Shayari for Couple | Romantic Couple shayari | Couple shayari in Hindi | Love Couple shayari Pic, Love Couple shayari With Image Full Hd ,Love Couple shayari With Image.यदि आप इन शायरी को दो पंक्तियों में पसंद करते हैं,तो आप सोशल मिडिया और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ।।
{ Love Couple Shayari With Image }
नशा था उनके प्यार का जिसमें हम खो गए
उन्हें पता भी नहीं चला कि कब हम उनके हो गए.
तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं मुझे
लोग आज भी तेरी कसम देखकर मना लेते हैं।
Couple Shayari Dp
कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है,
प्यार जता कर अपना बनाते है,
कुछ दिनों में ए लोगो के लिए
बस हमें तन्हा कर जाते है.
ये जो तेरी आंखों के प्याले है,
ये मेरी ज़िंदगी के उजाले है।
मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मज़बूत करना,
ज़रा से भी चुके तो मोहब्बत हो जाएगी।।
हम तेरे इश्क़ के उस मुकाम पे आ पहुँचे है,
जहां दिल किसी और को चाहे
तो गुनाह लगता है।
पता नहीं कौन-सी नेकी की थी मैंने,
जो मुझे तुम मिल गयी।
तुम ढल गए हो मुझमे कुछ इस कदर,
कि आईने में जब खुद को देखता हूँ
तो नज़र तुम आ जाते हो।
सिर्फ 2 ही वक़्त पे तेरा साथ चहिये,
एक तो अभी और एक आने वाले कल में।
ख्वाहिश नहीं है मुझे
तुझको रंग लगाने की,
अब तो बस ख्वाहिश है
तेरे ही रंग में रंग जाने की।
तुम पूछ लेना सुबह से या शाम से
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से।
पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से
मानना तेरी ये अदा भी कमाल की है।
दुख की शाम हो या खुशी का सवेरा,
सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा।
ख्वाहिश नहीं है मुझे
तुझको रंग लगाने की,
अब तो बस ख्वाहिश है
तेरे ही रंग में रंग जाने की।
एक शर्त पे खेलूंगा ये प्यार की बाज़ी,
कि अगर जीतू तो तुझे पाउ
और हारू तो तेरा हो जाऊ।
तुम पूछ लेना सुबह से या शाम से
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से।
True Love Couple Shayari image
मेरी हर एक तड़प को सुकून मिल जाता है,
चेहरा तेरा जब मेरे सामने आ जाता है।
जब कोई आपकी गलती होने पर भी आपको मनाये
उससे जयादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता।
कहा से लाये हो इतनी प्यारी आँखें
जब भी देखते हैं खो जाते हैं।
Cute Couple Shayari
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
लाइफ पार्टनर उसे बनाओ जिसका दिल
अच्छा हो न की उसे जो बस दिखने में अच्छा हो।
किसी का हाथ तभी पकड़ना जब आप
उसका साथ पूरी जिंदगी भर निभा सकते हो।
अंदाज मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं।
True Love Couple Shayari image
तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है
तुम मेरी हो मैं तेरा हूं बस यही आवाज आती है।
तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे,
क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं
अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं।
True Love Couple Shayari
आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है आपके मिलने का आँखों में
नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
शायरी खुद ख़ुशी का धंदा है अपनी बन्दूक
अपनी ही खंधा है आईना बेचता फिरता शेयरर
उसे सहर मैं जो सहर ही अँधा है।
हमारी निगाहो मे ना देखो निंद चुरा लुंगा,
ना दिल के इतने नझदीक आओ मोहब्बात
सिखा दूगा, आपसे बहोत गेहरा रिश्ता हे,
सपनो मे भी आए तो अपना बना लुंगा।
एहसास के दामन में आंसू गिराकर तो देखो
प्यार कितना है आजमा के तो देखो
तुम्हें भूलकर क्या होगी दिल की हालत
किसी आईने पे पत्थर गिरा कर देखो
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है
कि दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहें।
मेरे होठो पे तुम्हारा ही नाम है
दिल के इस झरोखे में तुम्हारा ही काम है
दुनिया बदहवास हो चुकी है तुझे ढूंढने में
मेरे दिल के कोने में तेरा ही मकान है.
Best Couple Shayari In Hindi
मुश्किल आसान सी लगने लगती है,
जब तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में होता है।
हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें
बन के रूह बिछड़ ना जायें
भूलना मुमकिन नहीं है आपको
मरने से पहले कही मर ना जायें
कोई चांद सितारा है तो कोई फूल
से प्यारा है जो दूर रहकर भी हमारा है
वो नाम सिर्फ तुम्हारा है!
प्यार कब हुआ कैसे हुआ,
कुछ पता नहीं बस इतना
जानते हैं तुमसे हुआ, तुमसे है
और तुमसे ही रहेगा।
तू मेरी कॉपी मैं तेरा पास्ट
बेबी अपनी जोड़ी सबसे बेस्ट।
couple shayari in hindi 2023
हम आपके प्यार में कुछ कर न
जायें बन के रूह बिछड़ ना जायें
भूलना मुमकिन नहीं है आपको
मरने से पहले कही मर ना जायें
मोहब्बत इबादत बन जाती है मुद्दत
के बाद पर शर्त ये है के दिल बार
बार ही नाम पुकारे.
couple shayari 2023
बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।
बीवी मेरी शरारती होनी चाहिए
मासूम तो में खुद हूँ।
nice couple shayari in hindi
अपने इस दिल में तेरा ताज बनाया है
मोहब्बत के मेरे महल में तेरी तस्वीर
लगाया है आजमा के देख लेना एक
बार इश्क़ में मरने का कफ़न बहुत
पहले सिलवाया है
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात
भूल जाऊं,तूझे इस कदर चाहूँ कि
अपनी जात भूल जाऊं, कभी उठ
के तेरे पास से जो मैं चल दूँ, जाते
हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।
बात चाहे हम पूरी दुनिया से कर
ले पर पगलू तेरी कमी कोई भी
पूरी नहीं कर सकता।
best couple shayari
मेरी सबसे अच्छी गलती एक तो
प्यार किया दूसरा तुम पागल से किये।
best couple shayari
हम दोनों दूर हे,पर प्यार करना
छोड़ा नही हे,भले ही हम दोनों बात
न करे,रिश्ता हमने तोडा नहीं हे.
romantic couple shayari
पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से
मानना तेरी ये अदा भी कमल की है।
मेरी एक प्यारी सी विश पूरी करोगे
रोज़ सोने से पहले किश करोगे।
जो लड़की अपने घर की बातें भी
तुम्हे बता दे उसे कभी धोका मत देना।
तुम सिर्फ मेरे हो मेरे अलावा
किसी और के साथ इलू इलू किया
तो बिना शादी के डाइवोर्स दे दूंगी।
खुदा ने हमारे नसीब में प्यार काम
और इंतज़ार ज्यादा लिखा है जान।
couple whatsapp shayari
ज़िन्दगी चाहे कितने भी पल की
मिले बस दुआ है आपके साथ में।
तुम्हारी एक झलक एक मैसेज मेरा
मूड sec. में ठीक कर देता है।
जिस फूल में खुसबो न हो इससे हार बना
कर क्या करना जिस दोस्त मैं वफा न हो
उसे यार बना कर क्या करना.
पसंद है मुझे तेरा प्यार से मानना
इसलिए अच्छा लगता है बात बात
पर रूत जाना।











If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks