Sad Shayari
आँसू आ जाते है #रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।
बहुत बहुत रोयेगी जिस दिन
मैं #याद आऊंगा,
और बोलेगी एक पागल था जो पागल था
सिर्फ मेरे लिए।
💔😞 Sad Quote 😞💔
वो #करीब तो बहुत है
मगर कुछ दूरियों के साथ ,
हम दोनों जी तो रहे है
मगर मजबूरियों के साथ।
कितनी झूठी होती है
मोहब्बत की कसम ,
देखो तुम भी ज़िंदा हो
मैं भी ज़िंदा हूँ।
जिसके #नसीब में हो
ज़माने की ठोकरे,
उस बद#नसीब से
सहरो की बात न कर।
खामोशिया कर देती बयान
तो अलग बात है,
खुछ दर्द है जो लफ्ज़ो में
उतारे नहीं जाते।
एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से
अब वो भी टूट गयी ,
वफादारी की आदत थी हमे
अब शायद वो भी छूट गई।
सुनी थी सिर्फ हमने ग़ज़लों में
जुदाई की बातें,
आज खुद पर बीती तो हक़ीक़त
का अंदाज़ा हुआ।
लौट आती है हर बार #दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है।
💔😞 Sad Breakup Shayari 😞💔
#दुआ करना #दम भी उसी
तरह निकले,
जिस तरह तेरे #दिल से हम निकले।
💔😞 Sad Shayari Hindi 😞💔
माना मौसम भी बदलते है
मगर धीरे धीरे,
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो
हावएँ भी हैरान है।
💔😞 Best Sad Shayari 😞💔
Bagair Jiske Ek Pal Bhi
Gujara Nahi Hota,
Sitam Toh Dekhiye,
Bas Wohi Shakhs Humara Nahi Hota.
💔😞 Hindi Sad Shayari 😞💔
मैं ख़ामोशी हूँ तेरे मन की,
तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा,
मैं एक उलझा लम्हा हूँ,
तू रूठा हुआ हालात मेरा।
💔😞 Very Sad Shayari 😞💔
खुद ही रोए और खुद ही
चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना
होता तो #रोने ना देता।
💔😞 Sad Shayari Image 😞💔
पल पल उसका साथ निभाते हम,
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम,
समन्दर के बीच में फरेब किया उसने,
कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम।
💔😞 Dard Bhari Shayari 😞💔
#सितारो को रोशनी की क्या ज़रूरत,
ये तो खुद को जला लेते हे,
आशिक़ो को वफ़ा की क्या ज़रूरत,
वो तो बेवफा को भी प्यार कर लेते हे।
💔😞 Sad Hindi Shayari 😞💔
उल्फत का #अक्सर यही दस्तूर होता है!
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है!
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर!
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है!
💔😞 Sad Shayari in Hindi 😞💔
कोई किसी का खास नहीं होता
लोग तभी #याद करते हैं
जब उसका टाइम पास नहीं होता
💔😞 Broken Sad Shayari 😞💔
वो खुद एक सवाल
बन के रह गया,
जो मेरी पूरी ज़िन्दगी
का जवाब था।
Sad Shayari
मेरी वफा की कदर ना की अपनी पसन्द पे एतबार किया होता
सुना है वो उनकी भी ना हुई मुझे छोड़ दिया था तो उसे अपना लिया होता
zakhm de kar na pooch
Sad Shayari 2022
Zakhm De Kar Na Pooch Too Mere #Dard Ki Shiddat
Dar To Fir #Dard Hai Kam Kya Jyada Kya
#ज़ख़्म दे कर ना पूछ तू मेरे #दर्द की शिद्दत
दर तो फिर #दर्द है काम क्या ज्#यादा क्या
Muddaton Baad Bhi Nahi Milte Hum Jaise Nayab Log
Tere Haath Kiya Lag Gaye Tumne To Hamhe Aam Samjh Liya
मुद्दतों बाद भी नहीं मिलते हम जैसे नायाब लोग
तेरे हाथ क्या लग गए तुमने तो हमे आम समझ लिया
Bahut The Mere Bhi Is Duniya Mein #Apna
Phir Hua Ishq Ham Aur Laavaaris Ho Gae
बहुत थे मेरे भी इस #दुनिया मेँ अपने
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए
#aankh na bhar aaye
Fadu Sad Shayari In Hindi
Meri Har Shayari Dil Ke #Dard Ko Karta Bayan
Tumhari #aankh Na Bhar Aaye Kahi Padhte Padhte
मेरी हर शायरी दिल के #दर्द को करता बयां
तुम्हारी आँख न भर आये कही पढ़ते पढ़ते
Inhe #Apna Bhi Nahi Sakta Magat Itna Kya Kam Hai
Kuch Muddatein Haseen Khwabon Main Kho Kar Ji Liya Humne
इन्हे अपना भी नहीं सकता मागत इतना क्या कम है
कुछ मुद्दतें हसीं खवाबो मैं खो कर जी लिया हमने
Kabool Ai Karate Hai Tere Kadmo Me Gir Kar
Sajae Maut Manzoor Hai Magar Ab #mohabbat Nahi Karani
कबूल ऐ करते हे तेरे कदमो मे गिरकर
सजाए मौत मनजूर है मगर #अब #मोहब्बत नही करनी
#mohabbat hai ya nasha tha
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
#mohabbat Hai Ya Nasha Tha Jo Bhi Tha Kamal Ka Tha
Rooh Tak Utarte Utarte Jism Ko Khokhla Kar Gaya
#मोहब्बत है या नशा था जो भी था कमाल का था
रूह तक उतारते उतारते जिस्म को खोखला कर गया😭
Tum Mujhe Jitni Izzat De Sakte The De Di
Ab Tum Dekho Mera Sabar Aur Meri Khamoshi
तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दी
#अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी
Khan Milta Hai Ab Koi Smajhne Wala
Jobhi Milta Hai Samjha Ke Chala Jata Hai
कहाँ मिलता है #अब कोई समझने वाला
जोभी मिलता है समझा के चला जाता है
kitna bhi pyaar de do
Sad Shayari For Girls
Kisi Ko Kitna Bhi Pyaar De Do
Aakhir Me Use Thoda Kam Hi Lagta Hai
किसी को कितना भी #प्यार दे दो
आखिर में उसे थोड़ा कम ही लगता है
Mujhe Bi Yaad Rakhna Jab Likho Tarikh Wafa Ki
Maine Bhi Lutaya Hai #mohabbat Main Sakoon #Apna
मुझे भी #याद रखना जब लिखो तारीख वफ़ा की
मैंने भी लुटाया है #मोहब्बत मैं सकूँ अपना
Vaqt Se Pahale Haadason Se Lada Hoon
Mai Apanee Umr Se Kayi Saal Bada Hoon
वक़्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ
मै अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ
insano ne rok di
Sad Shayari For Boys
Khuda Ne Kismat Me Saanse Likhi Thi
Insano Ne Rok Di
खुदा ने किस्मत में साँसे लिखी थी
इंसानो ने रोक दी
Haan Yaad Aaya Iske Aakhri Alfaz Ye The
Agar Ji Sako To Ji Lena Agar Mar Jao To Accha Hai
हाँ #याद आया इसके आखरी अलफ़ाज़ ये थे
अगर जी सको तो जी लेना अगर मर जाओ तो अच्छा है
Meri Wafa Ki Kadar Na Kee Apani Pasand Pe Aitbaar Kiya Hota
Suna Hai Vo Unaki Bhi Na Huee Mujhe Chhod Diya Tha To Use Apana Liya Hota


If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks