart Touching Shayari Hindi) - Shayari Khajana365




तेरी आँखों की कशिश कैसे तुझे समझाऊं

उन चिरागों ने मेरी नींद उड़ा रखी है




कभी आओ मेरे दर्द की ज़्यारत करने

मुरीद हो जाओगे ये वादा है मेरा




जिनकी आँखों में लिखा है रोना महज

वो सिर्फ मुस्कुरा दे तो आंसू निकल जाते है



दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी (Heart Touching Shayari Hindi) - Shayari Khajana365



पास आकर सभी दूर चले जाते हैं

अकेले थे हम अकेले ही रह जाते हैं

इस #दिल का दर्द दिखाए किसे

मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं।



उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर

बीते हुए लम्हों को तू याद न कर

एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से

मैं भुल चुका हूँ उड़ना मुझे आजाद न कर।



दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी (Heart Touching Shayari Hindi) - Shayari Khajana365




खो गई हूँ इस भीड़ मे

खुद को भूलती जा रही हूँ

पहले हर बात पर बहस करती थी

अब खामोश होती जा रही हूँ।



ना वो सपने देखो जो टूट जाये

ना वो हाथ थामो जो छूट जाये

मत आने दो किसी को करीब इतना

कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाए।



#दिल के दर्द को छुपाना कितना #मुश्किल है

टूट कर फिर मुस्कुराना कितना #मुश्किल है

किसी के साथ दूर तक जाकर तो देखो

अकेले लौट कर आना कितना #मुश्किल है।



दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी (Heart Touching Shayari Hindi) - Shayari Khajana365




जिनका मिलना मुकद्दर में लिखा नहीं होता

उनसे #मोहब्बत कसम से बा-कमाल होती है।



#दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो

ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी।



Heart Touching Shayari


पूरी करने का वादा कर बैठे

हमें क्या पता था

हमें छोड़ना ही एक ख्वाहिश थी।



दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी (Heart Touching Shayari Hindi) - Shayari Khajana365




बहुत खास थे कभी

#नजरों में किसी के हम भी

मगर #नजरों के तकाज़े

बदलने में देर कहाँ लगती है।



बताओ है कि नहीं मेरे #ख्वाब झूठे

कि जब भी देखा तुझे अपने साथ देखा।




ना वो मिलती है ना मैं रुकता हूँ

पता नहीं रास्ता गलत है या मंजिल।



जो जितना दूर होता है नज़रो से

उतना ही वो #दिल के पास होता है

#मुश्किल से भी जिसकी एक ज़लक देखने को ना मिले

वही ज़िंदगी मे सबसे ख़ास होता है।



दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी (Heart Touching Shayari Hindi) - Shayari Khajana365



ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है

तू सितम करले तेरी हसरत जहाँ तक है

वफ़ा की उम्मीद जिन्हे होगी उन्हें होगी

हमे तो देखना है तू बेवफा कहाँ तक है।




हर बात पे रंजिशें हर बात पे हिसाब

शायद मैंने इश्क नहीं नौकरी कर ली।




बदलेंगे नहीं जज़्बात मेरे तारीखों की तरह

बेपनाह #इश्क़ करने की ख्वाहिश रहेगी उम्र भर।



दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी (Heart Touching Shayari Hindi) - Shayari Khajana365




जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना

बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले।




ले-दे कर वही है इस शहर में अपना

दुनिया कहीं उसको भी समझदार न कर दे।




तुम्हें मालूम है कि तुम वो दुआ हो हमारी

जिसको उम्र भर के लिए माँगा है हमने।




हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए

तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया।



दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी (Heart Touching Shayari Hindi) - Shayari Khajana365




मरना भी #मुश्किल है जिस शख्श के वगैर

उस शख्स ने #ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया




वो मुस्कान थी कहीं खो गयी

और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया।




दूरियाँ भी क्या क्या करा देती है

कोई याद बन गया

कोई ख़्वाब बन गया।




मैं किसी की #नजर में अच्छी हूँ

किसी की #नजर में बुरी हूँ

पर हकीक़त तो ये है कि

जो जैसा है उसकी #नजर में वैसी हूँ।



दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी (Heart Touching Shayari Hindi) - Shayari Khajana365



हाथ की लकीरे भी कितनी अजीब है

कमबख्त मुट्ठी में तो है पर काबू में नहीं। 





कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर

ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर।




मिल सके आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है

ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं।




न कोई किसी से दूर होता है

न कोई किसी के करीब होता है

वो खुद ही चल के आता है

जो जिसका नसीब होता है।




इस #दिल मे #प्यार था कितना

वो जान लेते तो क्या बात होती

हमने माँगा था उन्हें खुदा से

वो भी मांग लेते तो क्या बात होती।



दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी (Heart Touching Shayari Hindi) - Shayari Khajana365




किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं

अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश।





#जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है

जो मुसाफिर थे वो रास नहीं आये

जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये।





हैं जिनके पास अपने तो वो अपनों से झगड़ते हैं

नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों को तरसते हैं।





तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है

पूरी उसी की होती है जो तकदीर लेकर आता है।





गुज़रते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ

ये मेरी प्यास हैनदियाँ तलाश करता हूँ

यहाँ लोग गिनाते है ख़ूबियाँ अपनी

मैं अपने आप में खामियाँ तलाश करता हूँ।





कैसे कहें कि ज़िंदगी क्या देती है 

हर कदम पे ये दगा देती है 

जिनकी जान से भी ज्यादा कीमत हो #दिल में

उन्ही से दूर रहने की सज़ा देती है।



दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी (Heart Touching Shayari Hindi) - Shayari Khajana365




मेरी खामोशी को यूं

इतने गौर से ना पढ़ा करो तुम

अगर समझ गए

तो तुम भी खामोश हो जाओगे।




जिन्दगी तेरी भी अजब परिभाषा है

सँवर गई तो जन्नत नहीं तो सिर्फ तमाशा है।





नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों

नज़र उसे ही पसंद करती है

जो नसीब में नहीं होता।





न कोई हमदर्द था न ही कोई दर्द था



जी भर के रोते है तो करार मिलता है

इस जहाँ में कहा सबको #प्यार मिलता है

ज़िंदगी गुज़र जाती है इम्तिहान के दौर में

एक ज़ख्म भरता है तो दूसरा तैयार मिलता है।




#दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है

होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है

ये दुनिया सिर्फ़ #खुशी मैं साथ देती है

इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है।




#जिंदगी बड़ी अजीब होती है

कभी हार तो कभी जीत होती है

जब आ जाए हस्ते हुए चेहरे पे आँसू

तब एहसास होता है की

हर ख़ुशी को पाने में कितनी तकलीफ होती है। 



दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी (Heart Touching Shayari Hindi) - Shayari Khajana365



हकीकत कहो तो उनको #ख्वाब लगता है

शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है

कितने शिद्दत से उन्हें याद करते हैं हम

और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।




बड़ा अजीब दस्तूर है यारों

दर्द आँखों से निकले तो कायर हैं

और बातो से निकले तो शायर हैं।


गीली लकड़ी सा #इश्क़ तुमने सुलगाया है

न पूरा जल पाया कभी न ही बुझ पाया है।



दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी (Heart Touching Shayari Hindi) - Shayari Khajana365



Heart Touching Shayari Hindi


मेरे प्रिय दोस्तों हम आपके लिए बेहतरीन Heart Touching Shayari in Hindi (#दिल को छूने वाली शायरी) लेके आए है। इस तरह के #दिल को छूने वाली Heart Touching Line जो आपको कही नहीं मिलेंगे। इंसान के #जिंदगी में एक ऐसा मौका आता है बहुत ही अकेला महसूस करता है उनके लिए Emotional Heart Touching Shayari हमारे पास है। heart touching quotes in hindi.

Tags

Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !