Attitude Shayari in Hindi
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !
attitude shayari in hindi Download
#आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके !
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते.
सर झुकाने की #आदत नहीं आंसू बहाने की #आदत नहीं,
हम बिछड़ गए तो रोओगे,
क्योंकि हमारी लौट के आने की #आदत नहीं.
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.
हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है.
हम बाजीराव नहीं जो #मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे !
मेरे ठोकरें खाने से भी #कुछ लोगों को जलन है,
कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया !
Attitude Shayari in Hindi
जिनके #मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है ,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है !
सामने बैठे रहो, दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे #तुम्हें, उतना ही प्यार आएगा.
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी !
वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं.
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है ,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है !
कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है
फैसला On The Spot करते है.
ऐटिटूड शायरी हिंदी में
बुरे है हम तभी तो जी रहे है
अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती !
#आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,
आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए.
जो मेरे #मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा !
जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया,
अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले..
attitude shayari for girls Download
ज़िन्दगी अपने #हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं.
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है.
सुन छोरी इतनी #आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,
मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू.
लोग पूछते हैं
इतने गम में भी खुश क्युँ हो..?
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे
मेरे दोस्त तो साथ हैं.
तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना,
हम एक मोहब्बत दो बार नहीं करते !
एक अलग सी पहचान बनाने की #आदत है हमें,
जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की #आदत है हमें.


If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks