Dard shayari in Hindi | दर्द शायरी इन हिंदी | Painful Shayari - दोस्तों आज की पोस्ट में सैड शायरी हिंदी में को आपके लिए लेकर आये है आपको Hindi Sad Shayari न्यू सैड शायरीPainful Shayari यह कलेक्शन बहुत पसंद आएगा क्योकि पूरी दुनिया में कोई ऐसा ब्यक्ति नहीं होगा जो कभी दुखी न हुआ हो दुखी होने के बहुत से कारण को हो सकते है Sad Shayari को पढ़िए और अपनी फीलिंग्स गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड शेयर करिए .
Dard shayari in Hindi | दर्द शायरी इन हिंदी | Painful Shayari -
जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द ❤️दिल टूटने पर
नहीं बल्कि यकीन टूटने पर होता है.
जिंदगी का सबसे खुबसुरत पौधा भरोसा होता है,
जो जमीन में नहीं ❤️दिल में उगता हैं.
मै जिंदगी के भवर में ही तैरता रहा अक्सर,
किनारे मे खड़ी किस्मत ने अलविदा कह दिया.
कभी-कभी अभाव को स्वीकारना ही बेहतर है
ज़िंदगी में सब कुछ पर्याप्त हो ये ज़रुरी तो नहीं.
छाँव मिलती तो समझते सुकूँ क्या है,
ऐ ज़िंदगी तू ज़रा और धूप लेकर आ.
जिंदगी में दो व्यक्ति जीवन को नयी दिशा दे जाते हैं,
एक वह जो मौका देता है दूसरा वह जो धोखा देता है.
ना राज़ है जिंदगी, ना नाराज़ है जिंदगी,
बस जो है वो आज है जिंदगी.
जिंदगी की परीक्षा में कोई नम्बर नहीं मिलते साहब,
लोग आपको ❤️दिल में जगह दे तो समझ लेना आप पास हो गये.
मजाक किसी की जिंदगी में हो तो ही ठीक है,
किसी की जिंदगी से नहीं होना चाहिए.
दोस्त एक ऐसा चोर होता है जो 👀आँखों से आंसू
चेहरे से परेशानी, ❤️दिल से मायूसी, ज़िन्दगी से दर्द और
बस चले तो हाथो की लकीरों से मौत तक चुरा ले.
जिंदगी में धोखा यूँ ही नहीं मिलता
ये तो परिणाम है भला बनने का
जी रहे है तेरी शर्तो के मुताबिक़ ए ज़िंदगी
दौर आएगा कभी हमारी फ़रमाइशो का भी
कितना और बदलू खुद को जीने के लिए ऐ जिंदगी,
मुझमें थोड़ा सा तो मुझको बाकी रहने दे.
मरने से पहले एक बार खुल कर जी लेना,
इसे ही कहते हैं जिंदगी से इश्क कर लेना.
ऐसा लगता है जैसे हर इम्तिहाँ के लिए,
किसी ने जिंदगी को हमारा पता दे दिया है.
दरिया के किनारे बैठी सोच रही थी ये आँखे,
और कितना वक्त लगेगा ख्वाबो को बहाने में!!
चलो हम गलत थे ये मान लेते है
ऎ जिंदगी
पर एक बात बता क्या वो शख्स सही था
जो बदल गया इतना करीब आने के बाद
माना 👨🏼❤️👨🏼मोहब्बत में होता नहीं जब्र ,
मगर बिन तेरे इस ❤️दिल को भी कहाँ है सब्र






If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks