{ Love }
Romantic relationships between two people are commonly referred to as “girlfriends” and “boyfriends”. Boyfriend, Girlfriend (Bf, Gf) Shayari, Status, Quotes, Message, SmS in Hindi | Romantic love shayari in hindi for boyfriend girlfriend | Love quotes in hindi for girlfriend boyfriend (Gf,Bf) | This type of relationship is built on feelings of love, care, and trust. ||
मेरी व्यस्त सी जिंदगी
में सुकून का पल हो तुम।
तुम्हें इतना चाह है कि किसी
और को चाहने की जरूरत ही नहीं है।
एक तेरा ख्याल है मेरे
पास वर्ण कौन अकेले
में मुस्कान है।
एक नज़र तुझे देखने से
सारी दुनिया हसीन लगती है।
उनकी सबसे ज्यादा प्यारी बात
मुझे ये लगती है कि वो मुझसे
ज्यादा देर तक नाराज नहीं रह पाते।
हम तो मोहब्बत के नाम से भी
अंजान बस एक शाखाओं की चाहत
ने हमें पागल बना दिया।
जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मन
लेना कुछ ना कहना बस देखने से लगा लेना।
थोड़ा थोड़ा करके बहुत ज्यादा
प्यार हो गया है तुमसे।
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि
कभी टूट ना पाओगे।
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि
कभी रूठ ना पाओगे।
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
True Love Quotes Images
मुस्कुराहट तब ज्यादा खूबसूरत होती है
जब मुस्कुराने की वजह साथ होती है..
Mere Liye Sukoon Matlab
Tumhara Hath Pakad Kar Baithna..
Ishq Fir Kahan Hisaab Rakhta Hai..
Ishq Jab Behisaab Ho Jaaye!!
दुनिया के सामने अकड़ कर चलने वाला लड़का
जब झुक कर तुम्हारी पायल बांधे तो समझो इश्क है..
मेरा सफर अच्छा है लेकिन
मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है!
Nahi thi hume kisi ko
Dekhne ki bhi fursat
Bas aap zindagi mein
aaye Aur hum shayar ban gaye..
Agar is duniya mein
Caste/Religion na hote
To na jane kitni love
stories Puri ho jati..
Kuch Log itne special hote Hai
ki agar unse baat ho jaye
To dil ko sukoon aa Jata hai..
Zaruri nhi mohabbat
mein Roz baatein ho
Khamoshi se ekdusre ki
DP Dekhna bhi ishq hai..
तेरी यादों की खुशबू से हम महकते रहते हैं
जब जब तुझको सोचते हैं हम बहकते रहते हैं…
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है
यादें हों कि खुशबू हो यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
खुद को खुद की खबर न लगे
कोई अच्छा भी इस कदर न लगे
आपको देखा है उस नजर से
जिस नजर से आपको नजर न लगे !
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है।
कितना अधूरा सा लगता हैं
जब चाँद हो और तारे ना हो
उसी तरह जब ज़िंदगी हो और
उस में तुम ना हो..!
तुम कैसे हो यह तो मुझे नहीं पता
पर जैसे भी हो मेरी मोहब्बत हो
दिल तेरे पीछे ऐसा दीवाना है
इसे बस तुझे ही अपना बनाना है
तेरे बिना मेरी जिंदगी में
कितनी है तन्हाई ना पूछो
किसी भी हद तक जा सकता हूं
मेरे प्यार की गहराई ना पूछो
रोमांटिक लव हिन्दी शायरी
यूं तो प्यार से व्यापार अलग है
पर मैं एक सौदा करना चाहता हूं
मेरी खुशियां तेरे नाम कर के
तेरे सारे गम मैं रखना चाहता हूं
तुझे देखा तो ये जाना
सादगी की खूबसूरती क्या होती है
सांस लेने को ही जिंदगी समझता था
तूने बताया कि जिंदगी क्या होती है
पता नहीं क्या जादू है आपका
प्यार में किसी और के बारे में
में सोचने का दिल ही नहीं कर्ता।
एक तुम या एक मोहब्बत तुम्हारी
बस दो लफ़्ज़ों में दुनिया हमारी।
आंखों में आंखें डाल कर
तुम्हारा दीदार करेंगे
हम सिर्फ तुमसे प्यार करेंगे।
हायी तेरे चेहरे की मुस्कान
दुआ है कभी खत्म न हो।
जिन्हें पाकर हम खुद को भी भूल गये
क्या हमको भी उनकी आँखों ने ढूंढा होगा !
Jinhe paakar ham khud ko bhi bhool gaye
Kya humko bhi unki aankhon ne dhoondha hoga !
ख़याल आया तो आपका आया
आँखे बंद की तो ख्वाब आपका आया
सोचा कि याद कर लूँ खुदा को पल दो पल
पर होंठ खुले तो नाम आपका आया !
Khayal aaya to aap ka aaya
Aankhe band kee to khwab aapka aaya
Socha ki yaad kar loon khuda ko pal do pal
Par honth khule to naam aapka aaya !
अगर मैं अपने सभी दुख तुम्हारे
साथ शेयर करने लागू तो हक है
तुम्हें मुझे बिना पूछे गले लगाने का।
मेरा हर दिन खूबसूरत बनाता है
तुम्हारे साथ कुछ लम्हा बातें
करना और कुछ पल का मुस्कुराना।
तेरी वफ़ा चाहिए इस ज़िंदगी के
लिए हर दर्द से लूंगा तेरी खुशी के लिए।
मेरी चाहत मेरी रहत ही
तुम मेरा दिल मेरी जान सिर्फ तुम्हारे लिए।
लोग पूछते हैं की तुम क्यूँ अपनी मोहब्बत का इज़हार नहीं करते
हमने कहा जो लब्जों में बयां हो जाये
सिर्फ उतना हम किसी से प्यार नहीं करते !
Log puchte hai ki tum kyun apni mohabbat ka izhar nahi karte
Humne kaha jo labzo mein bayaan ho jaaye
Sirf utna ham kisi se pyaar nahi karte !
अगर तु मिल गया तो इसे मैं खुदा का करिश्मा जानूँ
तो फिर भला हाथों की इन लकीरों को मैं क्युँ मानूँ !
Agar tu mil gaya to ise main khuda ka karishma jaanu
To phir bhala haatho ki in lakiro ko main kyun maanu !
न तुम्हें होश रहे और न मुझे होश रहे
इस क़दर टूट के चाहो मुझे पागल कर दो।
चमका न करो जुगनू की तरह रात को
ले जाउंगा मुट्ठी में किसी रोज़ छुपा कर।
मैं तुम्हें चाहूं अंदाज
बादल बदल कर मेरी
जिंदगी का एकलौता इश्क हो तुम।
हमेशा जल्दबाजी करो मेरी
जान जल्दबाजी में आप
और भी प्यारे लगते हैं।
तुम्हें पता है तुम मेरी जान हो
और जान वहीं होता है जो
जान से भी प्यार होता है।
मुझे तनहा मत छोड़ना
तुझमें बसी है मेरी दुनिया सारी।
मेरे परेशानी का एक ही सबब है
क्यों मेरे लिए तू ही सब है
romantic shayari hindi me
सच्चा प्यार और सच्ची केयर करने वाला
हम सफ़र सिर्फ एक बार मिलता है
इसलिए उसको कभी दूर मत जाने देना।
सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना
जो दिल में हो वो ख्वाब ना तोड़ना
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना...||
दिल होना चाहिए जिगर होना चाहिए
आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए
नजर से नजर मिलने पर इश्क नहीं होता
नजर के उस पार भी एक असर होना चाहिए।।
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2021
किसी को नजरों में न बसाओ।
क्योंकि नजरों में सिर्फ सपने बसते हैं।
बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ।
क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं।
बेस्ट रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती...||
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line
हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन
जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन
या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन....||
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड Sms
अगर मेरे हालातों से कुछ
मन में बुरा ख़याल आ जाता है
तो परवाह ना करना मुझे अपनी
हद में रहना आता है।
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे
और तुम गले लगा के कहो और कुछ ?
तमन्ना हो अगर मिलने की
तो हाथ रखो दिल पर
हम धड़कनों में मिल जायेंगे !
Tamanna ho agar milne ki
To hath rakho dil par
Ham dhadkanon mein mil jayenge !
क्या पता था मोहब्बत हो जायेगी तुमसे
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था !
Kya pata tha mohabbat ho jayegi tumse
Hamen to bas tera muskurana achcha laga tha !
कितनी ही खूबसूरत क्यों न हो तुम..
पर मैं जानता हूँ..
असली निखार मेरी तारीफ से ही आता है !
Kitni hi khoobsurat kyon na ho tum..
Par main jaanta hoon..
Asali nikhaar meri tareef se hi aata hai !
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना
हम ‘जान’ दे देंगे हैं मगर ‘जाने’ नहीं देंगे !
Tum zindagi mein aa to gaye ho magar khayal rakhna
Ham jaan de denge hai magar jaane nahin denge !
अंग्रेजी की किताब बन गए हो तुम
पसंद तो बहुत आते हो पर समझ नहीं आते !
Angreji ki kitab ban gaye ho tum
Pasand to bahut aate ho par samajh nahin aate !
लोग कहते हैं की मोहब्बत एक बार होती हैं
लेकिन मुझे तो एक ही इंसान से बार बार होती हे!
Log kehte hain ki mohabbat ek baar hoti hai
Lekin mujhe to ek hi insaan se baar baar hoti he!
हमारे प्यार का बस यही फसाना है
तेरा मुस्कुराना और मेरा बहक जाना है
मेरी शाम तब हसीं बन जाती है
जब तेरी घनी जुल्फ लहराती है
Romantic Shayari for Boyfriend
जब दिन रात में बदल जाती है
तब मुझे तेरी बहुत याद आती है
कितने भी बहाने बना लूं तुझसे दूर जाने के लिए
दिल रास्ता बना ही देता है तेरे पास आने के लिए
मेरा बस चले तो तेरी अदाँए खरीद लुँ
अपने जीने के वास्ते तेरी वफाँए खरीद लुँ
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा
सब कुछ लुटा के वो निगाँहें खरीद लुँ !
Mera bas chale to teri adaye khareed loon
Apne jeene ke vaaste teri wafayen khareed loon
Kar sake jo har waqt deedaar tera
Sab kuchh luta ke wo nigahen khareed loon !
अगर तुम जिस्म बनो
तो मैं तेरी परछाई बनना चाहूंगा
हर जन्म में मैं तेरा
और सिर्फ तेरा होना चाहूंगा
गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के लिए रोमांटिक लव हिन्दी शायरी
मेरे दिल में खलबली मचा जाती हो
जब भी तुम मुस्कुराती हो
गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक लव शायरी
तेरे नाम कि आँहे
दिन रात भरता है
ना जाने क्यों मैं तुमसे
इतना प्यार करता हूं
Romantic Love Shayari for Girlfriend
मोहब्बत क्यों है तुमसे
यह मुझे नहीं पता
पर तुम ही हो मेरे
खुशियों को पता
चलो सिक्का उछाल के कर लेते हैं फैसला आज
चित आये तो तुम मेरे और पट आये तो हम तेरे !
Chalo sikka uchal ke kar lete hain faisla aaj
Chit aaye to tum mere aur pat aaye to ham tere !
हर चीज़ “हद” में अच्छी लगती हैं
मगर तुम हो के हमे “बे हद” अच्छे लगते हो !
Har cheez “Had” mein acchi lagati hain
Magar tum ho ke hame “Be had” acchhe lagate ho !
Romantic Love Shayari for Boyfriend
मोहब्बत में दिल पे चले ना कोई जोर
तुझ संग कितना भी वक़्त गुजारूं
दिल फिर भी कहता है थोड़ी देर और
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है !
Dhadkano ko bhi rasta de dijiye hujur
Aap to pure dil par kabza kiye baithe hai !
ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है सब कहते थे
जब से तुझे पाया यकीन भी हो गया!
Zindagi bahut khoobsurat hai sab kehte the
Jab se tujhe paaya yakin bhi ho gaya!
मेरे दिल की नाज़ुक धड़कनो को
तुमने धड़कना सिखा दिया
जब से मिला हैं प्यार तेरा
ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया !
Mere dil ki nazuk dhadkano ko
Tumne dhadakna sikha diya
Jab se mila hain pyaar tera
Gam mein bhi muskurana sikha diya !
दिल तो हर किसी के पास होता हैँ
लेकिन सब हम जैसे दिलवाले नहीँ होते !
Dil to har kisi ke paas hota hai
Lekin sab ham jaise dilwale nahin hote !
आँखों में ना हमको ढूंढो सनम
दिल में हम बस जाएंगे
तमन्ना है अगर मिलने की तो
बंद आँखों में भी हम नज़र आएंगे !
Aankhon mein na humko dhundho sanam
Dil mein ham bus jayenge
Tamanna hai agar milane ki to
Band aankhon mein bhi ham najar aayenge !
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम !
Meri mohabbat ki had na tay kar paoge tum
Tumhe saanso se bhi jyada mohabbat karte hai ham !
First Love Shayari In Hindi
ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है सब कहते थे
जब से तुझे पाया यकीन भी हो गया!
Zindagi bahut khoobsurat hai sab kehte the
Jab se tujhe paaya yakin bhi ho gaya !
खुदा से भी पहले तेरा नाम लिया है मैंने
क्या पता तुझे कितना याद किया है मैंने
काश सुन सके तू धड़कन मेरी
हर सांस को तेरे नाम से जिया है मैंने !
Khuda se bhi pehle tera naam liya hai maine
Kya pata tujhe kitna yaad kiya hai maine
Kaash sun sake tu dhadkan meri
Har saans ko tere naam se jiya hai maine !
दिल में छुपी यादों से सवारूँ तुझे
तू दिखे तो अपनी आँखों में उतारूँ तुझे
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है
सो भी जाऊँ तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे।
मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है
कैसे बयान करे आलम इस दिल का
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है।
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
मुझे ना सताओ इतना कि मैं रुठ जाऊं तुमसे
मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना।
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।
बेबी बातें तो रोज करते है
चलो आज रोमांस करते है।
सुनो ना वो जो लाखों में एक होता है
ना मेरे लिए बस वो ही हो तुम।
सुबह शाम तुझे याद करते है हम
और क्या बताएं की तुमसे कितना
प्यार करते है हम।
कान खोल कर सुन लो जान
लड़ेंगे झगड़ेंगे लेकिन सोयेंगे
साथ में ही जान।
बेबी तुम्हारा प्यार भी कोरोना की तरह
है दिन पे दिन बढ़ता ही जा रहा है।
very romantic shayari in hindi for gf
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत
नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे
उसे मोहब्बत कहते हैं।
छुपा लूंगा तुझे इस तरह से मेरी बाहों में
हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे
हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह
कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे !
Chupa lunga tujhe is tarah se meri baaho mein
Hawa bhi guzarane ke liye izaazat maange
Ho jao tere ishq mein madahosh is tarah
Ki hosh bhi wapas aane ke izaazat maange !
मेरे दिल के लॉक की चाबी हो तुम
क्या बताएं जान मेरे जीने की एकलौती
वजह हो तुम।
तुझसे मोहब्बत इतनी अब है
तू ही मेरी जिंदगी तू ही मेरा रब है
तुझसे हम बस इतनी ही मोहब्बत करते हैं
कि खुदा से पहले तुम्हारा नाम लेते हैं
तुम ये पूछते हो कि हम
तुमसे कितनी मोहब्बत करते हैं
बस समझ लो आसमान में
जीतने तारे हैं हम तुमसे
उतनी मोहब्बत करते हैं
मेरे दिल में प्यार का दिया जला दिया
प्यार की सूरत में भगवान से मिला दिया
तेरी खुशियों के लिए मिन्नते हजार करता हूं
चाहत में तुम्हारी बेशुमार करता हूं
तुमको देखा तो मोहब्बत भी समझ आई
वरना इस शब्द की तारीफ ही सुना करते थे !
Tumko dekha to mohabbat bhi samajh aayi
Warna is shabd ki taarif hi suna karte the !
हम अपनी दिलपसंद पनाहों में आ गए
जब हम सिमट के आपकी बाहों में आ गए !
Ham apni dilpasand panahon mein aa gaye
Jab hum simat ke aapki bahon mein aa gaye!
आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल मे बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है !
Aapke aane se zindagi kitni khubsurat hai
Dil me basi hai jo wo aapki hi soorat hai
Door jana nahi humse kabhi bhul kar bhi
Hame har kadam par aapki zaroorat hai !
सुनो जानप्यार में सबसे ज्यादा ज़रूरी अपने
पार्टनर की केयर करना होता है।
तुमको अच्छा नहीं लगता तो हम भी
मुलाकात नहीं करेंगे अब जब तक
i love you नहीं बोलोगी हम भी
बात नहीं करेंगे।
ज़िन्दगी में अगर आप किसी से प्यार
करो तोह उसे खोना मत क्यों की अगर
सच्चा प्यार एक बार खो जाये तो फिर
दुबारा नहीं मिलता।
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
मोहब्बत कभी स्पेशल लोगो से नहीं
होती जिससे होती है वही स्पेशल बन
जाता है।
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
romantic shayari 2023
तू मेरी जान है इसमें कोई शक
नहीं तेरे अलावा मुझ पर किसी
और का हक़ नहीं।
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।
कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है
प्यार जता कर अपना बनाते है
कुछ दिनों में ए लोगो के लिए
बस हमें तन्हा कर जाते है...||
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड Good Night
ये माना कि बड़े ही बदनाम है हम
कर जाते है शरारत क्योंकि इंसान है हम
लगाया ना करिए हमारी बातों को दिल से
आपको तो पता है कितने नादान है हम...||
तुम्हे हरपल याद करना भी एक एहसास है !!!
ऐसा लगता है कि तू हरपल मेरे पास है !!
बस एक छोटी सी दुआ है !!
जिन लम्हों में तुम मुस्कुराते हो !!
वो लम्हे कभी खत्म ना हो !!
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ
तोड़ कर हदे मैं आज सारी तुझे अपना बना लेना चाहता हूँ
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो
कल में आज ऐसी बात हो न हो
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।
मत पूछो कि हम क्या चाहते हैं
बस आखरी सांस तक आपका साथ चाहते हैं।
किस किस से छुपाऊं तुम्हे
अब मेरी मुस्कुराहटों में नज़र आने लगे हो तुम।
कभी आओ इस तरह कि आने में
लम्हा और जाने में ज़िन्दगी गुजर जाये।
बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे ये माना हमने पर
कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मोहब्बत करे तो कहना हमे..!
प्यार वो है जिसमे किसी के मिलने की
उम्मीद भी न हो..फिर भी इंतज़ार_उसी का हो…!
मेरा सफर अच्छा है लेकिन
मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है!
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।
तुम कहो ना कहो मगर फिर भी !!
तुम्हारे हर सफर में तुम्हारे साथ हूं मै !!
दिल चाहता है छुपा लू तुम्हे अपनी बाहों में !!
और दिल भर तुमसे प्यार करूं
पता नहीं क्यों तुमसे हमे इतनी मोहब्ब्त हो गई !!
की हर चीज से ज्यादा मुझे तेरी आदत हो गई !
तू चाँद मैं सितारा होता
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
Romantic shayari for boyfriend
हम पीना चाहते है उनकी निगाहों से
हम जीना चाहते हैं. उनकी पनाहों में
हम चलना चाहते हैं.उनकी राहों में
हम मरना चाहते हैं.उनकी बाहों में!
जब खामोश आँखों से बात होती है
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
जिन हसीन ख्वाब की तमन्ना थी मुझे
बस वही बन गए हो तुम।
अगर कोई लफ्ज़ो में मेरी ख़ुशी पूछे
तो मैं तेरे नाम के सिवा कुछ ना कहूं।
काश कभी तुम ज़ोर से गले लगकर कहो
डरते क्यूँ हो पगली मैं तो सिर्फ तुम्हारा ही हूँ।
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है..!
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई!.!
















If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks