Love Shayari Hindi | लव शायरी हिंदी में - Love is the most powerful feeling of all emotions. प्यार सभी भावनाओं का सबसे शक्तिशाली एहसास है। Nothing else can give us the happiness that we feel in love. But it is very difficult to describe love in words So we have brought love shayari here for you. Here you will get all types of love Shayari. (Best love Shayari Love Shayari image Romantic Love Shayari love shayari for girlfriend) which you can send to your favorite people. (Best love Shayari Love Shayari image Romantic Love Shayari love shayari for girlfriend) आदि देखने को मिलेंगी जिनको आप सोशल मिडिया और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं
आँखे खोलू तो चेहरा सामने तुम्हारा हो
बंद करू तो सपना तुम्हारा हो
मर जाऊं तो भी कोई गम नही
अगर कफ़न के बदले आँचल तुम्हारा हो।💙💚💛💜
प्यार करना सीखा है, नफरतो का कोई ठौर नही
बस तु ही तु है इस दिल मे, दूसरा कोई और नही।💙💚💛💜
कैसे बयां करुं मैं सादगी मेरे महबूब की,
पर्दा हम ही से था और नजर हम पर ही थी।💙💚💛💜
चाहो तो दिल से मिटा देना
चाहो तो भुला देना
पर ये वादा करो कि
कभी मेरी याद आये तो
रोना मत, बस मुस्कुरा देना।💙💚💛💜
मर के मिट्टी में मिलूंगा, खाद हो जाऊंगा मैं
फिर खिलूँगा शाख़ पर, आबाद हो जाऊंगा मैं
अपनी ज़ुल्फों को हवा के सामने मत खोलना
वरना ख़ुश्बू की तरह आज़ाद हो जाऊंगा मैं
तेरे जाने से खंडर हो जाएगा दिल का महल
छोड़ के मत जा मुझे, बरबाद हो जाऊंगा मैं💙💚💛💜
मौत पार भी है यकीन
और मुझे उन पार भी इतबार है,
देखते है पहले कौन आती है मेरे पास
अब मुझे दोनो का इंतजार है।💙💚💛💜
दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते हैं
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते हैं
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी में साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते हैं।💙💚💛💜
एक पल उनके बिना बिताना मुश्किल हुआ
कहा तो बहुत पर दूर जाना मुश्किल हुआ
कक्यों हो गए वो इस कदर अपने की
उनकी ग़लती पर रुठ जाना भी मुश्किल हुआ।💙💚💛💜
कितना बेबस है इंसान किस्मत के आगे
हर सपना टूट जाता है हक़ीकत के आगे
जिसने कभी दुनिया मैं झुकना नही सीखा,
वो भी झुक जाते है मोहब्बत के आगे।💙💚💛💜
प्यार ने प्यार को दूर से देखा,
प्यार ही प्यार को करीब लाया,
प्यार भी प्यार में समा गया,
मगर अफ़सोस ,प्यार ही प्यार को समझ ना पाया।💙💚💛💜


.png)

.png)

Nice
ReplyDelete