गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari Gf Bf Hindi - हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो - Shayari Khajana365

Deepak Kumar Bind

 

(Romantic Shayari Hindi ) - रोमांटिक शायरी लेके आए है। Romantic Shayari for Girlfriend – दोस्तों यदि आप भी Relation में हो और आप अपनी Girlfriend या Boyfriend को रोमांटिक शायरी भेजना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट पर आये हैं । यहाँ पर आपको Romantic Shayari Hindi And Romantic Shayari for Girlfriend Romantic Shayari for Boyfriend Romantic Shayari in Hindi आदि देखने को मिलेंगी जिनको आप सोशल मिडिया और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ।


55+ लव शायरी इमेज | Love Shayari Image | - Shayari Khajana365


हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो

भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।


तेरे सारे ग़मों को मैं चुरा लूँ

ज़िंदगी अब तेरी चाहत में सवार लूँ

मुलाक़ात हो तुझसे इस तरह

पूरी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार दूँ।



55+ लव शायरी इमेज | Love Shayari Image | - Shayari Khajana365



बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं

जब आप होते हैं तो होश कहाँ होते 



तेरी ऊंगलियाँ मेरी ऊंगलियो से

जब भी उलझने को मचलती हैं

उस वक्त सारी परेशानियां मेरी

खुद़-ब-खुद़ सुलझने को मचलती हैं।




55+ लव शायरी इमेज | Love Shayari Image | - Shayari Khajana365


ए सनम काश... मैं भी पानी का एक घूँट होता

तेरे #लबों से लगता तेरी रग-रग में समा जाता।



अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है

यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है

मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी

प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।



55+ लव शायरी इमेज | Love Shayari Image | - Shayari Khajana365


काली जुल्फे कटीले नजरें और ये रसीले होंठ

बस कत्ल बाकी है... औज़ार तो सब पुरे हैं।



मेरे हाथों की लकीरों में समाने वाले

कैसे छीनेंगे तुझे मुझसे ज़माने वाले।





55+ लव शायरी इमेज | Love Shayari Image | - Shayari Khajana365


मैं तमाम दिन का थका हुआ

तू तमाम शब का जगा हुआ

ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर

तेरे साथ शाम गुज़ारना है



फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है

ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है

दिल की बातों को होठों से नहीं कहते

ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है।




55+ लव शायरी इमेज | Love Shayari Image | - Shayari Khajana365


है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो 

करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो 

चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो 

रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।



किस किस की महफिल में

किस किस ने किस किस को किस किया

एक वो है जिसने हर मिस को किस किया

एक आप है जिसने हर किस मिस किया



55+ लव शायरी इमेज | Love Shayari Image | - Shayari Khajana365


काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए

देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए

हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा

होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए ..!!!



सुबह उठते ही तेरे जिस्म की खुशबू आई

शायद रात भर तूने मुझे ख्वाब में देखा है।




55+ लव शायरी इमेज | Love Shayari Image | - Shayari Khajana365


ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे

आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे

एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे

फिर एक लंबी वाली मस्त सी किस करेंगे…!!!



तुझ में बात ही कुछ ऐसी है

दिल न दिया तुझे तो जान चली जाएगी।


55+ लव शायरी इमेज | Love Shayari Image | - Shayari Khajana365



Kiss की कोई भाषा नहीं होती..

Kiss की कोई ज़ात नहीं होती..

आज कर लो मुझे Kiss..

क्यूँकि कर रहा हु में तुझे बहुत Miss..❤



संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा

मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा

आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा

प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।




55+ लव शायरी इमेज | Love Shayari Image | - Shayari Khajana365



तेरे खामोश होंठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है

तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज आती है।








Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !