2 line best love shayari in Hindi || 2 लाइन की लव शायरी हिंदी – आज हम आप सभी के लिए 2 Line Love Shayari ले कर आए है अब आप अपने प्यार का इजहार कम से कम शब्दो मे कर सकते हैं. 2 Line Love Shayari हिन्दी मे, बहुत ही चुनिन्दा शायरी लेकर आए हैं हम आप सभी के लिए.
बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना,
👨🏼❤️👨🏼मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती…
दर्द की बारिशों में हम अकेले ही थे,
जब बरसी ख़ुशियाँ, न जाने भीड़ कहा से आई……
उम्र भर चलते रहे, मगर कंधो पे आये कब्र तक,
बस कुछ कदम के वास्ते गैरों का अहसान हो गया……
हो सके तो अब कोई सौदा ना करना,
🙅मैं पिछली महोब्बत में जिन्दगी हार आया हूँ
🧖🏾तुम्हारा ख्याल भी 🧖🏾तुम्हारी तरह मेरी नही सुनता,
जब आता है तो बस आता ही चला जाता है…
🙋🏻इंसान बिकता है,
कितना महँगा या सस्ता,
ये उसकी मजबूरी तय करती है…
आज फिर जख्मों पर नमक डाला गया है,
फिर मुद्दा तेरा-मेरा आज उछाला गया है
🧖🏾तुम शिकायतें बहुत करती हो बिछड़ने की,
पहले भी यही करती थी पर मिलने की
❤️दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है,
अगर फुरसत मिले तो ख्वाबों मे आ जाना…
🧖🏾तुम आओ और कभी दस्तक तो दो इस ❤️दिल पर,
👩🏽❤️👩🏼प्यार उम्मीद से कम हो तो सज़ा-ऐ-मौत दे देना.
🧖🏾तुम याद भी आते हो तो चुप रहते हैं,
के आँखो को खबर हुई तो बरस जाएंगी.
काश ये 👨🏼❤️👨🏼मोहब्बत ख्वाब सी होती,
बस आँखे खुलती और किस्सा खत्म
हमे भी आते हैं अंदाज़ ❤️दिल तोड़ने के,
हर ❤️दिल में खुदा बसता है यही सोचकर चुप हू मै.
हम तो उम्र भर के मुसाफ़िर हैं,
मत पूछ तेरी तलाश में कितने सफ़र किए हैं हमने
👨🏼❤️👨🏼मोहब्बत में सर झुका देना कुछ मुश्किल नहीं,
रौशन सूरज भी 🌜चाँद कि ख़ातिर डूब जाता है
वो अल्फाज़ ही क्या जो समझाने पड़े,
मैनें 👨🏼❤️👨🏼मोहब्बत की थी वकालत नहीं…!!
ये ना समझना कि खुशियो के ही तलबगार है हम,
🧖🏾तुम अगर अश्क भी बेचो तो उसके भी खरीदार है हम.
वक़्त भी लेता है करवटें कैसी कैसी,
इतनी तो उम्र भी ना थी जितने सबक सीख लिए हमने….
गर मुहब्बत खेल है, हमने खुद को दांव पे लगा दिया है,
अब दुआ करते हैं रब से, 🧖🏾तुम ज़रूर जीतो…





If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks