शायरी : Good Night Shayari in Hindi (गुड नाईट शायरी हिंदी में) - हो चुकी रात अब सो भी जाइए

Deepak Kumar Bind

Good night Shayari Images: Best hindi collection of good night images shayari good night Shayari good night pictures, good night photos ,#good night wallpapers ,good night image for social share like Facebook & Whatsapp. if you like this good night shayari images share it with your friends. Good night shayari #subah ki shayari night shayari in hindi good night shayari images khubsurat good night shayari.


शायरी : Good Night Shayari in Hindi (गुड नाईट शायरी हिंदी में) - हो चुकी रात अब सो भी जाइए

Good Night Shayari in Hindi

Good Night Shayari in Hindi


हो चुकी रात अब सो भी जाइए

जो हैं #दिल के करीब उनके ख़यालों में खो जाइए

कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका

ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये



good night shayari in hindi  Download


हो मुबारक आपको यह सुहानी रात

मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ

खुले जब आपकी आँखे तो

ढेरो खुशियां हो आपके साथ



Good Night Shayari in Hindi


देखो फिर रात आ गयी

गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी

#हम बैठे थे सि#तारों की पनाह में

#चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी



good night shayari  Download


रात का #चाँद आसमान मे निकल आया है

साथ मे तारो की बारात लाया है

ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको

मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है


Good Night Shayari in Hindi


Good Night Shayari in Hindi


दुखों को कह दो अलविदा

खुशियों का तुम कर लो साथ

#चाँद की यह चांदनी और #तारों की बारात

लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात



सि#तारों में अगर नूर न होता

तन्हा #दिल मजबूर न होता

#हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते

अगर आप का घर दूर न होता



good night shayari images  Download


ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है

कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है

धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ #चाँद

मेरा कोई अपना सोने जा रहा है


Good Night Shayari in Hindi


good night shayari photo  Download


#चाँद तारो से रात जगमगाने लगी

फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी

सो जाओ रात हो गई है काफी

निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी



अपनी आँखों के अश्क़ बहा कर सोना

तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना

डर लगता है #नींद ही छीन ना ले तुझे

तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना


Good Night Shayari in Hindi


good night love shayari   Download
Good Night Shayari


आप जो सो गए तो ख्वाब #हमारा आएगा

एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा

#दिल के खिडकी दरवाजे खोलकर सोना

वरना आप ही बताओ #हमारा ख्वाब कहा से आएगा



रात है काफी ठंडी हवा चल रही है

याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है

उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ

आँख करो बंद और आराम से सो जाओ



gn shayari in hindi  Download


मिलने आएंगे #हम आपसे ख़्वाबों में

ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए

अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का

ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए


Good Night Shayari in Hindi


ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आए

ये तारे सरे लोरी गा कर आपको सुलाए

हो आपके इतने प्यारे सपने यार

की #नींद में भी आप मुस्कुराएं



good night shayari for gf in hindi  Download


#हम आपको कभी खोने नहीं देंगे

जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे

चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद

मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे


Good Night Shayari in Hindi


Good Night Shayari in Hindi


रात का मौसम हो

नदी का किनारा हो

गाल आपका हो

पर Kiss #हमारा हो



2 line good night shayari in hindi  Download


कब उनकी आँखों से ईजहार होगा

#दिल के किसी कोने में #हमारे लिए प्यार होगा

गुजर रही है रात उनकी याद में

कभी तो उनको भी #हमारा इंतजार होगा

Good Night Shayari in Hindi


जब रात को आपकी याद आती है

सि#तारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है

खोजती है निगाहें उस चेहरे को

याद में जिसकी सुबह हो जाती है



good night romantic shayari in hindi  Download


हो चुकी है रात बहुत अब सो जाइये

जो है #दिल के करीब उसके खयालों मे खो जाइये

कर रहा होगा कोई इंतजार आपका

हकीकत मे ना सही ख्वाबों मे तो मिल आइये

Good Night !


Good Night Shayari in Hindi


Good Night Ki Shayari


जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो

जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो

यही अंदाज है जीने का

ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो

शुभ रात्रि !



#चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये

आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें

आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके

कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं



night shayari in hindi  Download


लगता है ऐसा कि कुछ होने जा रहा है

कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है

धीमी कर दे अपनी रौशनी ऐ #चाँद

यार मेरा अब सोने जा रहा है

Good Night Shayari in Hindi


रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे

परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे

पुरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब

हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे



Good Night Shayari in Hindi


अपना #हमसफर बना ले मुझे

तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे

ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा

तू आ जा मेरे सपनो में या बुला ले मुझे


Good Night Shayari in Hindi


emotional good night shayari in hindi  Download


ऐ हसीन #चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना

लाखो तारो की सजी महफ़िल संग रौशनी देना

तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे

हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना



#दिल मे एक शोर सा हो रहा है

बिना SMS के #दिल बोर सा हो रहा है

कही ये तो नही की एक प्यारा सा दोस्त

गुड नाईट कहे बिना ही सो रहा है


Good Night Shayari in Hindi


सोते हुए को जगाएंगे #हम

आप की #नींदे चुराएंगे #हम

हर वक्त SMS करके सताएंगे #हम

आप को आएगा गुस्सा लेकीन

उस गुस्से मे ही याद तो आएंगे #हम



गुड नाईट शायरी हिंदी में

#चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है

और ये पालकी #हमने बड़े प्यार से सजाई है

दुआ है ए हवा तुझसे ज़रा धीरे चलना

मेरे यार को बड़ी प्यारी #नींद आई है


Good Night Shayari in Hindi


#नींद का साथ हो सपनों की बारात हो

चांद #सितारे भी साथ हो और कुछ रहे ना रहे

पर #हमारी यादें आपके साथ हो



good night shayri in hindi  Download


मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना

#चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना

तो #हम कैसे सो सकते है

आपको गुड नाईट कहे बिना



तू #चाँद और मै सितारा होता

आसमान मे एक आशियाना #हमारा होता

लोग तुम्हे दूर से देखते

नजदीक से देखने का हक बस #हमारा होता


Good Night Shayari in Hindi


2 line good night shayari  Download


निकल आया #चाँद बिखर गए #सितारे

सो गए पंछी सो गए नज़ारे

खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबो में

और देखो रात में सपने प्यारे प्यारे

शुभ रात्रि!




ना #दिल में आता हु

ना दिमाग में आता हु

अभी सोता हु

कल फिर ऑनलाइन आता हु

गुड नाईट!



ऐ पलक तु बन्‍द हो जा

ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी

इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी

कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी



चमकते #चाँद को #नींद आने लगी

आपकी खुशी से दुनिया जगमगाने लगी

देख के आपको हर कली गुनगुनाने लगी

अब तो फेकते-फेकते मुझे भी #नींद आने लगी


Good Night Shayari in Hindi


ये जो #चाँद है मेरे #दिल का अरमान है

कहने को बहुत दूर है मुझसे

फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है

शुभ रात्रि !



रात आती है #सितारे लेकर

#नींद आती है सपने लेकर

दुआ है आप के लिए आये रात

जिंदगी की सारी खुशियाँ लेकर



gn shayari Download
2 Line Good Night Shayari in Hindi


हर पल हर रात आपके साथ उजाला हो

हर कोई सदा आपको चाहनेवाला हो

वक्त बीत जाए उनकी यादों के सहारे

ऎसा कोई आपके सपने सजानेवाला हो

Good Night Shayari in Hindi


रात नहीं ख़्वाब बदलता है

मंज़िल नहीं कारवां बदलता है

ज़ज़्बा रखो जीतने का क्योंकि

किस्मत बदले न बदले

पर वक्त ज़रूर बदलता है



इससे पहले के रात हो जाये

क्यों न एक मुलाक़ात हो जाये

अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मेसेज ही कर दो

जिससे शोर भी न हो और बात हो जाये


Good Night Shayari in Hindi


रात को रात का तोहफा नहीं देते

फूल को फूल का तोहफा नहीं देते

देने को #हम आपको #चाँद भी दे सकते है

लेकिन #चाँद को #चाँद का तोहफा नहीं देते

शुभ रात्रि!



good night ki shayari 

 Download

ख़ुशियों की तरह ग़म भी दस्तूर है ज़माने का

जब हर ओर अंधेरा छा जाए

तो वक्त का दिया जलाओ

खुश रहो और सपने सच कर जाओ



Good Night Shayari in Hindi


#चाँद को बिठाकर पहरे पर

#तारों को दिया निगरानी का काम

आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए

एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम



#हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते

प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते

तुम #हमें भुला कर भले ही सो जाओ

#हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते



तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें

तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें

बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की

करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें


Good Night Shayari in Hindi


कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है

प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है

अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे

#नींद आती नही और रात गुजर जाती है



Good Night Shayari for GF in Hindi


ज़िंदगी में ना जाने कौनसी बात आखिरी होगी

ना जाने कौन सी रात आखिरी होगी

मिलते जुलते बाते करते रहो एक दूसरे से

ना जाने कौन सी मुलाक़ात आखिरी होगी


Good Night Shayari in Hindi


आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ

आपके पास अपनी यादें भेज दूँ

सोने का हुआ है वक्त अभी

आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ


Good Night



सपनों की दुनिया में #हम खोते चले गए

होश में थे मगर मदहोश होते चले गए

जाने क्या बात थी उनकी आवाज़ में

न चाहते हुए भी उनके होते चले गए



जो खो गया उसके लिए रोया नहीं करते

जो पा लिया उसे खोया नहीं करते

उनके ही #सितारे चमकते हैं

जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते

शुभ रात्री!

Good Night Shayari in Hindi


Good Night Shayari in Hindi


फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राह में

हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में

कदम-कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको

यही #दिल देता है दुआ बार-बार आपको



शाम के बाद जब आती है रात

हर बात में समा जाती है तेरी याद

होती बहुत ही तनहा ये ज़िंदगी

अगर न मिलता कभी जो आपका साथ



जो ख़ुशी करीब हो वो सदा तुम्हे नसीब हो

ज़िंदगी का हर लम्हा सदा तेरे लिए हसीन हो

जो तुझको पसंद हो तुम्हारे #दिल की उमंग हो

चाहे जिस #हमसफर को तेरी ज़िंदगी वो सदा तेरे संग हो


Good Night Shayari in Hindi


दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ

किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ

अगर कुछ भी नहीं होता तो घबराओ

नहीं चादर तकिया लो और सो जाओ



आकाश के #तारों में खोया है जहाँ सारा

लगता है प्यारा एक-एक तारा

उन #तारों में सबसे प्यारा है एक सितारा

जो इस वक्त पढ़ रहा है संदेश #हमारा



Good Night Shayari Images


दिनभर की थकान अब मिटा लीजिए

हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए 

एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है

बस पलकों का परदा गिरा लीजिए


Good Night Shayari in Hindi


#सितारे चाहते हैं की रात आये

#हम क्या लिखें की आपका जवाब आये

सि#तारों जैसी चमक तो नही मुझमे

#हम क्या करें की #हमारी याद आये



प्यारी सी रात हो

बस एक तू मेरे साथ हो सनम

बाँहों में तुम ले लो #हम को

और मोहब्बत बेशुमार हो सनम



फूलों की तरह महकते रहो

सि#तारों की तरह चमकते रहो

किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी

खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो

शुभ रात्रि!

Good Night Shayari in Hindi


होंठ कह नहीं सकते फ़साना #दिल का

शायद नजर से #हमारी बात हो जाए

इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का

शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये

शुभरात्रि!



Good Night Shayari in Hindi


सूरज ने झपकी #पलकी और ढल गयी शाम

रात ने है आँचल बिखेरा मिलकर #तारों के साथ

देख कर रात का यह नज़ारा कहने को

शुभ रात्रि #हम भी आ गए हैं साथ

Good Night Shayari in Hindi


रात होगी तो #चाँद दिखाई देगा

ख्वाबों मे वो चेहरा दिखाई देगा

ये किसी का प्यार भरा गुड नाईट SMS है

जवाब नही दिया तो सपने मे भूत दिखाई देगा



उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है

उसकी प्यारी आँखे #हमे दुनिया भुला देती है

आएगी आज भी वो मेरे स्वप्नों में यारों

बस यही उम्मीद #हमे रोज़ सुला देती है !



जुनून होगा प्यार का

और शरारते भी साथ होगी

#हम होंगे आपकी बाँहों में

और मोहब्बत की शुरुआत होगी


Good Night Shayari in Hindi


कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती

ख्वाबों में भी उनसे मुलाकात ना होती

सो जाते हैं #हम इसी आस में

कि आज नहीं तो कल कभी तो उनसे बात होगी



Good Night Shayari Photo

जी चाहता है तुम से प्यारी सी बात हो

हसीं #चाँद तारे हो लम्बी सी रात हो

फिर रात भर यही गुफ्तगू रखे #हम दोनों

तुम मेरी जिंदगी हो तुम मेरी कायनात हो



हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता

कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता

जो #चाँद रौशन करता है रात भर सब को

किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता



जब #तारों से की थी बात मैंने

पल- पल ज़िक्र तेरा आया

तुझसे जल गया चांद

कि उसपर भी दाग आया


Good Night Shayari in Hindi


जैसे कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है

मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है

यूँ ही नहीं आते ख्वाब हंसी रातों को

देखने के लिए ख्वाब सोना भी पड़ता है



Good Night Shayari in Hindi


दुखो को कह दो अलविदा

खुशियों का तुम कर लो साथ

#चाँद की यह चांदनी और #तारों की बारात

लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात



एक नई सुबह की तरफ कदम बढ़ाएं

हौसलों से सपने की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएं

जो आज तक सिमट कर रह गए थे ख्यालों में

उन सपनों को सच कर दिखाएं

शुभ रात्रि!


Good Night Shayari in Hindi


आज आपकी रात की अच्छी शुरुवात हो

प्यार भरे सपनों की बरसात हो

जिनको दिन भर ढूंढ़ती रही आपकी नजरे

रब करे सपनो मे उनसे मुलाकात हो



किसी को #चाँद से मोहब्बत है

किसी को तारो से मोहब्बत है

#हमे तो उनसे मोहब्बत है

जिनको #हमसे मोहब्बत है



#चाँद ने #चाँदनी बिखेरी है

#तारों ने आसमान को सजाया है

कहने को तुम्हें शुभ रात्रि

देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है

Good Night Shayari in Hindi


ऐ चांद मेरे दोस्तों को मीठी सी #नींद सुला देना

और जो रिप्लाई न दे उसे पलंग से गिरा देना



शुभ रात्रि शायरी हिंदी में

हो आज प्यार का जादू

ओर एक यादगार पल बन जाये

तुम बस आजाओ ख्वाबो में #हमारे

ताकि आज की रात सब से प्यारी बन जाये



हर रास्ता एक सफर चाहता है

हर मुसाफिर एक #हमसफर चाहता है

जैसे चाहती है चांदनी #चाँद को

कोई है जो आपको इस कदर चाहता है



तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है

बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है

किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं

उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है



मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना

साथ गुज़रे पल को #दिल मैं बसा लो

#दिल को फिर भी न मिले सुकून तो

मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना



Good Night Shayari in Hindi


दूर रहते हैं मगर #दिल से दुआ करते हैं #हम

प्यार का फ़र्ज़ घर बैठे अदा करते हैं #हम

आपकी याद सदा साथ रखते हैं #हम

दिन हो या रात आपको ही याद करते हैं #हम

Good Night Shayari in Hindi


#चाँद ने कर दिया है #तारों को Invite

सूरज ने पकड़ ली है सुबह की Flight

भगवान को याद कर लो और बंद कर दो Light

मेरी तरफ से आपको एक प्यारा सा Good Night



#चाँद ने चांदनी को याद किया

रात ने सि#तारों को याद किया

#हमारे पास ना तो #चाँद है ना चांदनी

इसलिए #हमने अपने #चाँद से भी प्यारे

दोस्त को याद किया



सपने वह नहीं होते जो #हम सोते समय देखते हैं

बल्कि सपने वह होते हैं जो #हमें सोने नहीं देते!

शुभ रात्रि!


Good Night Shayari in Hindi


वो फूलों वाला तकिया मोड़ के सोना

सपनों की रजाई में ओढ़ के सोना

रात को ख्वाबों में #हम भी आएँगे

इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोना



शुभ रात्रि शायरी दोस्तों के लिए

चांदनी बिखर गई है सारी

रब से है ये दुआ #हमारी

जितनी प्यारी है #तारों की यारी

आपकी #नींद भी हो उतनी ही प्यारी



जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है

रात होती है तो आँखों में उतर आता है

मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं

वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है !



आपसे दूर रहके भी आपको याद किया #हमने

रिश्तों का हर फ़र्ज़ अदा किया #हमने

मत सोचना की आपको भुला दिया #हमने

आज फिर सोने से पहले आपको याद किया #हमने



वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे !

रात भर अपने साथ #चाँद पर ले जाओगे !



Good Night Shayari in Hindi


रात को चुपके से आती है एक परी

कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी

कहती है सपनों के आगोश में खो जाओ

भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ



प्यारी-प्यारी रात है #तारों की बारात है

हवा थोडी कुल है मौसम भी अनुकूल है

लवली-लवली नाईट है बस कहना गुड नाईट है



सि#तारों से भरी इस रात में

जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये

इतनी हसीं हो आने वाली सुबह की

मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये



हो गयी है रात निकल आये हैं #सितारे

सो गए हैं पंछी शांत है सब नजारे

सो जाइए आप भी इस महकती रात में

देख रहे हैं राह आपकी सपने प्यारे-प्यारे



एक तु ही सबसे ज्यादा याद आती है

एक तेरी दोस्ती ही मेरे #दिल को भाती है

किसी रात को सो जाऊ जो तुझे याद किए बिना

कसम से तू मेरे ख्वाबों मे आकर अपनी याद #दिलाती है



GN Shayari in Hindi

दिन पे अँधेरा छा गया

#चाँद तारो के साथ आ गया

रात का ये माहोल सभी को सुला गया

और आप अभी सोये नही

इसलिए मेरा SMS आपको

GOOD NIGHT कहने को आ गया



चमकते #तारों को #नींद आने लगी

आपकी मुस्कुराहट से दुनिया जगमगाने लगी

आपको देखकर महफिल गुनगुनाने लगी

अब तो सो जा यार पकाते पकाते मुझे भी #नींद आने लगी



रात गुमसुम हैं मगर #चाँद खामोश नहीं

कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं

ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज

हाथ में जाम हैंमगर पिने का होश नहीं



Good Night Shayari in Hindi


#हम ना होते तो आप खो गए होते

अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते

यह तो आपको GOOD NIGHT कहने

के लिए उठे है

वरना #हम तो अब तक सो रहे होते



तमन्नाओ से भरी हो आपकी ज़िंदगी

ख्वाहिशो से भरा हो आपका हर पल

दामन भी लगने लगे छोटा आपको

इतनी खुशियां लेकर आये आने वाला कल



#चाँद #सितारे सब तुम्हारे लिए

सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए

भूल न जाना तुम #हमे

इसलिए शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए


Good Night Shayari in Hindi


रात को जब #चाँद #सितारे चमकते हैं

#हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं

आप तो चले जाते हो छोड़कर #हमें

#हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं 



जो मिल गई उसे फिर खोने नही देना

हंसते हुए चेहरे को कभी रोने नही देना

हम तो सात जन्मों के लिए बस तुम्हारे हैं

यह दिल हमें किसी और का होने नही देना।


#सपनों से प्यार करने वालों को

अक्सर #रात को #नींद नहीं आती I


शौक नहीं ख्वाब हैं

जो #रात को सोने नहीं देते I


जो अपने आप को #रातों #रात बदलते हैं

वही दिन के उजाले में चमकते हैं I


अतीत पर ध्यान मत दो

भविष्य पर ध्यान दो I


हर एक नयी सुबह

एक नए चमत्कार की

सम्भावना रखती है।


Good Night Shayari in Hindi


कभी अपने #सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ

खुद को इस दुनिया में आज़माओ

दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ

फिर देखो दुनिया कैसे तुम्हें फॉलो करती है I


आज आपकी #रात की

अच्छी शुरुआत हो #रात भर

खूबसूरत #सपनो की बरसात हो

जिन्हें आपकी निगाहें हर वक्त

ढूंढती रहती हैं खुदा करे आपसे

उनकी #सपनो में मुलाकात हो।❤️💞


भूल से कोई भूल हुई तो

भूल समझ के भूल जाना

पर भूलना सिर्फ भूल को

भूल से भी हमे ना भुला जाना।


दीपक #रात भर अँधेरे से लड़ता है

तभी उजाला करता है

तुम भी लड़ो और उजाला करो I


Good Night Love Shayari In Hindi


#रात नहीं सपने बदलते हैं

मंजिल नहीं कारवां बदलता है

जज़्बा रखो हमेशा जीतने का

क्यूंकि नसीब बदले न बदले

लेकिन वक्त ज़रूर बदलता है I


Good Night Shayari in Hindi


जो मेहनत का सूर्य

अस्त नहीं होने देते

वही सफलता का

सूर्य उदय देखते हैं।


हमारा एक छोटा बदलाव

एक बड़े कल को जन्म देता है।


जिस काम की शुरुआत

आज होगी

वही कल पूरा होगा ।


जो अपने ख़्वाबों को ऊँचा दर्जा देते हैं

उनका नाम इतिहास में दर्ज होता है I


यकीन रखिये

ऊपर वाले का फैसले

हमारे फैसलों से

ज्यादा बेहतर होते हैं I


#रात को चुपके से आती है एक परी

कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी

कहती है #सपनो के आगोश में खो जाओ

भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।💞


Good Night Shayari In Hindi For Friends


चांद के लिए सितारे अनेक है

पर #सितारों के लिए चांद एक है।

आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु

हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं।💕


जिनको सफल होने का जूनून होता है

वो हमेशा समय पर उठते हैं I


अपनी मेहनत की रोटी का स्वाद

सबसे अलग और सबसे अच्छा होता है I

Good Night Shayari in Hindi


जिसने भी #रात की परवाह नहीं की

उसी की जिंदगी में सवेरा आया I


दिन उसी की होती है

जिसने #रात बिना सोये गुजारी होती है I


#रात को मेहनत करने वाला ही

दिन के इम्तिहान में सफल होता है I

शुभ #रात्रि


जिन्हें आपने काम से बहुत प्यार होता है

वो अक्सर #रात जाग कर गुजारते है I

शुभ #रात्रि


तुम्हारी और मेरी #रात में बस फर्क है इतना

तुम्हारी सो के गुजरी है और हमारी

कुछ कर के गुजरी है I

शुभ #रात्रि


नन्हे से दिल में अरमान कई रखना

दुनिया की भीड़ में पहचान सही रखना💌

अच्छे नही लगते जब होते हो उदास

इन होठों पर सदा मुस्कान वही रखना।😘


लाख बंदिशें लगा ले ये दुनिया हम पर💕

मगर दिल पर हम काबू नही कर पाएंगे❤️

वो लम्हा आखिरी होगा हमारी जिंदगी का😘

जिस पल हम तुझे इस दिल से भूल जायेंगे…💞


अपने हिसाब से काम करने पर ही

सही #नींद आती है I

शुभ #रात्रि


#रात को अच्छी #नींद उसी को आती है

जो दिन में अच्छी मेहनत करता है I

शुभ #रात्रि


उम्मीद का सागर इतना भी न भरो

कि #रात छोटी पड़ जाए पूरी करने में।

Good Night


अंधेरों में क्यों रहते हो उजाले में आओ ना

तुम अभी किसी और के हो मेरे बन जाओ ना।

Shubh Ratri


चाहे दूर हो या पास

ये दिल तुम्हारे पास ही है।

शुभ #रात्रि

Good Night Shayari in Hindi


Good Night Dosti Shayari In Hindi


हर #रात मेरा नाम बोलकर सोया करो

खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो

हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में

इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।



ज़हन में ज़िन्दा सारे जज़्बात रखना

क्या हुआ जो #रात आ गई

कल सुबह भी आएगी मुझसे मेरी बात कहने।

शुभ #रात्रि


जहाँ जलता है वहाँ रौशन करता है

दिये का अपना मकान थोड़ी होता है I

Good Night


अच्छे निर्णय लेना अनुभव से आता है

और अनुभव बुरे निर्णय लेने से आता है।

Good Night


खुद से लड़ो और

अपने Best के पीछे भागो I

Good Night


मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में

ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए

अब नही होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का

ज़रा अपनी #आंखों से परदे तो गिरा दीजिए।


अक्सर खुली #आँखों से सपने

देखने वाले ही इतिहास देखते हैं I

Good Night


अपने आप से लड़ेगा

तभी तो आगे बढ़ेगा।

Good Night


अपने #सपनों को जीना सीख ले

सुबह की धूप पर तेरे दस्तखत होंगे I

शुभ #रात्री


Good Night Sad Shayari In Hindi


टूटा हुआ #फूल फिर नही खिलता

नसीब बिना कभी कुछ नही मिलता

लोग तो मिलते हैं राह में बहुत से हमे

पर हर कोई आप जैसा नही मिलता।


Good Night Shayari in Hindi


ज़िंदगी को सफल

बनाने के लिए

बातों से नहीं

#रातों से लड़ना पड़ता है I

Shubh Ratri


सफलता एक दिन में नहीं मिलती

लेकिन ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है I

शुभ #रात्री


हो चुकी #रात बहुत अब सो भी

जाइये जो है दिल के करीब

उसके ख्यालों में खो भी जाइये

कर रहा होगा कोई इंतजार आपका

ख्वाबों में ही सही अब मिल तो आईये।


भूल होना प्रकृति है

मान लेना प्रवत्ति है

सुधारना संस्कृति है I

Good Night


वक्त पर अपनी गलती ना मानना

बहुत बड़ी गलती हैI


Good Night Shayari In Hindi 140


#रात की चांदनी सदा आपको सलामत रखे

परियों की आवाज आपको सदा आबाद रखे

पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब

हर दिन आपकी खुशी का ख्याल रखे।💕


बदलाव ही एक मात्र ऐसी मार्ग है

जो जीत की ओर जाता है I



ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता

एक नई शुरुआत की तरह सुबह

आपका इंतज़ार कर रही होती है I

Good Night


दीपक #रात भर अँधेरे से लड़ता है

तभी उजाला करता है

तुम भी लड़ो और उजाला करो I


जंग हथियार को लगता है

इरादों को नहीं I

शुभ #रात्री



#सपनों को पाने के लिए समझदार

नहीं पागल बनना पड़ता है I



काश के तुम चांद और मैं सितारा होता

आसमान में एक आशियाना हमारा होता

लोग तुम्हे दूर से देखते

नजदीक से तुम्हे देखने का हक

सिर्फ हमारा होता।💕💝


तुम्हारा सपना उसी दिन पूरा होगा

जिस दिन तुमने अपने आप को ढूँढ

लिए इस दुनिया के भीड़ में I

शुभ #रात्री


ढूंढोगे तो ही रास्ता मिलेगा

यही मंज़िल की फितरत है I

शुभ #रात्री


कुछ करने की जूनून ही

इंसान को #रात भर जगाती हैI

Shubh Ratri


हंसते दिलों में गम भी है

मुस्कु#राती आँखें नम भी हैं

दुआ करते हैं आपकी हंसी कभी कम ना हो

क्यूं कि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं।


#रात हो या दिन अपने आप को

अच्छा बनाने में ही अपना वक्त खर्च करो I

शुभ #रात्रि


Good Night Image Shayari In Hindi


जिस दिन तुम अपनी गलती ढूंढ लोगे

तो समझ लेना की तुम सही रह पे चल रहे हो I

Shubh Ratri


जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नहीं की है

उसने कभी कुछ नहीं सीखा है II

शुभ #रात्रि


जो हारने के लिए तैयार हो

उसे जितने से कोई नहीं रोक सकता I

Shubh Ratri


मेहनत करने की ताकत

अक्सर जिद्दी बनाने पर मिलती है I

Good Night


हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे

अपनापन भी कुछ ज्यादा है आपसे

न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए

कयामत तक दोस्ती निभाएंगे ये वादा है आपसे।💝


#रात काली आई देखो

तुझमे मुझको बुलाती देखो।


क्या खूब कहा है

किसी ने #राते लम्बी लगती है

और दिन छोटे

गर मेहनत शिद्दत से हो।

Good Night


चांद को बैठाकर पहरों पर

तारों को दिया निगरानी का काम

एक #रात सुहानी आपके लिए

एक स्वीट सा “ड्रीम” आपकी

#आँखों के नाम।💌


क्यों खोये हो इस भँवर में

ये #राते हैं इन्हें समझने को

दिन खोने पड़ते हैं।

शुभ #रात्रि


ये #राते मुझे आगोश में ले रही

नशा इस #रात में है या मैं नशे में हूँ।

Shubh Ratri


हर #चाँद तेरा होगा

इस जग को तू

अपना के तो देख।

Shubh Ratri


#चाँद ने चांदनी बिखेरी है

तारों ने आसमान को सजाया है

कहने को तुम्हे शुभ #रात्रि

देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।


Good Night Shayari For Gf In Hindi


क्या हुई है बात सब मेरे होते जा रहे

मैं बदल गया हूँ या आ गयी है #रात।

शुभ #रात्रि


#रात काली मुझे पुकारे और पुकार के मुझसे तेरा वफ़ा पूछे न

बता सका वफ़ा तेरी हर वफ़ा मुझसे मेरा ज़िक्र पूछे।

शुभ #रात्रि


दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना

वक्त मिल जाए तो याद करना

हमें तो आदत है आपको याद करने की

आपको बुरा लगे तो माफ करना।🌹


सोती हुई #आंखों को सलाम हमारा

मीठे सुनहरे #सपनों को आदाब हमारा

दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिंदा

आज की #रात का यही है पैगाम हमारा।


कैसे बताऊं की मेरी जिंदगी में

तेरा क्या मोल है

ये समझ ले मेरे बुखार का

तू ही पैरासिरामोल है।

गुड नाईट जी


चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो

कम बोलो पर सब कुछ बता दो

खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो

यही राज है जिंदगी का

कि जियो और जीना सिखा दी

शुभ #रात्रि 😊


हो मुबारक आपको ये सुहानी

मिले ख्वाबों में भी खुदा का साथ

खुले जब आपकी आँखे तो

ढेरों खुशियां हो आपके साथ…

शुभ #रात्रि


याद कर लेना मुझे तुम

कोई भी जब पास न हो

चले आएंगे इक आवाज़ में

भले हम ख़ास न हों…

गुड नाईट 😊


सुंदरता हो ना हो सादगी होनी चाहिए

खुशबू हो ना हो महक होनी चाहिए…

मुलाकात हो ना हो बातें होनी चाहिए

यूँ तो सभी ब्यस्त हैं अपनी जिंदगी में…”

पर अपनों के लिए वक्त तो होना चाहिए…

Good Night


Good Night Funny Shayari In Hindi


जिमेदारियाँ भी हैं।

मजबूरियां भी हैं

फिर भी रिश्ता निभायेंगे हम

आपके साथ चलते आएं हैं

आपके साथ चलते जायेंगे हम

शुभ #रात्रि अपना ख्याल रखना


#सितारों से भरी इस #रात में

जन्नत से भी खुबसूरत ख्वाब आपको आये

इतनी हसीन हो आने वाली सुबह कि

मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये।

शुभ#रात्रि 😊


दोस्ती पे जीना दोस्ती पे मरना

सच्चा दोस्त न मिले तो दोस्ती न करना…

दोस्ती #फूल है उसको संभाल के रखना…

टूटे ना दिल किसी का इतना ख्याल रखना…!!

शुभ #रात्रि



जीवन के हर मोड पर सुनहरी

यादों को रहने दो

जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो

यही अंदाज है जीने का

ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो…



खूबियां इतनी तो नहीं किसी का

दिल जीत सके

लेकिन कुछ पल ऐसे जरूर छोड़ जाएंगे

कि भूलना भी आसान नहीं होगा



जिंदगी में आपकी एहमियत बता नही सकते

दिल में आपकी जगह दिखा नही सकते

कुछ रिश्ते अनमोल होते हैं

इससे ज्यादा आपको समझा नही सकते!!


मौसम की बहार अच्छी हो

##फूलों की कलियां कच्ची हों

हमारे ये रिश्ते सच्चे हों

बस यही दुआ है रब से

मेरे दोस्त की हर #रात अच्छी हो।


Good Night Images In Hindi Shayari



#फूलों की महक को चुराया नही जाता

चांद की रोशनी को छुपाया नही जाता

कितने भी दूर रहो ये दोस्त तुम

दोस्ती में आप जैसे दोस्त को

भुलाया नही जाता।


नजरें तुम्हें देखना चाहें तो

#आंखों का क्या कसूर

हर पल याद तुम्हारी आए तो

#सांसों का क्या कसूर

वैसे तो सपने पूछकर नही आते

पर सपने आपके ही आएं तो

हमारा क्या कसूर


Good Night Shayari in Hindi


#रात को जब #चाँद सितारे चमकते हैं

हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं

आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें

हम #रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।


#चाँद की #चाँदनी से एक पालकी बनायी है

ये पालकी हम ने तारों से सजाई है

ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना

मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी #नींद आई है।

शुभ#रात्रि।


ऐ #चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना

तारों की महफ़िल के सपने दे देना

छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से

इस #रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।

गुड नाईट।


तन्हा #रात में जब हमारी याद सताये

हवा जब आपके बालों को सहलाये

कर लेना आँखें बंद और सो जाना

शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये।

शुभ#रात्रि।


होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का

शायद नजर से हमारी बात हो जाए

इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार #रात का

शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।

शुभ#रात्रि।


Good Night Love Shayari In Hindi For Girlfriend


हो चुकी #रात अब सो भी जाइए

जो हैं दिल के करीब उनके ख़यालों में खो जाइए

कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका

ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये


हो मुबारक आपको यह सुहानी #रात

मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ

खुले जब आपकी आँखे तो

ढेरो खुशियां हो आपके साथ


देखो फिर #रात आ गयी

गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी

हम बैठे थे #सितारों की पनाह में

#चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी


#रात का #चाँद आसमान मे निकल आया है

साथ मे तारो की बा#रात लाया है

ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको

मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है


Good Night Shayari in Hindi


दुखों को कह दो अलविदा

खुशियों का तुम कर लो साथ

#चाँद की यह चांदनी और तारों की बा#रात

लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह #रात


#सितारों में अगर नूर न होता

तन्हा दिल मजबूर न होता

हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते

अगर आप का घर दूर न होता


ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है

कोई मीठे #सपनो में खोने जा रहा है

धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ #चाँद

मेरा कोई अपना सोने जा रहा है


#चाँद तारो से #रात जगमगाने लगी

##फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी

सो जाओ #रात हो गई है काफी

निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी


Good Night Romantic Shayari In Hindi


अपनी #आँखों के अश्क़ बहा कर #सोना

तुम मेरी यादो का दिया जलाकर #सोना

डर लगता है #नींद ही छीन ना ले तुझे

तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर #सोना


आप जो सो गए तो ख्वाब हमारा आएगा

एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा

दिल के खिडकी दरवाजे खोलकर #सोना

वरना आप ही बताओ हमारा ख्वाब कहा से आएगा


#रात है काफी ठंडी हवा चल रही है

याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है

उनके #सपनो की दुनिया में आप खो जाओ

आँख करो बंद और आराम से सो जाओ


मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में

ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए

अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का

ज़रा अपनी #आँखों के परदे तो गिरा दीजिए


ये #रात चांदनी बनकर आपके आँगन आए

ये तारे सरे लोरी गा कर आपको सुलाए

हो आपके इतने प्यारे सपने यार

की #नींद में भी आप मुस्कुराएं


हम आपको कभी खोने नहीं देंगे

जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे

चांदनी #रातों में जब आएगी मेरी याद

मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे


#रात का मौसम हो

नदी का किनारा हो

गाल आपका हो

पर Kiss हमारा हो


कब उनकी #आँखों से ईजहार होगा

दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा

गुजर रही है #रात उनकी याद में

कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा


जब #रात को आपकी याद आती है

#सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है

खोजती है निगाहें उस चेहरे को

याद में जिसकी सुबह हो जाती है


हो चुकी है #रात बहुत अब सो जाइये

जो है दिल के करीब उसके खयालों मे खो जाइये

कर रहा होगा कोई इंतजार आपका

हकीकत मे ना सही ख्वाबों मे तो मिल आइये

Good Night !


Good Night Shayari In Hindi For Girlfriend


जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो

जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो

यही अंदाज है जीने का

ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो

शुभ #रात्रि !


#चाँदनी लेकर ये #रात आपके आँगन में आये

आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें

आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके

कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं


लगता है ऐसा कि कुछ होने जा रहा है

कोई मीठे #सपनों में खोने जा रहा है

धीमी कर दे अपनी रौशनी ऐ #चाँद

यार मेरा अब सोने जा रहा है


#रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे

परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे

पुरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब

हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे


अपना हमसफर बना ले मुझे

तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे

ये #रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा

तू आ जा मेरे #सपनो में या बुला ले मुझे


ऐ हसीन #चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना

लाखो तारो की सजी महफ़िल संग रौशनी देना

तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे

हर #रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना


दिल मे एक शोर सा हो रहा है

बिना SMS के दिल बोर सा हो रहा है

कही ये तो नही की एक प्यारा सा दोस्त

गुड नाईट कहे बिना ही सो रहा है


सोते हुए को जगाएंगे हम

आप की #नींदे चुराएंगे हम

हर वक्त SMS करके सताएंगे हम

आप को आएगा गुस्सा लेकीन

उस गुस्से मे ही याद तो आएंगे हम


गुड नाईट शायरी हिंदी में

#चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है

और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है

दुआ है ए हवा तुझसे ज़रा धीरे चलना

मेरे यार को बड़ी प्यारी #नींद आई है


Romantic Good Night Shayari For Wife In Hindi


#नींद का साथ हो #सपनों की बा#रात हो

चांद सितारे भी साथ हो और कुछ रहे ना रहे

पर हमारी यादें आपके साथ हो


मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना

#चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना

तो हम कैसे सो सकते है

आपको गुड नाईट कहे बिना


तू #चाँद और मै सितारा होता

आसमान मे एक आशियाना हमारा होता

लोग तुम्हे दूर से देखते

नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता


निकल आया #चाँद बिखर गए सितारे

सो गए पंछी सो गए नज़ारे

खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबो में

और देखो #रात में सपने प्यारे प्यारे

शुभ #रात्रि!


ना दिल में आता हु

ना दिमाग में आता हु

अभी सोता हु

कल फिर ऑनलाइन आता हु

गुड नाईट!


ऐ पलक तु बन्‍द हो जा

ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी

इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी

कम से कम #रात तो खुशी से कट जायेगी


चमकते #चाँद को #नींद आने लगी

आपकी खुशी से दुनिया जगमगाने लगी

देख के आपको हर कली गुनगुनाने लगी

अब तो फेकते-फेकते मुझे भी #नींद आने लगी


ये जो #चाँद है मेरे दिल का अरमान है

कहने को बहुत दूर है मुझसे

फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है

शुभ #रात्रि !


#रात आती है सितारे लेकर

#नींद आती है सपने लेकर

दुआ है आप के लिए आये #रात

जिंदगी की सारी खुशियाँ लेकर


हर पल हर #रात आपके साथ उजाला हो

हर कोई सदा आपको चाहनेवाला हो

वक्त बीत जाए उनकी यादों के सहारे

ऎसा कोई आपके सपने सजानेवाला हो


#रात नहीं ख़्वाब बदलता है

मंज़िल नहीं कारवां बदलता है

ज़ज़्बा रखो जीतने का क्योंकि

किस्मत बदले न बदले

पर वक्त ज़रूर बदलता है


Romantic Good Night Shayari In Hindi


इससे पहले के #रात हो जाये

क्यों न एक मुलाक़ात हो जाये

अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मेसेज ही कर दो

जिससे शोर भी न हो और बात हो जाये


#रात को #रात का तोहफा नहीं देते

#फूल को #फूल का तोहफा नहीं देते

देने को हम आपको #चाँद भी दे सकते है

लेकिन #चाँद को #चाँद का तोहफा नहीं देते

शुभ #रात्रि!


ख़ुशियों की तरह ग़म भी दस्तूर है ज़माने का

जब हर ओर अंधेरा छा जाए

तो वक्त का दिया जलाओ

खुश रहो और सपने सच कर जाओ


#चाँद को बिठाकर पहरे पर

तारों को दिया निगरानी का काम

आई है यह #रात सुहानी लेकर आपके लिए

एक सुनहरा सपना आपकी #आँखों के नाम


हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते

प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते

तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ

हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते


तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये #रातें

तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये #रातें

बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की

करवट बदल बदल कर कटेंगी ये #रातें


कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है

प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है

अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे

#नींद आती नही और #रात गुजर जाती है


Good Night Shayari in Hindi


ज़िंदगी में ना जाने कौनसी बात आखिरी होगी

ना जाने कौन सी #रात आखिरी होगी

मिलते जुलते बाते करते रहो एक दूसरे से

ना जाने कौन सी मुलाक़ात आखिरी होगी


आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ

आपके पास अपनी यादें भेज दूँ

सोने का हुआ है वक्त अभी

आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ


#सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए

होश में थे मगर मदहोश होते चले गए

जाने क्या बात थी उनकी आवाज़ में

न चाहते हुए भी उनके होते चले गए


जो खो गया उसके लिए रोया नहीं करते

जो पा लिया उसे खोया नहीं करते

उनके ही सितारे चमकते हैं

जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते

शुभ #रात्री!


#फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राह में

हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में

कदम-कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको

यही दिल देता है दुआ बार-बार आपको


Sad Good Night Shayari In Hindi


शाम के बाद जब आती है #रात

हर बात में समा जाती है तेरी याद

होती बहुत ही तनहा ये ज़िंदगी

अगर न मिलता कभी जो आपका साथ


जो ख़ुशी करीब हो वो सदा तुम्हे नसीब हो

ज़िंदगी का हर लम्हा सदा तेरे लिए हसीन हो

जो तुझको पसंद हो तुम्हारे दिल की उमंग हो

चाहे जिस हमसफर को तेरी ज़िंदगी वो सदा तेरे संग हो


दुनिया में रहकर #सपनों में खो जाओ

किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ

अगर कुछ भी नहीं होता तो घबराओ

नहीं चादर तकिया लो और सो जाओ


आकाश के तारों में खोया है जहाँ सारा

लगता है प्यारा एक-एक तारा

उन तारों में सबसे प्यारा है एक सितारा

जो इस वक्त पढ़ रहा है संदेश हमारा


दिनभर की थकान अब मिटा लीजिए

हो चुकी #रात रोशनी बुझा लीजिए 

एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है

बस पलकों का परदा गिरा लीजिए


सितारे चाहते हैं की #रात आये

हम क्या लिखें की आपका जवाब आये

#सितारों जैसी चमक तो नही मुझमे

हम क्या करें की हमारी याद आये


प्यारी सी #रात हो

बस एक तू मेरे साथ हो सनम

बाँहों में तुम ले लो हम को

और मोहब्बत बेशुमार हो सनम


#फूलों की तरह महकते रहो

#सितारों की तरह चमकते रहो

किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी

खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो

शुभ #रात्रि!


होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का

शायद नजर से हमारी बात हो जाए

इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार #रात का

शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये

शुभ#रात्रि!


Good Night Ke Liye Shayari


सूरज ने झपकी पलकी और ढल गयी शाम

#रात ने है आँचल बिखेरा मिलकर तारों के साथ

देख कर #रात का यह नज़ारा कहने को

शुभ #रात्रि हम भी आ गए हैं साथ


#रात होगी तो #चाँद दिखाई देगा

ख्वाबों मे वो चेहरा दिखाई देगा

ये किसी का प्यार भरा गुड नाईट SMS है

जवाब नही दिया तो सपने मे भूत दिखाई देगा


उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है

उसकी प्यारी आँखे हमे दुनिया भुला देती है

आएगी आज भी वो मेरे स्वप्नों में यारों

बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है !


जुनून होगा प्यार का

और शरारते भी साथ होगी

हम होंगे आपकी बाँहों में

और मोहब्बत की शुरुआत होगी


कुदरत के करिश्मे में अगर #रात ना होती

ख्वाबों में भी उनसे मुलाकात ना होती

सो जाते हैं हम इसी आस में

कि आज नहीं तो कल कभी तो उनसे बात होगी


जी चाहता है तुम से प्यारी सी बात हो

हसीं #चाँद तारे हो लम्बी सी #रात हो

फिर #रात भर यही गुफ्तगू रखे हम दोनों

तुम मेरी जिंदगी हो तुम मेरी कायनात हो


हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता

कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता

जो #चाँद रौशन करता है #रात भर सब को

किसी #रात वो भी तो पूरा नहीं होता


जब तारों से की थी बात मैंने

पल- पल ज़िक्र तेरा आया

तुझसे जल गया चांद

कि उसपर भी दाग आया


जैसे कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है

मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है

यूँ ही नहीं आते ख्वाब हंसी #रातों को

देखने के लिए ख्वाब #सोना भी पड़ता है


दुखो को कह दो अलविदा

खुशियों का तुम कर लो साथ

#चाँद की यह चांदनी और तारों की बा#रात

लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह #रात


Good Night Ki Shayari


एक नई सुबह की तरफ कदम बढ़ाएं

हौसलों से सपने की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएं

जो आज तक सिमट कर रह गए थे ख्यालों में

उन #सपनों को सच कर दिखाएं

शुभ #रात्रि!


आज आपकी #रात की अच्छी शुरुवात हो

प्यार भरे #सपनों की बरसात हो

जिनको दिन भर ढूंढ़ती रही आपकी नजरे

रब करे #सपनो मे उनसे मुलाकात हो


किसी को #चाँद से मोहब्बत है

किसी को तारो से मोहब्बत है

हमे तो उनसे मोहब्बत है

जिनको हमसे मोहब्बत है


#चाँद ने #चाँदनी बिखेरी है

तारों ने आसमान को सजाया है

कहने को तुम्हें शुभ #रात्रि

देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है


ऐ चांद मेरे दोस्तों को मीठी सी #नींद सुला देना

और जो रिप्लाई न दे उसे पलंग से गिरा देना


शुभ #रात्रि शायरी हिंदी में

हो आज प्यार का जादू

ओर एक यादगार पल बन जाये

तुम बस आजाओ ख्वाबो में हमारे

ताकि आज की #रात सब से प्यारी बन जाये


हर रास्ता एक सफर चाहता है

हर मुसाफिर एक हमसफर चाहता है

जैसे चाहती है चांदनी #चाँद को

कोई है जो आपको इस कदर चाहता है


तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है

बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है

किसी #रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं

उस #रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है


मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना

साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो

दिल को फिर भी न मिले सुकून तो

मुस्कुरा कर मुझे #सपनो मैं बुला लेना


Good Night Par Shayari


दूर रहते हैं मगर दिल से दुआ करते हैं हम

प्यार का फ़र्ज़ घर बैठे अदा करते हैं हम

आपकी याद सदा साथ रखते हैं हम

दिन हो या #रात आपको ही याद करते हैं हम


#चाँद ने कर दिया है तारों को Invite

सूरज ने पकड़ ली है सुबह की Flight

भगवान को याद कर लो और बंद कर दो Light

मेरी तरफ से आपको एक प्यारा सा Good Night


#चाँद ने चांदनी को याद किया

#रात ने #सितारों को याद किया

हमारे पास ना तो #चाँद है ना चांदनी

इसलिए हमने अपने #चाँद से भी प्यारे

दोस्त को याद किया


सपने वह नहीं होते जो हम सोते समय देखते हैं

बल्कि सपने वह होते हैं जो हमें सोने नहीं देते!

शुभ #रात्रि!


वो ##फूलों वाला तकिया मोड़ के #सोना

#सपनों की रजाई में ओढ़ के #सोना

#रात को ख्वाबों में हम भी आएँगे

इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के #सोना


शुभ #रात्रि शायरी दोस्तों के लिए

चांदनी बिखर गई है सारी

रब से है ये दुआ हमारी

जितनी प्यारी है तारों की यारी

आपकी #नींद भी हो उतनी ही प्यारी


जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है

#रात होती है तो #आँखों में उतर आता है

मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं

वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है !


आपसे दूर रहके भी आपको याद किया हमने

रिश्तों का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने

मत सोचना की आपको भुला दिया हमने

आज फिर सोने से पहले आपको याद किया हमने


Good Night Wala Shayari

वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे !

#रात भर अपने साथ #चाँद पर ले जाओगे !


#रात को चुपके से आती है एक परी

कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी

कहती है #सपनों के आगोश में खो जाओ

भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ


प्यारी-प्यारी #रात है तारों की बा#रात है

हवा थोडी कुल है मौसम भी अनुकूल है

लवली-लवली नाईट है बस कहना गुड नाईट है


#सितारों से भरी इस #रात में

जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये

इतनी हसीं हो आने वाली सुबह की

मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये


हो गयी है #रात निकल आये हैं सितारे

सो गए हैं पंछी शांत है सब नजारे

सो जाइए आप भी इस महकती #रात में

देख रहे हैं राह आपकी सपने प्यारे-प्यारे


एक तु ही सबसे ज्यादा याद आती है

एक तेरी दोस्ती ही मेरे दिल को भाती है

किसी #रात को सो जाऊ जो तुझे याद किए बिना

कसम से तू मेरे ख्वाबों मे आकर अपनी याद दिलाती है


दिन पे अँधेरा छा गया

#चाँद तारो के साथ आ गया

#रात का ये माहोल सभी को सुला गया

और आप अभी सोये नही

इसलिए मेरा SMS आपको

GOOD NIGHT कहने को आ गया


चमकते तारों को #नींद आने लगी

आपकी मुस्कुराहट से दुनिया जगमगाने लगी

आपको देखकर महफिल गुनगुनाने लगी

अब तो सो जा यार पकाते पकाते मुझे भी #नींद आने लगी


Good Night Wali Shayari


#रात गुमसुम हैं मगर #चाँद खामोश नहीं

कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं

ऐसे डूबा तेरी #आँखों के गहराई में आज

हाथ में जाम हैंमगर पिने का होश नहीं


हम ना होते तो आप खो गए होते

अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते

यह तो आपको GOOD NIGHT कहने

के लिए उठे है

वरना हम तो अब तक सो रहे होते


तमन्नाओ से भरी हो आपकी ज़िंदगी

ख्वाहिशो से भरा हो आपका हर पल

दामन भी लगने लगे छोटा आपको

इतनी खुशियां लेकर आये आने वाला कल


#चाँद सितारे सब तुम्हारे लिए

सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए

भूल न जाना तुम हमे

इसलिए शुभ #रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए


#रात को जब #चाँद सितारे चमकते हैं

हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं

आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें

हम #रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं






Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !