शायरी : 351+ Attitude Shayari in Hindi
लोग वाकिफ हे, मेरी आदतो से,
रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ.
दुनिया दारी की चादर ओड़ के बैठे हैं..
पर जिस दिन दिमाग सटका ना तो इतिहास भी बदल देंगे.
जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गए अपनी
शायद उन्हें याद दिलानी होगी.
हम सिंगल ही सही,
जिसकी Girlfriend है,
उसने कौन सी लंका जीत ली है.
अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते.
Attitude Shayari in Hindi
मैंने अपनी #मौत की अफवाह उड़ाई थी,
दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था.
Attitude तो #बच्चे दिखाते है
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है.
boys attitude shayari Download
मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए,
मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए.
मेरे मुँह लगोगे तो जल जाओगे क्योकि,
लोगों कि नज़र में बहुत बदनाम हुं मैं.
हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी #शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं.
इतना Attitude मत दिखा पगली
मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है.
Boys Attitude Shayari
बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं,
वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है.
तु क्या हमारी बराबरी करेगी पगली,
हमारी तो नींद में खींची हुई फ़ोटो
भी लोगों की लिए पोज़ बन जाती है !
ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा.
attitude shayari boys
Download
मुकाबले की बात छोड़ दे बेटा,
हम वो है जिनकी Duplicate चीजे भी Hit होती हैं.
जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही,
वो अपनी आँखो का इलाज करवाये.
दुनिया खामोशी भी सुनती हैं,
लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती हैं.
न मैं गिरा न मेरी उम्मीदों की दीवारे गिरी,
पर मुझे गिराने में कई लोग बार बार गिरे.
खुशी आपके Attitude पर निर्भर करती है,
आपके पास क्या है उसपर नहीं.
हम #मोहब्बत से #मोहब्बत फैलाते हैं साहब,
#नफरत के लिए हमारे पास फुर्सत नहीं हैं.
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं.
Attitude Shayari in Hindi
अपनी कमजोरी का जिक्र कभी ना करना,
क्यूंकि लोग कटी पतंग को जमके लूटते है.
इतना Attitude मत दिखा पगली
जिस पावडर से तू मेकअप करती है
उससे हम कैरम खेला करते हैं !
मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्युकी जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो.
मुझे चाहने वालों कीतादात बढती जा रही है,
मुझसे #नफरत करने वालों, अपनी दुआओं मे थोड़ा असर लाओ.
ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं.
मुझे अच्छे लगते है वो लोग, जो मुझसे नफ़रत करते है,
क्योंकि हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र लग जाएगी ना मुझे.
Khatarnak Attitude Shayari
छोड़ दिया आवारापन तो हमे भुलाने लगे लोग,
शौहरत कदम चूमती थी जब बदनाम हुआ करते थे.
वो खुद पर इतना गुरूर करते है तो इसमें कोई हैरत की बात नहीं,
जिन्हे हम चाहते है वो आम हो भी नहीं सकते.
दिल तो आशिको के पास होता है
हम तो बादशाह लोग हैं जिगरा रखते हैं.
भाई बुलाने का हक्क मैंने सिर्फ मेरे दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन हमे आज भी #बाप के नाम से जानते है.
सहारे ढूंढने की आदत नहीं हमारी
हम अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर हैं.
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे.
सुन बेटा तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है
और हमारे खून में सिर्फ जलाना.
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,
हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद है!
दुश्मन बोला महंगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी,
मैंने बोला सस्ती तो मैं शराब भी नहीं पीता.
Attitude Shayari in Hindi
औकात नहीं है दुश्मनो की आँख से आँख मिलाने की
और बात करते हैं साले घर से उठाने की.
दूसरों के #शिकार को चाटने का काम गीदड़ करते हैं,
मैं वो शेर हूँ जिसने जंगल में कदम रखा,
तो कोई परिंदा पर मारने की हिम्मत नही करता.
मुझे परखने से बेहतर है,
मुझे समझने की कोशिश करो.
attitude boy shayari
Download
तेरी ईगो तो 2 दिन की कहानी है,
लेकिन मेरी अक्कड़ तो खानदानी है.
सुन पगली तू #मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है,
अगर ज़िद होती तो बाहों में होती.
#वक्त ही तो है बदल जाएगा,
आज तेरा है कल मेरा होगा.
सुन तू मेरे लिए मेकअप कर
या किसी और से ब्रेकअप कर
तू रिजेक्ट थी रिजेक्ट हैं
और रिजेक्ट ही रहेगी.
Love Attitude Shayari
जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है,
तरक्की दुश्मनों से.
अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों
ना जाने कितने मशहूर हो गये
मुझे बदनाम करते करते.
डूब जाए आसानी से, मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे, ये बात तुम्हारे बस की नहीं !
बाकी लड़कों के नाम Love Letter लिखा जाता है,
हमारे नाम FIR लिखी जाती है !
अगर तेरी नज़र क़त्ल करने में माहिर है,
तो हम भी मर-मर के जीने में उस्ताद हैं.
थोड़ा #वक्त और ठहर जाओ,
शोर भी सुनाई देगा और
अखबारा मै नाम भी.
attitude shayari girls
Download
औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते है हमारा नाम मिटाने की !
इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अंदाजा,
वह मुझे सलाम करते हैं, जिन्हें तू सलाम करता है.
लहरो को खामोश देखकर
ये ना समझना की समंदर मे लहरें नहीं है
हम जब भी उठेगे तूफान बनकर उठेगे.
बस उठने की अभी ठानी नही है.
जमाना क्या लूटेगा हमारी खुशियां
हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर लूटकर जीते हैं.
Attitude Shayari in Hindi
जानता हूँ मै कहाँ तक है उड़ान इनकी,
आखिर मेरे ही हाथ से निकले परिंदे है ये.
सुन पगली
तू #मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है मुझसे,
अगर जिद होती तो मेरी बाहों में होती.
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है.
पगली तू क्या तेरी सहेली भी,
हमारी फोटो देखकर कंफ्यूज हो जाती है की,
पहले लाइक करू या सेव.
इतनी छोटीसी उम्र में इतने चाहने वाले बना दिए हैं कि,
अगर हम मर गए तो क़ब्रिस्तान में मेला लग जायेगा.
ऐटिटूड शायरी
कुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगे,
उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी.
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती
मुझे मेरे पर ऊँगली उठाने वाले लोग अच्छे लगते है,
क्यूँ की वो खुद का कम और मेरा ज्यादा सोचते है !
हथियार तो हम शौक के लिए रखते हैं
खौफ के लिए तो हमारा नाम ही काफी है.
हमारी शराफत का यूँ कतरे कतरे मे फायदा ना उठाओ,
कयामत आ जायेगी जब हम बदमाशी पर होंगे.
जब तक शांत हू शोर कर लो,
क्यू की, जब मेरी बारी आयेगी
आवाज़ भी नही निकाल पाओगे.
शुक्र कर पगली मैं तेरे
अलावा किसी और लड़की की तरफ नही देखता
वरना पता नही हर गली मे मेरे कितने ससुराल होते.
Attitude Shayari in Hindi
बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी
मुझे झुकाने मे बेटा
तू तो कोशिश भी मत करना
तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे.
love attitude shayari
Download
एक वो पगली हैं जो मुझे समजती नहीं.
और यहाँ जमाना मेरे स्टेटस को
देख के दीवाना हुआ जा रहा है.
अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो,
तरीका बदलो इरादा नहीं !
अदा तो अपनी फुल कातिल है
और attitude में तो डिग्री हासिल है.
तुम खुश किस्मत हो जो हम तुमको चाहते हैं
वरना हम तो वो है जिनके ख्वाबो में भी
लोग इजाजत लेकर आते हैं.
Attitude मेरा खानदानी है,
तू ही मेरे दिल की रानी है,
इसीलिए कह रहा हु मान जा
वरना मेरी करोड़ों दीवानी है.
कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें
साला कोई निकाल के तो देखे.
Female Attitude Shayari
ज़िन्दगी से हम अपनी
कुछ उद्धार नहीं लेते,
कफ़न भी लेते है,
तो अपनी ज़िन्दगी देकर.
इंसानियत तो हमने ब्लड बैंक से सीखी हैं साहब,
जहां बोतलों पर मजहब नहीं लिखा जाता.
परख न सकोगे ऐसी #शक्शियत है मेरी
मैं उन्ही के लिए हूँ जो समजे हैसियत मेरी.
बहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए ज़माने.
तुम क्यां डराओगे हमें मंजर से
हम तो पीठ भी खुजाते हैं खंजर से.
जो मुझसे #नफरत करते हैं शौक से करे
मैं भी हर शख्स को
#मोहब्बत के काबिल नहीं समझता.
अगर प्यार से कोई फूंक मारे बुझ जायेगे,
#नफरत से तो बड़े बड़े तूफ़ान बुझ गए मुझे बुझाने में !
वैसे तो पूरी दुनिया हमारी दीवानी है,
हाँ भूल गए है कुछ लोग औकात अपनी,
#वक्त रहते उन्हें उनकी औकात याद दिलानी है.
परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ़ हो,
हिसाब सबका होगा कोई कितना भी बड़ा नवाब हो.
याद रखना मिलने को
तरसा दूंगा.
Attitude Shayari in Hindi
तुम कर लो जो करना है
हमें कौनसा सुधरना है.
प्यार तो दूर की बात है किसी का
साथ भी नही चाहिए अब.
भीख माँगने से अच्छा है
अपना हक़ छीन लो !
ये मत सोचना की भूल गया होगा
नाम, चेहरे और औकात सबकी याद है.
रंग तूने दिखाया
औकात हम दिखाएंगे.
वो जो #नफरत होती है ना उसके भी
लायक नही हैं कुछ लोग.
सोच समझकर ऐतबार किया करो
हमदर्द को हरामी बनते देर नहीं लगती.
आप वकील बदलते रहना
हम जज खरीद लेंगे.
दिल बड़ा होना चाहिए
बातें तो सब बड़ी ही करते हैं.
खूबसूरत बहुत है तू लेकिन
दिल लगाने के काबिल नही.
Attitude Shayri in Hindi
लापरवाही ही भली है जनाब
परवाह करो तो लोग सस्ता समझ लेते हैं.
ब्लॉक तो बच्चे करते हैं
हम तो Ignore करते हैं.
मै वहां तक अच्छा हूं जहां तक
आप औकात ना भूलें!
खिलाफ कोई भी हो फर्क नहीं पड़ता
जिनका साथ है वो सबके #बाप हैं.
झूठ बस इतना बोला करो
जितना सच लगे.
खामोशी एक नशा है और
आजकल मै नशे में हूं.
मै तब तक अच्छा हूं
जब तक तुम अच्छे हो.
I Don’t Care about
लोग क्या कहेंगे.
नाम नही लूंगा लेकिन
बदला जरूर लूंगा.
बुरे काम हम करते नही
और किसी के #बाप से डरते नही.
सिर्फ रोएगा ही नही! यकीन कर !
तू तड़पेगा बहुत.
जो याद करेगा
वही याद रहेगा.
हम अपनी नजर में अच्छे हैं
सभी की नजर का ठेका नही ले रखा है.
मै नोटों का नही चेहरों का
हिसाब रखता हूं.
रिश्ते उन्हीं से बनाओ जो
निभाने की औकात रखते हों.
Attitude Shayari in Hindi
साथ हो तो निभाओ
वरना भाड़ में जाओ.
दुख और चूतिये जिन्दगी में
आते जाते रहते हैं.
मन की हम कुछ ख़ास नहीं
लेकिन हमारे जैसा भी तो कोई नहीं.
पूरा न कर सकूँ ऐसा वादा नही करता
दावा कोई औकात से ज्यादा नही करता.
बुरा हम किसी को नही कहते लेकिन
औकात हमे सबकी पता है.
खामोशी से खेला गया खेल
सबसे ख़तरनाक होता है.
जब काटने वाले भी चाटने लगें
तो समझो #वक्त तुम्हारा है.
#वक्त आने दो साजिश नही
#शिकार करेंगे.
अच्छा नही होता
ज्यादा अच्छा होना भी.
तू मुझे क्या छोड़ेगी मै खुद ही
अकेला रहना पसंद करता हूं.
कभी मिलोगे तो जान जाओगे
हम वैसे नही हैं जैसे बताए जाते हैं.
नशे में नही हूं जनाब समझ
सब रहा हूं, बस ख़ामोश हूं.
Zindagi Attitude Shayari in Hindi
सामने बोला करो
पीछे तो कुत्ते भौंकते हैं.
जाने वालों को इजाज़त,
रहने वालों का शुक्रिया.
जनाब जल्दी ही हिसाब करेंगे,
तब आप माफी नही भीख मांगेंगे.
जिनको मेरी कदर नही अब मुझे भी
उनकी फिकर नही.
मुझसे नाराज़ नहीं हुआ जाता,
मै बस ख़ामोश हो जाता हूं.
#वक्त बुरा नही था साहब,
हमें लोग ही गलत मिले.
मुझको बुरा कहते हो मतलब
ज़माना नही देखा तुमने.
जितने बुरे है हम यकीन मानो
उतना अच्छा कोई भी नहीं.
सिर्फ जंगल छोड़ा है
शेर तो हम आज भी हैं.
भूल चुका हूं उन लोगों को
जिन्हे मैंने भूल से चुन लिया था.
अब आने वाला #वक्त ही बताएगा
कौन किसके सामने झुकेगा.
दूसरा मौका मतलब
फिर से धोखा.
दुश्मनों का कलेजा भी कांप आया
देख बेटा तेरा #बाप आया.
अपने अंदाज में जीता हूं
तुम जैसों को नजरअंदाज करके.
Attitude Shayari in Hindi
ये दुनिया बुरी नही है बस
कुछ लोग ही हरामखोर हैं.
मोहब्ब्त हो या #नफरत
पूरी शिद्दत से करते हैं!
जमाना ख़राब है
बुरा तो बनना ही पड़ेगा.
कुछ तो लोग कहेंगे बिना कहे
साले जिंदा कैसे रहेंगे.
मेरी जिंदगी में दोस्त हो या प्यार
हंसी मजाक माफ़ है
झूठ और धोखा नहीं !
हम Attitude उन्हें दिखात हैं
जिन्हें तमीज समझ नही आती.
लक तो हर किसी का है, लेकिन हमे
पाने के लिए, गुड लक चाहिए.
हम अच्छे के लिए अच्छे और
बुरे के लिए बहुत बुरे हैं.
हर ख़ामोश चेहरे के पीछे
एक खतरनाक सोच छिपी होती है.
जो मेरा अभी नही
वो मेरा कभी नही.
जिन्दगी अपनी है तो
अंदाज भी अपना ही होगा.
जो दिल से उतर गया उसे हम
जुबान पर लाया नही करते.
उसके लिए भी क्या मरना
जो हर किसी पर मरते हों.
Hindi Attitude Shayri
अपनी चलती है
तभी तो दुनिया जलती है.
जो हर किसी पे मर जाए
वो मर ही जाए तो अच्छा है.
क्या करोगे अब मेरे पास आकर खो दिया
तुमने मुझे बार बार आजमा कर.
हम वो ख़ामोश समंदर हैं
जिसके पहलू में तूफान पलते हैं.
इतना जला हूं कि अब
तुझे राख कर सकता हूं.
गुरूर तो नहीं है जनाब
बस कभी झुकना नही सीखा.
अब खेल ताकत से नही
दिमाग से खेला जाएगा.
गलत काम करते नही,
किसी के #बाप से डरते नही.
हम सिर्फ तभी तक अच्छे हैं
जब तक आप अच्छे हैं.
दुश्मनों को हाथ से नही
नजरों से गिरा देता हूं.
अपनो ने ही सिखाया है
कोई अपना नही होता.
Attitude Shayari in Hindi
आज इग्नोर कर रहे हो
कल याद करोगे.
दबा दूंगा एक दिन पैरों के नीचे
छोड़ा है जिन्होंने गैरों के पीछे.
मेरी बुराई जरा संभल के किया करो
तुम्हारे अपनो में कुछ मेरे भी शामिल हैं.
माफ तो कर देता हूं पर
दोबारा दिल में जगह नहीं देता.
बदला तो दुश्मन लेते हैं हम तो माफ
करके दिल से निकाल देते हैं.
इज्ज़त सबकी करता हूं मगर
डरता किसी के #बाप से नही.
हम तो दुश्मन की शक्ल देखकर
उसकी औकात बता देते हैं.
किसी के #बाप की बेटी की
इतनी औकात नही जो हमे रुला सके.
मुस्कुराना आदत है साहब
हम उदासी को गले नही लगाते!
वो करो जो दिल कहे
वो नही जो लोग कहें.
उसने कहा भूल जाओ मुझे
मैंने कहा हो कौन तुम.
अगर अच्छा लगता हूं,
तो दोस्त समझिए और यार कहिए !
अगर बुरा लगता हूं तो अपना #बाप
समझिए और सरकार कहिए.
थोड़ा #वक्त गुजर जाने दे
तेरे अपने फैसले तुझे रुलाएंगे.
Attitude Shayari 2 Line
मामूली सा सवाल हूं मै फिर भी
लोग कहते हैं तेरा कोई जवाब नहीं!
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं
पर दहशत तो हमेशा शेर की होती है.
ठंड रखो जनाब उड़ेंगे पर
अपने दम पर.
तुम्हारे अपनो में हमारे
चाहने वाले बहुत हैं.
इज्जत पाने के लिए
इज्जत करना पड़ता है.
अगर घमंड है अपने रुतबे का तो
आ जाओ दहशत से रूबरू करा दूं.
जो हमारे बिना खुश हैं
उन्हें हम सताया नही करते.
सिर्फ इज्जत करने का नही
उतारने का भी हुनर है.
बुरा नहीं था मै साहब बस मेरी
अच्छाई किसी को रास नही आयी.
खामोशी का मतलब लिहाज होता है
इसे मेरी कमजोरी ना समझ लेना.
बात ये नही की हम में दम नहीं है!
बस दम देखने की तेरी औकात नही है.
जिनसे मिलकर तुम गुरूर करते हो
वो हमसे मिलने के लिए तरसते है.
Attitude Shayari in Hindi
हम थोड़े से चुप क्या हुए
बच्चे शोर मचाने लगे.
उसने पूछा आपकी तारीफ मैंने कहा
जितनी करो उतनी कम है.
वो पहले भौंके फिर काटने लगे
कुछ काम पड़ गया मुझसे इसलिए
अब चाटने लगे.
बेटा दुश्मनी अपनी औकात
वालों से कर #बाप से नही.
तुम मिलोगे सबसे मगर
हमारी ही तलाश में.
जिनकी नजरों में हम अच्छे नही हैं
वो अपना नेत्रदान कर सकते हैं.
अमीरी मायने नही रखती साहब
कारनामे हैसियत बताते हैं.
बदले नही हैं बस संभल गए हैं
सोच वही है बस वसूल नए हैं.
थक गए थे अच्छे बन के
अब बुरे ही ठीक हैं हम.
आग लगा देंगे उस महफिल में
जहां बगावत हमारे खिलाफ होगी.
मै तो पहले से बदनाम हूं तुम
#शरीफ लोग मेरा क्या उखाड़ लोगे.
ये जो मुझसे मुंह फेरे हैं
जाने खुद उनके कितने चेहरे हैं.
Attitude Shayari in Hindi Text
अच्छे से पेश आया करो
वरना अच्छा नही होगा.
मै भूलता नही हूं, बस
याद करना छोड़ देता हूं.
माहौल का क्या है यारों
हम जब चाहेंगे तब बदल देंगे.
आप तो हमें भूल ही गए
अपनी औकात की तरह.
तुझे आजाद किया है
पर माफ नहीं.
इश्क़ बेशकीमती था,
लोग ही बाजारू निकले.
मुझे नीचा दिखाने के लिए आपकी भी तो
कोई औकात होनी चाहिए.
जिस दिन मेरा मुंह खुलेगा,
तुम्हारी शराफत के जनाजे उठेंगे.
मै किसी को समझ में आ जाऊं
इतनी अभी समझ किसी में नही.
जी भर गया हो तो बता दो
हमें इंकार पसंद है इंतज़ार नहीं.
जिसे तुम खौफ कहते हो
उसको हम शौक कहते हैं.
खुश रहो या खफा रहो
बस हमसे दूर और दफा रहो.
Attitude Shayari in Hindi
अपने उसूलों को कभी तोड़ना मत,
जो हद पार करे उसे छोड़ना मत.
बोलता कम हूं पर लोगों को चुप
कराने का हुनर अच्छे से जानता हूं.
सुन बेटा जितना उड़ना है उड़
पर अपनी औकात मत भूल.
ऐसी वैसी बातों पर ध्यान नहीं देते
हम #बाप हैं तुम्हारे, हमें ज्ञान नही देते.
मुझे #नफरत है उन लोगों से
जो सिर्फ मेरे सामने मेरे हैं.
ये हंसता हुआ चेहरा ही कुछ लोगों के
जलने का कारण है.
#शरीफ इतना रहो,
जितनी दुनिया रखे.
जिन्हे हम जहर लगते हैं
वो कौनसा हमे शहद लगते हैं.
सुनो सबकी पर
करो खुद की.
खफा होने से पहले
मेरी जिंदगी से दफा हो जाना.



If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks