| Happy Birthday Shayari |
🧖🏾तुम्हारी सालगिरह पर ये दुआ है मेरी
के ऐसा रोज़ मुबारक बार बार आये
🧖🏾तुम्हारी हंसती हुई ज़िन्दगी की राहों में
हजारों फूल लुटाती बहार आये
गुल को गुलशन मुबारख सेर को शायरी
🌜चाँद को चांदनी मुबारख आशिक को आशिकी मुबारख
हमारी तरफ से आपको जनम 🌄दिन मुबारख
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका
🌜चाँद की डरती पर मुकान हो आपका
हम तो रहेते है छोटी सी दुनिया में
पर ईश्वर करे सारा जहाँ हो आपका
भीगे मौसम की खुशबु हवाओं में हो
आप के साथ का एहसास इन पिजाओं में हो
युही सदा रहे आपके होंटों पे मुश्कुराहट इतना असर मेरी दुवाओं में हो
वक़्त मिले तो कभी रखना कदम ❤️दिल के आँगन में
हैरान रह जाओगे मेरे ❤️दिल में अपना मुकाम देख कर
बक्श देता है खुदा उनको जिनकी किस्मत खराब होती है
वो हरगिज़ नहीं बक्शे जाएंगे जिनकी नियत खराब होती है
ख़याल जिसका था ख़याल में मिला 🙍मुझे
सवाल का जवाब भी सवाल में मिला 🙍मुझे
दुश्मनोँ ने दोस्ती का सिलसिला रहने दिया
उसके सारे खत जला दिये,फिर भी पता रहने दिया
बेनूर सी लगती है उससे बिछड़ के जिंदगी
अब 🔥चिराग जलते हैं मगर उजाला नहीं करते
मजबूर नही करेंगे तुझे वादे निभानें के लिए
बस एक बार आ जा अपनी यादें वापस ले जाने के लिए
आज टूट गया हूँ,तो बचकर निकलते हो
कल आईना था तो रुक-रुक कर देखते थे
खेलने दो उन्हे जब तक जी न भर जाए उनका
👨🏼❤️👨🏼मोहब्बत चार 🌄दिन कि थी तो शौक कितने 🌄दिन का होगा
फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
ये 👨🏼❤️👨🏼मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती
जरूरत हो तभी जलाओ अपने आप को
उजालों में 🔥चिरागों की अहमियत नहीं होती



If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks